{"_id":"68a1c55649c922987301fc04","slug":"offering-alcohol-to-nephew-proved-fatal-old-parents-killed-step-brother-by-beating-him-with-a-stick-in-jashpur-2025-08-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"जशपुर: भतीजे को शराब पीने का ऑफर देना हुआ जानलेवा, बूढ़े मां-बाप ने सौतेले भाई की लाठी से पीटकर ले ली जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जशपुर: भतीजे को शराब पीने का ऑफर देना हुआ जानलेवा, बूढ़े मां-बाप ने सौतेले भाई की लाठी से पीटकर ले ली जान
अमर उजाला नेटवर्क, जशपुर
Published by: Digvijay Singh
Updated Sun, 17 Aug 2025 05:58 PM IST
विज्ञापन
सार
जशपुर थाना कांसाबेल क्षेत्र के अग्बाधार सरनाटोली में मामूली विवाद के चलते एक वृद्ध दंपति ने अपने ही सौतेले भाई पर लाठी से हमला कर दिया। इलाज के दौरान घायल की मौत हो गई।

आरोपी गिरफ्तार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जशपुर थाना कांसाबेल क्षेत्र के अग्बाधार सरनाटोली में मामूली विवाद के चलते एक वृद्ध दंपति ने अपने ही सौतेले भाई पर लाठी से हमला कर दिया। इलाज के दौरान घायल की मौत हो गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार मृतक पूषा राम (72 वर्ष) 12 अगस्त को अपने सौतेले भाई बुटुलराम (73 वर्ष) के घर गया था। वहां उसने आरोपी के बेटे को शराब पीने के लिए चलने को कहा, जिस पर नाराज होकर बुटुलराम ने विवाद शुरू कर दिया। विवाद बढ़ने पर उसकी पत्नी सुखमति बाई (67 वर्ष) भी मौके पर पहुंच गई। दोनों ने मिलकर पूषा राम पर लाठी से हमला किया, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट लगी।

Trending Videos
घायल पूषा राम को 13 अगस्त को शासकीय अस्पताल कांसाबेल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान 14 अगस्त को उसकी मौत हो गई। घटना की रिपोर्ट मृतक के भतीजे दुष्यंत राम ने दर्ज कराई थी। पुलिस ने आरोपी दंपति को हिरासत में लेकर हत्या में प्रयुक्त बांस की लाठी और घटना के वक्त पहने कपड़े जब्त किए हैं। पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्वीकार कर लिया। पर्याप्त सबूत मिलने पर उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी कांसाबेल उपनिरीक्षक सुनील कुमार सिंह, एएसआई नीता कुर्रे, एएसआई राजेश यादव, प्रधान आरक्षक नारायण सिंह, आरक्षक सुभाष चंद्र बोस एवं सैनिक जोगेंद्र यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर अनिल कुमार सोनी ने बताया कि मामूली विवाद में वृद्ध दंपति ने अपने ही सौतेले भाई पर हमला कर दिया था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को जेल भेज दिया है।