सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   new security fort was built in Naxalgarh Veeragangaler, new hope of development arose among villagers in Sukma

सुकमा: नक्सलगढ़ वीरागंगलेर में गढ़ा गया नया सुरक्षा किला, ग्रामीणों में जगी विकास की नई उम्मीद

अमर उजाला नेटवर्क, रायपुर Published by: अमन कोशले Updated Sun, 14 Sep 2025 01:52 PM IST
विज्ञापन
सार

सुकमा के नक्सल प्रभावित क्षेत्र ग्राम वीरागंगलेर में जिला पुलिस प्रशासन ने नया सुरक्षा कैंप स्थापित कर एक बड़ी रणनीतिक सफलता हासिल की है। कठिन भौगोलिक परिस्थितियों और भारी मानसून के बीच भी सुरक्षाबलों ने यह कैंप खड़ा कर अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति का परिचय दिया।

new security fort was built in Naxalgarh Veeragangaler, new hope of development arose among villagers in Sukma
नक्सलगढ़ वीरागंगलेर में गढ़ा गया नया सुरक्षा किला - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

छत्तीसगढ़ के सुकमा का नाम आते ही जेहन में घने जंगल, दुर्गम पहाड़ियां और नक्सली हिंसा की तस्वीर उभरकर सामने आती है। लेकिन इसी सुकमा के एक छोटे से गांव वीरागंगलेर में अब तस्वीर बदल रही है। जहां कभी बंदूक की गूंज सुनाई देती थी, वहीं अब विकास की उम्मीदों की हलचल सुनाई देने लगी है। बारिश से भीगी पगडंडियों पर चलते हुए सुरक्षा बलों ने यहां नया सुरक्षा कैंप खड़ा किया है। यह सिर्फ ईंट–पत्थर का ढांचा नहीं, बल्कि उन ग्रामीणों के लिए जीवनरेखा है, जो दशकों से अंधेरे में जी रहे थे।
loader
Trending Videos


सुकमा के नक्सल प्रभावित क्षेत्र ग्राम वीरागंगलेर में जिला पुलिस प्रशासन ने नया सुरक्षा कैंप स्थापित कर एक बड़ी रणनीतिक सफलता हासिल की है। कठिन भौगोलिक परिस्थितियों और भारी मानसून के बीच भी सुरक्षाबलों ने यह कैंप खड़ा कर अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति का परिचय दिया। कैंप की स्थापना से मरईगुड़ा से किस्टाराम तक गोलापल्ली मार्ग के जरिए सीधा संपर्क स्थापित हो गया है। इससे न केवल आवागमन में आसानी होगी बल्कि दूरस्थ इलाकों में शासन की विकास योजनाओं तक ग्रामीणों की पहुंच भी बढ़ेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन


नवीन सुरक्षा कैंप के जरिए अब स्थानीय लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी और मोबाइल नेटवर्क जैसी मूलभूत सुविधाओं का लाभ मिलने का रास्ता खुल गया है। क्षेत्र के ग्रामीणों में इस कदम को लेकर उत्साह और उम्मीद की नई लहर देखी जा रही है। वर्ष 2024 से अब तक सुकमा जिले में कुल 15 नए कैंप स्थापित किए जा चुके हैं। इस दौरान नक्सल उन्मूलन अभियान में तेजी आई है, जिसके परिणामस्वरूप 518 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया, 63 मारे गए और 447 गिरफ्तार किए गए।

विशेषज्ञों का मानना है कि वीरागंगलेर में नया कैंप न केवल नक्सलियों की अंतर्राज्यीय गतिविधियों पर अंकुश लगाएगा बल्कि क्षेत्र के सामाजिक और आर्थिक परिदृश्य को भी पूरी तरह बदलने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed