सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Sunil Gavaskar’s Blunt ‘Virat Kohli Reminder’ To Pakistan Ahead Of Asia Cup 2025 Clash

IND vs PAK: 'बॉयकॉट' की मांग पर आई सुनील गावस्कर की प्रतिक्रिया, पाकिस्तान को याद दिलाया विराट कोहली का छक्का

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, दुबई Published by: स्वप्निल शशांक Updated Sun, 14 Sep 2025 02:08 PM IST
विज्ञापन
सार

गावस्कर ने कहा कि मौजूदा भारतीय टीम के पास कई दमदार बल्लेबाज हैं। सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल और संजू सैमसन जैसे नाम किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं।

Sunil Gavaskar’s Blunt ‘Virat Kohli Reminder’ To Pakistan Ahead Of Asia Cup 2025 Clash
गावस्कर का बयान सामने आया है - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत से पहले भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने पाकिस्तान टीम को विराट कोहली की मेलबर्न वाली ऐतिहासिक पारी की याद दिला दी। गावस्कर ने कहा कि पाकिस्तान के गेंदबाज आज भी उस रात को भूल नहीं पाए होंगे, जब कोहली ने हारिस रऊफ पर लगातार दो छक्के लगाकर मैच का पासा पलट दिया था। इसके अलावा उन्होंने मैच से पहले उठ रहीं बॉयकॉट की मांगों पर भी प्रतिक्रिया दी है। 
loader
Trending Videos

'सरकार का फैसला सर्वोपरि'
भारत-पाकिस्तान महामुकाबले को लेकर उठ रही 'बायकॉट' की आवाजों पर गावस्कर ने कहा कि खिलाड़ियों को सरकार का फैसला मानना चाहिए। उन्होंने कहा, 'दिन के अंत में फैसला सरकार का होता है। जो भी सरकार तय करेगी, खिलाड़ी और बीसीसीआई वही करेंगे। व्यक्तिगत राय से ज्यादा अहम सरकार का आदेश है।'
विज्ञापन
विज्ञापन

'कोहली की पारी नहीं भूल सकता'
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान जीत के बेहद करीब था, लेकिन कोहली की तूफानी पारी ने खेल को बदल दिया। उस मैच के बाद से कोहली को पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़े खतरे के रूप में देखा जाने लगा। गावस्कर ने कहा, 'मुझे यकीन है कि पाकिस्तान के गेंदबाज अब राहत की सांस ले रहे होंगे कि उन्हें कोहली के खिलाफ गेंदबाजी नहीं करनी पड़ेगी। मेलबर्न की पारी को कोई नहीं भूल सकता।'

कोहली का टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास
विराट कोहली ने भारत के टी20 विश्व कप 2024 जीतने के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। इसका मतलब है कि एशिया कप 2025 और अगले साल के टी20 विश्व कप में पाकिस्तान को कोहली के खिलाफ खेलने का मौका नहीं मिलेगा।

भारतीय बल्लेबाजी में नई ताकत
गावस्कर ने हालांकि यह भी कहा कि मौजूदा भारतीय टीम के पास कई दमदार बल्लेबाज हैं। सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल और संजू सैमसन जैसे नाम किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। वहीं, युवा ओपनर अभिषेक शर्मा इस समय दुनिया के नंबर-एक टी20 बल्लेबाज हैं। इसके बावजूद गावस्कर मानते हैं कि पाकिस्तान के गेंदबाज कोहली के न होने से थोड़ा चैन महसूस कर रहे होंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed