सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Sl vs hk t20 asia cup 2025 match playing prediction captain vice-captain player list news in hindi
PAK Inning
83/7 (16.1 ov)
Sahibzada Farhan 40(44)*
Faheem Ashraf 8 (12)
Pakistan elected to bat

SL vs HK: एशिया कप में सुपर चार के लिए दावा मजबूत करने उतरेगी श्रीलंकाई टीम, सोमवार को हांगकांग से होगा सामना

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, दुबई Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Sun, 14 Sep 2025 06:50 PM IST
विज्ञापन
सार

श्रीलंका का मुकाबला हांगकांग से होगा, जो लगातार दो मैच हार चुका है और उसके बल्लेबाजों को अपने से अधिक अनुभवी प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा। नुवान तुषारा और दुष्मंथा चमीरा की तेज गेंदबाजी जोड़ी हांगकांग के कमजोर शीर्ष क्रम के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी।

Sl vs hk t20 asia cup 2025 match playing prediction captain vice-captain player list news in hindi
चरिथ असलंका - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

श्रीलंका की टीम हांगकांग के खिलाफ विजयी अभियान जारी रखने के साथ ही एशिया कप में सुपर चार के लिए दावा मजबूत करने उतरेगी। श्रीलंका ने बांग्लादेश के खिलाफ जीत से शुरुआत की थी। पिछली बार जब एशिया कप टी20 प्रारूप में खेला गया था तब श्रीलंका चैंपियन बना था। उसने बांग्लादेश के खिलाफ हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन करके अपनी विरोधी टीमों को उससे सतर्क रहने का स्पष्ट संकेत दिया।
loader
Trending Videos

लगातार दो मैच हार चुका है हांगकांग
श्रीलंका का मुकाबला अब हांगकांग से होगा, जो लगातार दो मैच हार चुका है और उसके बल्लेबाजों को अपने से अधिक अनुभवी प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा। नुवान तुषारा और दुष्मंथा चमीरा की तेज गेंदबाजी जोड़ी हांगकांग के कमजोर शीर्ष क्रम के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी। अगर यासिम मुर्तजा की अगुआई वाली हांगकांग की टीम पावरप्ले में इनसे निपटने में कामयाब रहती है, तो इसके बाद उनके लिए स्पिनर वानिन्दु हसरंगा से पार पाना और भी मुश्किल साबित हो सकता है। हसरंगा स्टंप्स को निशाना बनाकर बल्लेबाज़ों को गुगली से चकमा दे सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

डेथ ओवरों के विशेषज्ञ मथीशा पथिराना का बांग्लादेश के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे और अब वह यॉर्कर की बौछार से विपक्षी टीम को ध्वस्त करने के लिए उत्सुक होंगे। बल्लेबाजी में श्रीलंका के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज़ पथुम निसांका, कुसल मेंडिस और कामिल विध्वंसक साबित हो सकते हैं।। मुर्तजा हांगकांग की टीम के कुछ चुनिंदा बाउंड्री हिटर्स में से एक हैं। वह जानते हैं कि उनके बल्लेबाजों को कहां सुधार करने की जरूरत है।

टीम इस प्रकार हैं:
श्रीलंका: चैरिथ असलांका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, नुवानीदु फर्नांडो, कामिंडु मेंडिस, कामिल मिशारा, दासुन शनाका, वानिन्दु हसरंगा, डुनिथ वेललागे, चमिका करुणारत्ने, महीश थीक्षाना, दुशमंथा चमीरा, बिनुरा फर्नांडो, नुवान तुषारा, मथीशा पथिराना।
हांगकांग: यासिम मुर्तजा (कप्तान), बाबर हयात, जीशान अली, निजाकत खान, नसरुल्ला राणा, मार्टिन कोएट्जी, अंशुमन रथ, कल्हण चल्लू, आयुष शुक्ला, एजाज खान, अतीक इकबाल, किंचित शाह, आदिल महमूद, हारून अरशद, अली हसन, शाहिद वासिफ, मोहम्मद गजनफर, मोहम्मद वहीद, अनस खान, एहसान खान।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed