{"_id":"6596e203d2cd4e92360ee127","slug":"mahasamund-police-arrested-six-thieves-of-bike-theft-gang-2024-01-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"महासमुंद पुलिस को बड़ी कामयाबी: बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश; पुलिस ने छह को दबोचा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
महासमुंद पुलिस को बड़ी कामयाबी: बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश; पुलिस ने छह को दबोचा
अमर उजाला नेटवर्क, महासमुंद
Published by: अनुज कुमार
Updated Thu, 04 Jan 2024 10:26 PM IST
सार
बाइक चोर गिरोह का महासमुंद पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से बाइक और नकदी बरामद की है। महासमुंद के प्रशिक्षु डीएसपी कोतवाली प्रभारी मोनिका श्याम ने इसकी पुष्टि की है।
विज्ञापन
मोनिका श्याम (प्रशिक्षु डीएसपी एवं थाना कोतवाली प्रभारी महासमुंद)
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
महासमुंद के कोतवाली और साइबर सेल पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी कर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनसे सात लाख पचास हजार रुपये के 13 अलग-अलग कंपनियों की मोटरसाइकिल जब्त की है।
Trending Videos
पकड़े गए सभी आरोपी महासमुंद शहर के ही रहने वाले हैं। महासमुंद के प्रशिक्षु डीएसपी कोतवाली प्रभारी मोनिका श्याम ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि फिरोज उर्फ जावेद निवासी वार्ड क्रमांक 4 नयापारा महासमुंद, नामक व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिल बिक्री हेतु घूम रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूचना पर कोतवाली पुलिस और साइबर सेल की टीम ने आरोपी को नयापारा में धर दबोचा। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह अपने अन्य साथी गोलू, फिरोज अब्दुल, भैरूनाथ, तुलसी, साहिल के साथ मिलकर महासमुंद क्षेत्र के अलग-अलग स्थान से बाइक चोरी कर अपने घर में रखे हुए हैं।
आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से 13 नग अलग-अलग कंपनियों के बाइक बरामद की है। जिसकी कीमत सात लाख पचास हजार है। सभी आरोपियों के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने धारा 41(1+4), 379 के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।