02:31 PM, 14-Sep-2025
IND vs PAK Live Score: इस साल दूसरी बार भिड़ेंगी दोनों टीमें
आमतौर पर भारत और पाकिस्तान के बीच मैच के लिए फैंस को इंतजार रहता है। इस वर्ष दूसरी बार होगा जब भारत और पाकिस्तान की टीमें एक दूसरे के खिलाफ होंगी। इससे पहले इस साल की शुरुआत में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भी दोनों देशों के बीच मुकाबला हुआ था। दिलचस्प बात है कि पिछली बार भी भारत और पाकिस्तान दुबई में खेली थी और एक बार फिर यह मैदान इस महामुकाबले की मेजबानी के लिए तैयार है।
01:17 PM, 14-Sep-2025
IND vs PAK Live Score: गंभीर का टीम को संदेश
गौतम गंभीर ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले भारतीय खिलाड़ियों को संदेश दिया है। सहायक कोच डेशकाटे ने प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया, 'हम निश्चित रूप से जानते हैं कि लोगों की भावनाएं और संवेदनाएं कितनी मजबूत हैं। गंभीर का संदेश पूरी तरह से पेशेवर रहा है। उन्होंने कहा कि उन चीजों की चिंता न करें जो हमारे नियंत्रण में नहीं हैं। इन भावनाओं और संवेदनाओं को पीछे छोड़ना होगा। इस विषय पर टीम मीटिंग में भी बात की गई। हम लोगों की भावनाओं से भली-भांति अवगत हैं, लेकिन साथ ही हमें इन्हें एक तरफ रखकर केवल मैच पर ध्यान केंद्रित करना होगा।'
01:16 PM, 14-Sep-2025
IND vs PAK Live Score: डेशकाटे ने कही यह बात
भारत के सहायक कोच रेयान टेन डेशकाटे ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले टीम की तैयारियों को लेकर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस तरह के बड़े मैच में थोड़ा बहुत घबराहट होना स्वाभाविक है, लेकिन टीम के पास इतना अनुभव है कि वो मैदान पर अपने काम पर पूरी तरह ध्यान केंद्रित कर सके।
12:48 PM, 14-Sep-2025
IND vs PAK Live Score: भारतीय टीम मैच के लिए तैयार
बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर भारतीय टीम की तैयारियों को लेकर पोस्ट डाला है। इसमें उन्होंने असिस्टेंट कोच डेशकाटे और बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक के बयानों को शामिल किया है। वीडियो में भारतीय खिलाड़ी जमकर पसीना बहाते दिखते हैं और हंसी मजाक भी करते दिखते हैं।
12:39 PM, 14-Sep-2025
IND vs PAK Live Score: दुबई में आंकड़े
दुबई में दोनों टीमें तीन बार टी20 में भिड़ चुकी हैं। इनमें से भारत को एक मैच में जीत मिली, जबकि पाकिस्तान ने दो मैच जीते हैं।
12:36 PM, 14-Sep-2025
IND vs PAK Live Score: भारत-पाकिस्तान टी20 आंकड़े
टी20 में दोनों टीमों के बीच ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक कुल 13 टी20 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से टीम इंडिया ने नौ मैच जीते हैं, जबकि पाकिस्तान को तीन मैचों में जीत मिली। एक मैच टाई रहा।
12:34 PM, 14-Sep-2025
IND vs PAK Live Score: एशिया कप में भारत का पलड़ा भारी
एशिया कप में वनडे और टी20 दोनों प्रारूपों को मिलाकर भारत और पाकिस्तान की टीमें 19 बार आमने-सामने आ चुकी हैं। इनमें से भारत ने 10 मुकाबले जीते हैं और पाकिस्तान ने छह मैच जीते हैं। तीन मैच बेनतीजा रहे हैं।
11:04 AM, 14-Sep-2025
IND vs PAK T20 Live Score: महामुकाबले के लिए तैयार है भारतीय टीम, बीसीसीआई ने वीडियो शेयर कर बताया टीम का हाल
Live Cricket Score Today, T20 Asia Cup IND vs PAK 2025: नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में आज मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों ने टूर्नामेंट में अपने-अपने पहले मैच जीते हैं। भारत और पाकिस्तान की नजरें इस मैच को जीतकर सुपर चार चरण के लिए क्वालिफाई करने पर टिकी होंगी।