कोरबा: सब इंस्पेक्टर के नाम से फर्जी आईडी बनाकर लोगों से ठगी, कई लोग हुए शिकार, पुलिस ने कही ये बात
कोरबा जिले में पदस्थ रहे सब इंस्पेक्टर नवल साव का फर्जी इंस्टाग्राम में आईडी बनाकर लोगों को ठगी करने का मामला सामने आए जहां कई लोग ठगे गए और कई जागरूक लोग बज गए और इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
विस्तार
कोरबा जिले में पदस्थ रहे सब इंस्पेक्टर नवल साव का फर्जी इंस्टाग्राम में आईडी बनाकर लोगों को ठगी करने का मामला सामने आए जहां कई लोग ठगे गए और कई जागरूक लोग बज गए और इसकी सूचना पुलिस को दी गई। कोरबा में एसईसीएल कॉलोनी निवासी किशोर यादव के पुत्र अतुल यादव को इंस्टाग्राम में मैसेज आया नमस्कार हाय हेलो नवल साव बोल रहा हूं इसने भी जवाब दिया और उनसे बातचीत की थोड़ी देर में उसने अर्जेंट काम है बोलकर ₹15000 की मांग की और दो दिनों बाद उसे वापस करने की बात कहने लगा मैसेज पर उसने अपना मोबाइल नंबर भी भेजो और फोन पर करने के लिए दबाव बनाने लगा अतुल को लगा कि कहीं ना कहीं यह फर्जी फेक आईडी है और ठगी का शिकार हो सकता है उसने तत्काल उसे नंबर पर पहले फोन किया इस दौरान नंबर बंद दिखने लगा। फर्जी आईडी से फिर से मैसेज आने लगा तब जाकर उसने इसकी जानकारी संबंधित थाना चौकी को दी।
अतुल ने जब सब इंस्पेक्टर नवल साहब को फोन कर जानकारी ली तब उसने बताया कि मेरे नाम से कोई फर्जी आईडी बनाकर लोगों से पैसे की मांग कर रहा है और कई ऐसे लोग हैं जिनसे मांग कर चुका है। फर्जी आईडी के माध्यम से कई ठगे गए जो अपना नाम सामने नहीं ला रहे हैं वहीं कई लोग ठगी का शिकार होने से बच गए वही बुधवारी निवासी सुमित दास महंत ने बताया कि इस तरह से उसके पास भी फर्जी आईडी से पैसे की मांग की जा चुकी है जो रिश्तेदार बनाकर मैसेज कर रहा था तब उसे भी लगा कि फर्जी फेक आईडी से मैसेज आ रहा है। सब इंस्पेक्टर नवल साव ने लोगों से अपील की है कि उनके नाम से अगर कोई पैसे की मांग करता है या मैसेज करता है तो सावधान रहे और संबंधित थाना चौकी और साइबर सेल को इसकी शिकायत करें।
नवल साव पहले सीएसईबी चौकी प्रभारी रहे जिले में अन्य थाना चौकिया में अपनी सेवा में दे चुके हैं वर्तमान में रायपुर क्षेत्र में पदस्थ है। वह जिले में कई ऐसे लोग हैं जो फर्जी फेक आईडी फोन और साइबर सेल के माध्यम से ठगी का शिकार हो चुके हैं इसकी शिकायत साइबर सेल से की जा चुकी है। इस मामले में कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि पुलिस के द्वारा लगातार साइबर ठगी से बचने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है स्कूल कॉलेज सार्वजनिक जगह के अलावा रेलवे स्टेशन बस स्टैंड पर लोगों को साइबर संबंधित जानकारी दी जा रही है कि वह ठग गिरोह के झांसी में ना आये। भूषण एक्का ने बताया की ठग गिरोह फर्जी पुलिसकर्मी अधिकारी, या फिर बैंक कर्मी बंद कर ठगी का शिकार बनाते हैं जिसकी जानकारी लोगों को दी जा रही है। वही स्कूल कॉलेज में विशेष रूप से बच्चों को बैड टच और गुड़ टच के बारे में समझाया जा रहा है और उन्हें भी जागरूक किया जा रहा है।