{"_id":"68c689e4ac6b7d6b7c064818","slug":"asia-cup-2025-shahid-afridi-ramiz-raja-shoaib-malik-ridicule-own-team-ahead-of-india-clash-2025-09-14","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Asia Cup 2025: ये कैसे हुआ! अफरीदी ने कहा- भारत के सामने टिक नहीं पाएगा पाकिस्तान, मलिक-राजा ने भी जताई सहमति","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Asia Cup 2025: ये कैसे हुआ! अफरीदी ने कहा- भारत के सामने टिक नहीं पाएगा पाकिस्तान, मलिक-राजा ने भी जताई सहमति
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, दुबई
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Sun, 14 Sep 2025 02:55 PM IST
विज्ञापन
सार
इन बयानों से साफ है कि पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों का अपनी टीम पर भरोसा काफी कम हो गया है। ऐसे में भारतीय टीम को मनोवैज्ञानिक बढ़त मिल सकती है।

रमीज राजा, शोएब मलिक और शाहिद अफरीदी
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
भारत और पाकिस्तान के बीच आज दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा। एशिया कप के इस मुकाबले को लेकर बॉयकॉट की मांगें उठ रही हैं। यह मुकाबला रात आठ बजे शुरू होगा। इस मुकाबले से पहले पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों के बयान सामने आ रहे हैं। शाहिद अफरीदी ने चौंकाते हुए यह तक कह दिया कि पाकिस्तान की टीम भारत के आगे नहीं टिक सकेगी। वहीं, शोएब मलिक और रमीज राजा ने भी अफरीदी के बयान पर सहमति जताई।
वो दिन अब बीत चुके हैं जब भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला बराबरी का होता था। पिछले कुछ वर्षों में दोनों टीमों के बीच का अंतर तेजी से बढ़ा है। जहां भारतीय क्रिकेट में खिलाड़ियों के बीच प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने की जबरदस्त होड़ है, वहीं पाकिस्तान की हालत ऐसी है कि उनके चयनकर्ता मुश्किल से एक मजबूत 11 उतार पाते हैं जो उनकी क्रिकेटिंग विरासत का सम्मान कर सके।

Trending Videos
वो दिन अब बीत चुके हैं जब भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला बराबरी का होता था। पिछले कुछ वर्षों में दोनों टीमों के बीच का अंतर तेजी से बढ़ा है। जहां भारतीय क्रिकेट में खिलाड़ियों के बीच प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने की जबरदस्त होड़ है, वहीं पाकिस्तान की हालत ऐसी है कि उनके चयनकर्ता मुश्किल से एक मजबूत 11 उतार पाते हैं जो उनकी क्रिकेटिंग विरासत का सम्मान कर सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
अफरीदी का भारत पर बड़ा बयान
अब एशिया कप मुकाबले को लेकर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने अपनी ही टीम पर सवाल खड़े कर दिए। उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों के आत्मविश्वास की तुलना पाक खिलाड़ियों से करते हुए कहा, 'आप भारतीय टीम में आने वाले नए खिलाड़ियों की बॉडी लैंग्वेज देखिए। वे आत्मविश्वास से भरे रहते हैं। उन्हें कोई डर या दबाव नहीं होता। वे पहले ही भरे स्टेडियम में सौ से ज्यादा मैच खेल चुके होते हैं और इंटरनेशनल स्टार्स के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर कर चुके होते हैं। यहां तक कि उनकी बी टीम भी एशिया कप जीत सकती है।'
अब एशिया कप मुकाबले को लेकर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने अपनी ही टीम पर सवाल खड़े कर दिए। उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों के आत्मविश्वास की तुलना पाक खिलाड़ियों से करते हुए कहा, 'आप भारतीय टीम में आने वाले नए खिलाड़ियों की बॉडी लैंग्वेज देखिए। वे आत्मविश्वास से भरे रहते हैं। उन्हें कोई डर या दबाव नहीं होता। वे पहले ही भरे स्टेडियम में सौ से ज्यादा मैच खेल चुके होते हैं और इंटरनेशनल स्टार्स के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर कर चुके होते हैं। यहां तक कि उनकी बी टीम भी एशिया कप जीत सकती है।'
अन्य पाकिस्तानी दिग्गजों के भी यही सुर
अफरीदी के अलावा पाकिस्तान के अन्य पूर्व दिग्गज जैसे रमीज राजा, शोएब मलिक और शोएब अख्तर ने भी टीम की पोल खोल दी। उनका मानना है कि भारत के खिलाफ होने वाला यह मुकाबला पाकिस्तान के लिए कड़वा सच साबित करेगा। रमीज राजा ने न्यूज24 से कहा, 'भारत को हराने के लिए पाकिस्तान को किसी चमत्कार की जरूरत होगी।'
अफरीदी के अलावा पाकिस्तान के अन्य पूर्व दिग्गज जैसे रमीज राजा, शोएब मलिक और शोएब अख्तर ने भी टीम की पोल खोल दी। उनका मानना है कि भारत के खिलाफ होने वाला यह मुकाबला पाकिस्तान के लिए कड़वा सच साबित करेगा। रमीज राजा ने न्यूज24 से कहा, 'भारत को हराने के लिए पाकिस्तान को किसी चमत्कार की जरूरत होगी।'
शोएब मलिक और शोएब अख्तर की चेतावनी
शोएब मलिक ने कहा, 'भारत के खिलाफ होने वाले मैच पाकिस्तान को दिखाएंगे कि वह विश्व क्रिकेट में कहां खड़ा है।' वहीं, रावलपिंडी एक्सप्रेस शोएब अख्तर का मानना है कि पाकिस्तान की बल्लेबाजी पूरी तरह उजागर हो जाएगी। उन्होंने कहा, 'सही क्रिकेट शॉट्स खेलो। ओमान जैसी टीमों के खिलाफ बच सकते हो, लेकिन भारत के खिलाफ नहीं। बल्लेबाजी में बहुत अंतर हैं। जसप्रीत बुमराह को कैसे खेलोगे?'
शोएब मलिक ने कहा, 'भारत के खिलाफ होने वाले मैच पाकिस्तान को दिखाएंगे कि वह विश्व क्रिकेट में कहां खड़ा है।' वहीं, रावलपिंडी एक्सप्रेस शोएब अख्तर का मानना है कि पाकिस्तान की बल्लेबाजी पूरी तरह उजागर हो जाएगी। उन्होंने कहा, 'सही क्रिकेट शॉट्स खेलो। ओमान जैसी टीमों के खिलाफ बच सकते हो, लेकिन भारत के खिलाफ नहीं। बल्लेबाजी में बहुत अंतर हैं। जसप्रीत बुमराह को कैसे खेलोगे?'
पाकिस्तान कैंप में विरोधाभासी बयान
जहां पाकिस्तान के दिग्गज टीम की खामियां गिना रहे हैं, वहीं टीम के हेड कोच माइक हेसन ने स्पिनर मोहम्मद नवाज को 'दुनिया का बेस्ट' स्पिनर करार दिया है। इस तरह पाकिस्तान कैंप से दो अलग-अलग तस्वीरें सामने आ रही हैं। एक ओर निराशा और दूसरी ओर आत्मविश्वास का ढोंग।
जहां पाकिस्तान के दिग्गज टीम की खामियां गिना रहे हैं, वहीं टीम के हेड कोच माइक हेसन ने स्पिनर मोहम्मद नवाज को 'दुनिया का बेस्ट' स्पिनर करार दिया है। इस तरह पाकिस्तान कैंप से दो अलग-अलग तस्वीरें सामने आ रही हैं। एक ओर निराशा और दूसरी ओर आत्मविश्वास का ढोंग।
भारत के लिए बड़ा मनोवैज्ञानिक फायदा
इन बयानों से साफ है कि पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों का अपनी टीम पर भरोसा काफी कम हो गया है। ऐसे में भारतीय टीम को मनोवैज्ञानिक बढ़त मिल सकती है। मौजूदा भारतीय टीम में सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, संजू सैमसन और जसप्रीत बुमराह जैसे स्टार खिलाड़ी हैं, जो किसी भी विपक्षी के लिए चुनौती बन सकते हैं।
इन बयानों से साफ है कि पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों का अपनी टीम पर भरोसा काफी कम हो गया है। ऐसे में भारतीय टीम को मनोवैज्ञानिक बढ़त मिल सकती है। मौजूदा भारतीय टीम में सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, संजू सैमसन और जसप्रीत बुमराह जैसे स्टार खिलाड़ी हैं, जो किसी भी विपक्षी के लिए चुनौती बन सकते हैं।