{"_id":"68c68a8183a03249450aa520","slug":"janjgir-police-big-success-rs-10-lakh-robbery-solved-three-accused-including-mastermind-arrested-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"जांजगीर पुलिस की बड़ी कामयाबी: 10 लाख की लूट का खुलासा, मास्टरमाइंड समेत तीन आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जांजगीर पुलिस की बड़ी कामयाबी: 10 लाख की लूट का खुलासा, मास्टरमाइंड समेत तीन आरोपी गिरफ्तार
अमर उजाला नेटवर्क, जांजगीर
Published by: अमन कोशले
Updated Sun, 14 Sep 2025 02:59 PM IST
विज्ञापन
सार
नैला चौकी पुलिस ने महज सात दिन में ही 10 लाख की सनसनीखेज लूट का पर्दाफाश कर दिया है। इस बड़ी सफलता में पुलिस ने मास्टरमाइंड नाबालिग समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लूटी गई पूरी रकम 10 लाख 44 हजार रुपए नगद बरामद कर ली है।

10 लाख की लूट का खुलासा, मास्टरमाइंड समेत तीन आरोपी गिरफ्तार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले की नैला चौकी पुलिस ने महज सात दिन में ही 10 लाख की सनसनीखेज लूट का पर्दाफाश कर दिया है। इस बड़ी सफलता में पुलिस ने मास्टरमाइंड नाबालिग समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लूटी गई पूरी रकम 10 लाख 44 हजार रुपए नगद बरामद कर ली है। साथ ही घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और हथियार भी जब्त किए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय ने बताया कि 6 सितंबर की रात व्यापारी अरुण कुमार अग्रवाल अपने दुकान से स्कूटी पर रकम लेकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान नकाबपोश दो बदमाशों ने चाकू की नोक पर उनसे भरा हुआ बैग लूट लिया और फरार हो गए। जांच के दौरान पुलिस को शक हुआ कि व्यापारी की दुकान में काम करने वाला 17 वर्षीय नाबालिग बालक घटना से पहले लगातार मोबाइल पर बात कर रहा था। पूछताछ में उसने कबूल किया कि लूट की साजिश करीब 17 दिन पहले रची गई थी।
घटना वाले दिन उसने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर अपने साथी नितेश पंडित को "थम" का इशारा भेजा, जिसका मतलब था कि व्यापारी अकेले दुकान से निकल रहा है। इसके बाद नितेश और मुकेश सूर्यवंशी ने मिलकर लूट को अंजाम दिया। तीसरा साथी सड़क किनारे स्कूटी लेकर खड़ा था, जिससे सभी आरोपी फरार हो गए और पैसे को जमीन में गाड़कर छिपा दिया। पुलिस ने नाबालिग की निशानदेही पर रकम बरामद की।
डकैती में भी थे शामिल
जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी मुकेश सूर्यवंशी, नितेश पंडित और चंदन सूर्यवंशी ने 18 जुलाई को बोड़सरा शराब दुकान में 2.40 लाख की डकैती को भी अंजाम दिया था। इस वारदात में भी पुलिस ने आरोपियों से 66 हजार रुपए बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपी मुकेश सूर्यवंशी (19 वर्ष) और नितेश पंडित (21 वर्ष) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है, जबकि नाबालिग बालक को बाल सुधार गृह भेजा गया है। वहीं, इस मामले का चौथा आरोपी चंदन सूर्यवंशी अब भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।

Trending Videos
पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय ने बताया कि 6 सितंबर की रात व्यापारी अरुण कुमार अग्रवाल अपने दुकान से स्कूटी पर रकम लेकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान नकाबपोश दो बदमाशों ने चाकू की नोक पर उनसे भरा हुआ बैग लूट लिया और फरार हो गए। जांच के दौरान पुलिस को शक हुआ कि व्यापारी की दुकान में काम करने वाला 17 वर्षीय नाबालिग बालक घटना से पहले लगातार मोबाइल पर बात कर रहा था। पूछताछ में उसने कबूल किया कि लूट की साजिश करीब 17 दिन पहले रची गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना वाले दिन उसने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर अपने साथी नितेश पंडित को "थम" का इशारा भेजा, जिसका मतलब था कि व्यापारी अकेले दुकान से निकल रहा है। इसके बाद नितेश और मुकेश सूर्यवंशी ने मिलकर लूट को अंजाम दिया। तीसरा साथी सड़क किनारे स्कूटी लेकर खड़ा था, जिससे सभी आरोपी फरार हो गए और पैसे को जमीन में गाड़कर छिपा दिया। पुलिस ने नाबालिग की निशानदेही पर रकम बरामद की।
डकैती में भी थे शामिल
जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी मुकेश सूर्यवंशी, नितेश पंडित और चंदन सूर्यवंशी ने 18 जुलाई को बोड़सरा शराब दुकान में 2.40 लाख की डकैती को भी अंजाम दिया था। इस वारदात में भी पुलिस ने आरोपियों से 66 हजार रुपए बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपी मुकेश सूर्यवंशी (19 वर्ष) और नितेश पंडित (21 वर्ष) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है, जबकि नाबालिग बालक को बाल सुधार गृह भेजा गया है। वहीं, इस मामले का चौथा आरोपी चंदन सूर्यवंशी अब भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।