{"_id":"68c65bb8f93caca8c109cec7","slug":"suryakumar-yadav-birthday-indian-captain-set-to-face-pakistan-asia-cup-check-his-stunning-t20i-records-2025-09-14","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Suryakumar Yadav Birthday: जन्मदिन पर PAK के खिलाफ खेलने उतरेंगे कप्तान सूर्यकुमार, यहां देखें उनके रिकॉर्ड्स","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Suryakumar Yadav Birthday: जन्मदिन पर PAK के खिलाफ खेलने उतरेंगे कप्तान सूर्यकुमार, यहां देखें उनके रिकॉर्ड्स
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, दुबई
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Sun, 14 Sep 2025 11:49 AM IST
सार
सूर्यकुमार यादव टी20 अंतरराष्ट्रीय में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। उनका करियर स्ट्राइक रेट 167.30 है, जो दुनिया के पूर्ण सदस्य देशों में तीसरे नंबर पर आता है।
विज्ञापन
1 of 6
सूर्यकुमार यादव का जन्मदिन
- फोटो : ANI
Link Copied
भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव आज (रविवार) अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि अपने इस खास दिन पर वह एशिया कप 2025 में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में उतरेंगे। यह मैच दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। सूर्यकुमार की अगुवाई वाली टीम इंडिया इस हाई-वोल्टेज मुकाबले की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। सूर्यकुमार के अलावा आज बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला का भी जन्मदिन है।
1️⃣2️⃣2️⃣ International Games 👌
3️⃣3️⃣8️⃣6️⃣ International Runs 👍
4️⃣ International Hundred 💪
2⃣0⃣2⃣4⃣ ICC Men's T20 World Cup-winner 🏆
T20I के सबसे आक्रामक बल्लेबाजों में शामिल
सूर्यकुमार यादव टी20 अंतरराष्ट्रीय में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। उनका करियर स्ट्राइक रेट 167.30 है, जो दुनिया के पूर्ण सदस्य देशों में तीसरे नंबर पर आता है। उनसे आगे सिर्फ इंग्लैंड के फिल सॉल्ट (169.5) और ऑस्ट्रेलिया के टिम डेविड (168.7) हैं। यही नहीं, सूर्यकुमार टी20I में सबसे तेजी से 2000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 6
सूर्यकुमार यादव
- फोटो : BCCI-X
रिकॉर्ड्स की लंबी फेहरिस्त
सूर्यकुमार यादव के नाम टी20 अंतरराष्ट्रीय में कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं। उन्होंने अब तक चार शतक लगाए हैं, जो उन्हें करियर में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों में तीसरे स्थान पर लाता है। इसके अलावा, उनके नाम 25 अर्धशतक भी हैं। साल 2022 में उन्होंने एक कैलेंडर वर्ष में 1164 रन बनाए थे, जो इस फॉर्मेट के इतिहास में तीसरा सबसे बड़ा आंकड़ा है।
4 of 6
सूर्यकुमार यादव
- फोटो : BCCI
मैच जिताऊ बल्लेबाज और सीरीज के हीरो
सिर्फ रन बनाने में ही नहीं, सूर्यकुमार टीम इंडिया के मैच जिताऊ खिलाड़ी साबित हुए हैं। उन्हें टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया है (5 बार), जो उन्हें इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रखता है। उनकी बल्लेबाजी का अंदाज इतना आक्रामक है कि उन्होंने करियर में 147 छक्के लगाए हैं, जो उन्हें इस मामले में सातवें स्थान पर खड़ा करता है।
विज्ञापन
5 of 6
सूर्यकुमार यादव
- फोटो : BCCI
पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी पारी की उम्मीद
भारतीय फैंस को उम्मीद है कि सूर्यकुमार यादव अपने जन्मदिन पर पाकिस्तान के खिलाफ शानदार पारी खेलेंगे और टीम को जीत दिलाएंगे। टीम इंडिया के लिए यह मैच एशिया कप में सुपर-4 की राह आसान करने वाला साबित हो सकता है।
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।