सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   China Moon landing Mission 2030 Astronauts Space Station Zhang Jingbo Shenzhou Mission news and updates

China: चांद पर इंसान पहुंचाने को लेकर चीन ने दिया अपडेट, निर्माणाधीन स्पेस स्टेशन के नए मिशन पर भी दी जानकारी

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, बीजिंग Published by: कीर्तिवर्धन मिश्र Updated Thu, 30 Oct 2025 11:35 AM IST
विज्ञापन
China Moon landing Mission 2030 Astronauts Space Station Zhang Jingbo Shenzhou Mission news and updates
चीन का स्पेस स्टेशन। - फोटो : AI
विज्ञापन
चीन ने गुरुवार को एलान किया कि वह वर्ष 2030 तक अपने अंतरिक्ष यात्रियों को चंद्रमा पर उतारने की दिशा में समयबद्ध तरीके से आगे बढ़ रहा है। इसी के साथ चीन ने अंतरिक्ष भेजे जाने वाले अपने अगले ग्रुप का परिचय कराया। यह समूह चीन के अपने अलग अंतरिक्ष स्टेशन के लिए रवाना होगा, जिसका निर्माण कार्य जारी है। यह मिशन चीन की अंतरिक्ष के क्षेत्र में अग्रणी रहने योजना का हिस्सा है


चीन के मानवयुक्त अंतरिक्ष कार्यक्रम के प्रवक्ता झांग जिंगबो ने कहा, “फिलहाल इंसानों को चंद्रमा पर भेजने से जुड़ी सभी अनुसंधान और विकास परियोजनाएं सुचारू रूप से आगे बढ़ रही हैं। लॉन्ग मार्च-10 रॉकेट, चंद्र लैंडिंग सूट और एक्सप्लोरेशन व्हीकल जैसी परियोजनाएं जबरदस्त ढंग से आगे बढ़ रही हैं। हमारा 2030 तक चीन के किसी व्यक्ति को चंद्रमा पर उतारने का लक्ष्य दृढ़ है।”
विज्ञापन
विज्ञापन


चीन अपने निर्माणाधीन तियांगोंग अंतरिक्ष स्टेशन पर दलों की नियमित अदला-बदली भी जारी रखे हुए है। प्रत्येक दल छह महीने तक स्टेशन पर रहकर वैज्ञानिक अनुसंधान करता है। नए दल में झांग लू, वू फेई और झांग होंगझांग शामिल होंगे। यह टीम शुक्रवार रात 11:44 बजे (चीनी समयानुसार) जियूक्वान प्रक्षेपण केंद्र से उड़ान भरेगी। झांग लू पहले भी शेनझोउ-15 मिशन का हिस्सा रह चुके हैं, जबकि वू फेई और झांग होंगझांग पहली बार अंतरिक्ष यात्रा करेंगे।

यह टीम अपने साथ चार चूहों को भी ले जाएगी। इनमें दो नर और दो मादाएं शामिल होंगी, जिन पर भारहीनता और सीमित वातावरण के प्रभावों का अध्ययन किया जाएगा। चीन ने अपने तियांगोंग अंतरिक्ष स्टेशन पर काम तब शुरू किया था जब उसे अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) के कार्यक्रम से बाहर कर दिया गया था। दरअसल, तब अमेरिका ने चीन के अंतरिक्ष कार्यक्रम के पीपुल्स लिबरेशन आर्मी से सीधे संबंधों को लेकर सुरक्षा चिंताएं जताई थीं। इसके बाद से ही चीन ने अंतरिक्ष के क्षेत्र में नई संभावनाएं तलाशना शुरू कर दिया था। 
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed