सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Mahasamund News ›   Tumult over civic elections candidates put in all their efforts on the last day of nomination in Mahasamund

Mahasamund: निकाय चुनाव को लेकर घमासान, नामांकन के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत, निर्दलीय भी मैदान में

अमर उजाला नेटवर्क, महासमुंद Published by: Digvijay Singh Updated Tue, 28 Jan 2025 08:03 PM IST
सार

नगरी निकाय चुनाव को लेकर आज नामांकन की अंतिम तारीख रही महासमुंद जिले में भी निकाय चुनाव को लेकर आज अंतिम दिन प्रत्याशियों ने अपना शक्ति प्रदर्शन करते हुए नामांकन दाखिल कर दिया है। 

विज्ञापन
Tumult over civic elections candidates put in all their efforts on the last day of nomination in Mahasamund
निकाय चुनाव के लिए नामांकन - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

नगरी निकाय चुनाव को लेकर आज नामांकन की अंतिम तारीख रही महासमुंद जिले में भी निकाय चुनाव को लेकर आज अंतिम दिन प्रत्याशियों ने अपना शक्ति प्रदर्शन करते हुए नामांकन दाखिल कर दिया है जिले के सबसे बड़े महासमुंद नगर पालिका में भाजपा-कांग्रेस पार्टी के साथ-साथ आम आदमी पार्टी और बागी प्रत्याशियों ने अपना निर्दलीय रूप से नामांकन दाखिल किया है जिसके बाद अब नगर पालिका चुनाव महासमुंद में दिलचस्प हो गया है।

Trending Videos


नगरीय निकाय चुनाव को लेकर महासमुंद में आज नामांकन के अंतिम दिन, भाजपा-कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के साथ निर्दलीय रूप से बागी प्रत्याशियों ने अपना शक्ति प्रदर्शन करते हुए नामांकन दाखिल कर दिया है भाजपा से पूर्व विधायक डॉ विमल चोपड़ा, कांग्रेस से निखिलकांत साहू, आम आदमी पार्टी से पंकज साहू सहित टिकट नहीं मिलने से नाराज भाजपा के बागी प्रत्याशी प्रकाश चंद्राकर और कांग्रेस के बागी प्रत्याशी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राशि महिलांग और उनके पति त्रिभुवन महिलांग ने, आज शक्ति प्रदर्शन करते हुए रैली निकाली और अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। इसके बाद अब महासमुंद नगर पालिका का चुनाव दिलचस्प हो गया है पंचकोड़ी मुकाबला के बीच अब पालिका चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है भाजपा के डॉक्टर विमल चोपड़ा ने कहा कि, पार्टी ने मुझ पर भरोसा जताया है, हम किसी भी प्रत्याशी को कमजोर नहीं आंकते पिछले 5 सालों से जनता त्रस्त थी, उन्हें सामाजिक न्याय मिले और शहर का विकास हो यह हमारा उद्देश्य है वहीं कांग्रेस के प्रत्याशी निखिलकांत साहू ने युवा चेहरे पर भरोसा जताने के लिए, आला कमान का आभार जाता है और जीत का दावा किया वहीं नाराज प्रत्याशियों को मना लेने का दावा भी राष्ट्रीय पार्टी के प्रत्याशियों के द्वारा किया जा रहा है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


भाजपा कांग्रेस राष्ट्रीय दलों के साथ-साथ, टिकट नहीं मिलने से नाराज दोनों ही पार्टियों के बड़े चेहरे भी निर्दलीय रूप से मैदान पर है जिससे पार्टी के प्रत्याशियों में संशय की स्थिति बनी हुई है क्योंकि ये बागी चेहरे, दोनों ही राष्ट्रीय दलों के समीकरण को बिगाड़ सकते हैं भाजपा से बागी पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर तो वहीं कांग्रेस से बागी पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष त्रिभुवन महिलांग व वर्तमान अध्यक्ष रही राशि महिलांग ने भी अपना नामांकन दाखिल किया है इसके साथ ही तीसरे मोर्चे के रूप में आम आदमी पार्टी भी मैदान पर है आम आदमी पार्टी से पंकज साहू ने भी अपना नामांकन जमा किया है हालांकि दोनों ही राष्ट्रीय दलों के बागी प्रत्याशी, जनता का दबाव होने के कारण खुद को मैदान पर बता रहे हैं तो वहीं आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी की माने तो महासमुंद नगर पालिका में भ्रष्टाचार कीर्तिमान रच चुका है जिसे खत्म कर अब आम आदमी पार्टी की ईमानदार सरकार बैठाने का दावा करते नजर आ रहे है। 

गौरतलब है कि नगरी निकाय चुनाव को लेकर 22 जनवरी से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई थी जिसका आज अंतिम दिन रहा...आज अंतिम दिन अध्यक्ष के लिए खरीदे गए 10 फार्म में से 07 लोगों ने अपना नामांकन जमा किया है वहीं पार्षद के लिए 132 लोगों ने फार्म खरीदा था, जिसमें से 120 लोगों ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है 29 और 30 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी इसके बाद 31 जनवरी को नाम वापसी और चुनाव चिन्ह का आवंटन होगा। 30 वार्डों की महासमुंद नगर पालिका की बात करें तो इस बार 47 हजार 178 मतदाता, 11 फरवरी को अपना मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिसका प्रणाम 15 फरवरी को सामने आएगा अध्यक्ष के 7 दावेदारों में महासमुंद नगर पालिका को लेकर पंचकोड़ी मुकाबला देखा जा रहा है अब देखना यह है कि, इस नामांकन प्रक्रिया के बाद कौन से चेहरे मैदान छोड़ते हैं और किसके सर पर नगर पालिका की ताज होगी। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed