PAK Inning
7/2 (2 ov)
Fakhar Zaman 1(3)*
Sahibzada Farhan 2 (3)
Pakistan elected to bat
{"_id":"68c6ae393c7c7e5d050685f4","slug":"india-vs-pakistan-clash-in-asia-cup-indian-team-up-for-a-symbolic-protest-know-details-here-2025-09-14","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ मैच में काली पट्टी बांधकर उतरेंगे भारतीय खिलाड़ी? सांकेतिक विरोध कर सकती है टीम","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ मैच में काली पट्टी बांधकर उतरेंगे भारतीय खिलाड़ी? सांकेतिक विरोध कर सकती है टीम
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Sun, 14 Sep 2025 05:30 PM IST
विज्ञापन
सार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय टीम के सदस्य पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान सांकेतिक विरोध कर सकते हैं।

भारतीय टीम
- फोटो : BCCI
विज्ञापन
विस्तार
भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को होने वाले एशिया कप के मुकाबले का बहिष्कार करने की मांग जोरों पर उठ रही है। दोनों टीमें अब से कुछ देर बाद दुबई में इस महामुकाबले के लिए उतरेंगी, लेकिन देश में इसे लेकर गुस्सा बढ़ता जा रहा है। कुछ राजनीतिक दलों ने मैच के विरोध में प्रदर्शन भी किया है। सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की आलोचन भी की जा रही है।

Trending Videos
भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण चल रहे हैं रिश्ते
मैच से पहले एक बड़ी जानकारी सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय टीम के सदस्य पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान सांकेतिक विरोध कर सकते हैं। दरअसल, भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले कुछ महीनों से रिश्ते काफी तल्ख चल रहे हैं। अप्रैल में पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर नाम से सैन्य कार्रवाई की थी जिसके बाद दोनों देशों के बीच सैन्य टकराव बढ़ गया था। पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच किसी भी स्तर पर क्रिकेट मैच नहीं खेलने की मांग उठी थी, लेकिन बीसीसीआई ने एशिया कप में खेलने का फैसला किया था।
मैच से पहले एक बड़ी जानकारी सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय टीम के सदस्य पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान सांकेतिक विरोध कर सकते हैं। दरअसल, भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले कुछ महीनों से रिश्ते काफी तल्ख चल रहे हैं। अप्रैल में पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर नाम से सैन्य कार्रवाई की थी जिसके बाद दोनों देशों के बीच सैन्य टकराव बढ़ गया था। पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच किसी भी स्तर पर क्रिकेट मैच नहीं खेलने की मांग उठी थी, लेकिन बीसीसीआई ने एशिया कप में खेलने का फैसला किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
बीसीसीआई की तरफ से नहीं आई आधिकारिक जानकारी
एक तरफ जहां मैच का बहिष्कार करने की मांग चल रही है, वहीं यह खबर भी आ रही है कि मैच के दौरान भारतीय खिलाड़ी सांकेतिक विरोध कर सकते हैं, जिसमें खिलाड़ियों का एक दूसरे से हाथ नहीं मिलाना, काली पट्टी बांधकर उतरना या किसी अन्य तरीके से विरोध करना शामिल है। हालांकि, इसे लेकर बीसीसीआई की ओर से कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है और यह दावा सिर्फ रिपोर्ट्स में ही किया जा रहा है।
एक तरफ जहां मैच का बहिष्कार करने की मांग चल रही है, वहीं यह खबर भी आ रही है कि मैच के दौरान भारतीय खिलाड़ी सांकेतिक विरोध कर सकते हैं, जिसमें खिलाड़ियों का एक दूसरे से हाथ नहीं मिलाना, काली पट्टी बांधकर उतरना या किसी अन्य तरीके से विरोध करना शामिल है। हालांकि, इसे लेकर बीसीसीआई की ओर से कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है और यह दावा सिर्फ रिपोर्ट्स में ही किया जा रहा है।
बायकॉट पर क्या बोले गावस्कर?
भारत-पाकिस्तान महामुकाबले को लेकर उठ रही 'बायकॉट' की आवाजों पर दिग्गज भारतीय खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने कहा कि खिलाड़ियों को सरकार का फैसला मानना चाहिए। उन्होंने कहा, 'दिन के अंत में फैसला सरकार का होता है। जो भी सरकार तय करेगी, खिलाड़ी और बीसीसीआई वही करेंगे। व्यक्तिगत राय से ज्यादा अहम सरकार का आदेश है।'
भारत-पाकिस्तान महामुकाबले को लेकर उठ रही 'बायकॉट' की आवाजों पर दिग्गज भारतीय खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने कहा कि खिलाड़ियों को सरकार का फैसला मानना चाहिए। उन्होंने कहा, 'दिन के अंत में फैसला सरकार का होता है। जो भी सरकार तय करेगी, खिलाड़ी और बीसीसीआई वही करेंगे। व्यक्तिगत राय से ज्यादा अहम सरकार का आदेश है।'
भारत-पाकिस्तान के बीच नहीं होती द्विपक्षीय सीरीज
भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जाती है। हालांकि, दोनों टीमें आईसीसी या अन्य बहु-राष्ट्रीय टूर्नामेंट में एक दूसरे का सामना करते हैं, लेकिन पहगलाम हमले के बाद इन टूर्नामेंटों में भी पाकिस्तान से नहीं खेलने की मांग उठी है। खेल मंत्रालय ने हाल ही में एक नीति बनाई थी जिसमें किसी भी खेल में पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलने की बात कही गई थी।
भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जाती है। हालांकि, दोनों टीमें आईसीसी या अन्य बहु-राष्ट्रीय टूर्नामेंट में एक दूसरे का सामना करते हैं, लेकिन पहगलाम हमले के बाद इन टूर्नामेंटों में भी पाकिस्तान से नहीं खेलने की मांग उठी है। खेल मंत्रालय ने हाल ही में एक नीति बनाई थी जिसमें किसी भी खेल में पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलने की बात कही गई थी।