{"_id":"68302278e84d7fbebd02ac74","slug":"major-action-in-illegal-bank-account-case-police-arrested-three-mule-account-holders-in-mahasamund-2025-05-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahasamund: अवैध बैंक खाता मामले में बड़ी कार्रवाई, तीन म्यूल खाताधारकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahasamund: अवैध बैंक खाता मामले में बड़ी कार्रवाई, तीन म्यूल खाताधारकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अमर उजाला नेटवर्क, महासमुंद
Published by: Digvijay Singh
Updated Fri, 23 May 2025 01:04 PM IST
सार
महासमुंद पुलिस ने अवैध बैंक खाता मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 03 म्यूल खाताधारकों को गिरफ्तार किया है। इन खाताधारकों ने अपने बैंक खातों का उपयोग अवैध कार्यों के लिए किया था और इसके एवज में अवैध रूप से रकम भी लिया करते थे।
विज्ञापन
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
महासमुंद पुलिस ने अवैध बैंक खाता मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 03 म्यूल खाताधारकों को गिरफ्तार किया है। इन खाताधारकों ने अपने बैंक खातों का उपयोग अवैध कार्यों के लिए किया था और इसके एवज में अवैध रूप से रकम भी लिया करते थे। आरोपियों के बैंक खाते में करोड़ों का लेनदेन किया गया है, जो अवैध गतिविधियों, फ्राड और कई तरह के क्राइम को अंजाम देने के लिए किया गया है।
Trending Videos
गिरफ्तार आरोपियों के नाम रविंद्र सिंग चावला, दीपक तिलवानी और महेश जैश हैं। इन तीनों के खिलाफ थाना सिटी कोतवाली महासमुंद में विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि, अभी और भी म्यूल खाताधारकों की जानकारी मिली है, जिनके खिलाफ आगे कार्रवाई की जाएगी। पुलिस इस मामले में लगातार कार्रवाई जारी रखेगी और ऐसे सभी म्यूल खाताधारकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी। पुलिस ने बताया कि, अवैध बैंक खाता मामले में गिरफ्तार आरोपियों के खातों में लगभग 1.75 करोड़ रुपये का ट्रांजैक्शन हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अभी पुलिस उनके बैंक खातों की जाँच कर रही है। म्यूल खातों से लेनदेन का ये मामला और भी बढ़ेगा, साथ ही अन्य और आरोपी भी पुलिस के हाथ लगेंगे। मामले में थाना सिटी कोतवाली महासमुंद में म्यूल खाता धारकों के विरुद्ध अपराध 214 /25 धारा 317 (2) 317 (4) 318 (4) 61 (2) (ए) 111, 3 (5) बी.एन ०एस० दर्ज कर विवेचना में लिया है।