सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Gautam Gambhir Steps In As Boycott Chatter Enters Indian Dressing Room Ahead Of Pak Clash

IND vs PAK: 'बॉयकॉट' बहस से हिला ड्रेसिंग रूम, महामुकाबले से पहले भारतीय खिलाड़ी बेचैन? गंभीर ने इस तरह समझाया

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, दुबई Published by: स्वप्निल शशांक Updated Sun, 14 Sep 2025 12:32 PM IST
विज्ञापन
सार

रिपोर्ट के मुताबिक, सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल और टीम के अन्य युवा खिलाड़ी इन चर्चाओं से मानसिक रूप से प्रभावित हुए हैं और अंदर ही अंदर काफी परेशान महसूस कर रहे हैं।

Gautam Gambhir Steps In As Boycott Chatter Enters Indian Dressing Room Ahead Of Pak Clash
भारतीय टीम - फोटो : BCCI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का महामुकाबला जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, सोशल मीडिया पर इस मैच को 'बॉयकॉट' करने की मांग भी तेज होती जा रही है। रविवार को भी 'बॉयकॉट IND vs PAK' ट्रेंड करता रहा। हालांकि, एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यह बहस अब केवल जनता तक सीमित नहीं रही, बल्कि इसका असर भारतीय टीम के खिलाड़ियों तक भी पहुंच गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल और टीम के अन्य युवा खिलाड़ी इन चर्चाओं से मानसिक रूप से प्रभावित हुए हैं और अंदर ही अंदर काफी परेशान महसूस कर रहे हैं।
loader
Trending Videos


विज्ञापन
विज्ञापन

Gautam Gambhir Steps In As Boycott Chatter Enters Indian Dressing Room Ahead Of Pak Clash
भारतीय टीम - फोटो : BCCI
गंभीर से ली खिलाड़ियों ने मानसिक मजबूती की सलाह
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, इस तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए खिलाड़ियों ने टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर और अन्य सपोर्ट स्टाफ से बातचीत की और इस स्थिति से निपटने के लिए मार्गदर्शन मांगा। भले ही इन खिलाड़ियों ने पहले भी पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेले हैं, लेकिन इस बार के हालात अलग हैं। मैदान के बाहर का माहौल खिलाड़ियों के लिए भी असामान्य और चुनौतीपूर्ण हो गया है।

Gautam Gambhir Steps In As Boycott Chatter Enters Indian Dressing Room Ahead Of Pak Clash
भारतीय टीम - फोटो : BCCI
प्रेस कॉन्फ्रेंस में आया बदलाव, कप्तान-कोच नहीं पहुंचे
इस हाई-वोल्टेज मुकाबले से पहले आम तौर पर टीम के कोच या कप्तान प्रेस कॉन्फ्रेंस में आते हैं, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। टीम प्रबंधन ने सहायक कोच रेयान टेन डेशकाटे को मीडिया के सामने भेजा। इससे साफ जाहिर होता है कि ड्रेसिंग रूम में माहौल सामान्य नहीं है।

Gautam Gambhir Steps In As Boycott Chatter Enters Indian Dressing Room Ahead Of Pak Clash
भारतीय टीम - फोटो : BCCI
क्या खिलाड़ी भावनाओं के साथ मैदान पर उतरेंगे?
प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब डेशकाटे से पूछा गया कि क्या खिलाड़ी मैदान पर अपनी भावनाएं लेकर उतरेंगे, तो उन्होंने जवाब दिया, 'हां, मुझे लगता है कि वे ऐसा करेंगे।' उन्होंने आगे कहा, 'यह एक बहुत ही संवेदनशील मुद्दा है। मुझे इसमें कोई संदेह नहीं कि हमारे खिलाड़ी भारत की आम जनता की भावनाओं और संवेदनाओं को पूरी तरह समझते हैं और उन्हें महसूस करते हैं। एशिया कप लंबे समय तक अनिश्चितता की स्थिति में था। एक समय तो हमें लगा कि यह टूर्नामेंट होगा ही नहीं। लेकिन जैसा कि आप जानते हैं, सरकार की जो नीति है, वह हमारे सामने स्पष्ट है।'

Gautam Gambhir Steps In As Boycott Chatter Enters Indian Dressing Room Ahead Of Pak Clash
भारतीय टीम - फोटो : BCCI
जनता की भावनाओं को लेकर पूरी तरह जागरूक है टीम
डेशकाटे ने कहा, 'हम लोग इस बात को अच्छी तरह समझते हैं कि लोगों की भावनाएं कितनी गहरी हैं। लेकिन साथ ही हम यह भी मानते हैं कि हमें इस सबको पीछे छोड़कर आगे बढ़ना होगा। हमारे खिलाड़ियों को एक बार फिर देश के लिए खेलने का मौका मिलेगा और वे पूरी तरह पेशेवर रवैया अपनाते हुए अपने खेल पर ध्यान केंद्रित करेंगे, जितना इस परिस्थिति में मुमकिन हो सकेगा।'

Gautam Gambhir Steps In As Boycott Chatter Enters Indian Dressing Room Ahead Of Pak Clash
भारतीय टीम - फोटो : BCCI
'भावना रहित होकर सिर्फ क्रिकेट पर ध्यान दो'
डेशकाटे ने अंत में यह भी बताया कि मुख्य कोच गौतम गंभीर ने खिलाड़ियों को क्या संदेश दिया है। उन्होंने कहा, 'हम सभी जानते हैं कि लोगों की भावनाएं कितनी प्रबल हैं। गौतम गंभीर का संदेश पूरी तरह पेशेवर रहा है। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा है कि जो बातें हमारे नियंत्रण में नहीं हैं, उन पर ध्यान न दें। खिलाड़ियों से कहा गया है कि जब क्रिकेट खेलने उतरें तो भावनाओं को एक तरफ रखकर पूरी तरह से खेल पर ध्यान दें। ये खिलाड़ी अब इतने अनुभवी हैं कि पेशेवर तरीके से सोच सकें। जरूर, हर खिलाड़ी की भावनाओं की तीव्रता अलग-अलग होती है, लेकिन टीम को यही समझाया गया है कि वे सिर्फ एक ही बात पर ध्यान दें, और वो है मैच।'
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed