{"_id":"68c6984a2e4a7dca270238be","slug":"ind-vs-pak-asia-cup-t20-five-wicket-coincidence-in-all-matches-role-of-toss-analyzed-2025-09-14","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान एशिया कप मुकाबले में 'पांच विकेट' से जुड़ा अजब संयोग, इसी अंतर से निकले 100% नतीजे","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान एशिया कप मुकाबले में 'पांच विकेट' से जुड़ा अजब संयोग, इसी अंतर से निकले 100% नतीजे
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, दुबई
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Sun, 14 Sep 2025 03:56 PM IST
विज्ञापन
सार
भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक के एशिया कप टी20 मुकाबले रोमांचक रहे हैं, लेकिन एक दिलचस्प आंकड़ा है जो इन तीनों मुकाबलों में बार-बार दोहराया गया है।

भारत बनाम पाकिस्तान
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
एशिया कप 2025 में आज भारत का सामना चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा। यह मुकाबला दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 पर्यटक मारे गए थे जिससे हाल में दोनों देशों के बीच संबंधों में कड़वाहट भर गई। इसके बाद हुए सैन्य अभियान और जनता के गुस्से ने महाद्वीपीय क्रिकेट के इस सबसे हाई-प्रोफाइल मैच की तैयारी को बहुत फीका बना दिया। 'बॉयकॉट INDvsPAK' ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है। इन तमाम विवादों के बीच यह मैच खेला जाएगा।
भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक के एशिया कप टी20 के तीनों मुकाबले रोमांचक रहे हैं, लेकिन एक दिलचस्प आंकड़ा है जो इन तीनों मुकाबलों में बार-बार दोहराया गया है। ये तीनों मैच एक ही अंतर से खत्म हुए- पांच विकेट से। यानी नतीजा चाहे भारत के पक्ष में हो या पाकिस्तान के, जीत का अंतर एक जैसा रहा। (नोट: हम सिर्फ भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप टी20 मुकाबलों की बात कर रहे हैं।)
एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच का अजब संयोग

Trending Videos
भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक के एशिया कप टी20 के तीनों मुकाबले रोमांचक रहे हैं, लेकिन एक दिलचस्प आंकड़ा है जो इन तीनों मुकाबलों में बार-बार दोहराया गया है। ये तीनों मैच एक ही अंतर से खत्म हुए- पांच विकेट से। यानी नतीजा चाहे भारत के पक्ष में हो या पाकिस्तान के, जीत का अंतर एक जैसा रहा। (नोट: हम सिर्फ भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप टी20 मुकाबलों की बात कर रहे हैं।)
विज्ञापन
विज्ञापन
एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच का अजब संयोग
मैदान | परिणाम | टॉस | तारीख |
---|---|---|---|
मीरपुर | भारत 5 विकेट से जीता | भारत जीता | 27 फरवरी 2016 |
दुबई | भारत 5 विकेट से जीता | भारत जीता | 28 अगस्त 2022 |
दुबई | पाकिस्तान 5 विकेट से जीता | पाकिस्तान जीता | 4 सितंबर 2022 |
मीरपुर से शुरू हुई कहानी
यह सिलसिला 27 फरवरी 2016 को मीरपुर में खेले गए एशिया कप मैच से शुरू हुआ। उस मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया था। मैच लो-स्कोरिंग था और विराट कोहली की शानदार बल्लेबाजी ने भारत को जीत दिलाई थी। पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 83 के स्कोर पर सिमट गई थी। वहीं, भारत ने विराट कोहली के 49 रन के दम पर पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया था।
यह सिलसिला 27 फरवरी 2016 को मीरपुर में खेले गए एशिया कप मैच से शुरू हुआ। उस मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया था। मैच लो-स्कोरिंग था और विराट कोहली की शानदार बल्लेबाजी ने भारत को जीत दिलाई थी। पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 83 के स्कोर पर सिमट गई थी। वहीं, भारत ने विराट कोहली के 49 रन के दम पर पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया था।
दुबई में दो मुकाबले, एक-एक जीत
इसके बाद 28 अगस्त 2022 को दुबई में खेले गए एशिया कप मैच में भारत ने पाकिस्तान को एक बार फिर पांच विकेट से हराया। यह मैच भी रोमांचक रहा और हार्दिक पांड्या ने विजयी छक्का लगाकर मुकाबला खत्म किया था। पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 147 रन बनाए थे। मोहम्मद रिजवान ने 43 रन की पारी खेली थी। जवाब में भारत ने 19.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया था। विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने 35-35 रन की पारी खेली। वहीं, हार्दिक पांड्या ने 17 गेंद में नाबाद 33 रन बनाए।
इसके बाद 28 अगस्त 2022 को दुबई में खेले गए एशिया कप मैच में भारत ने पाकिस्तान को एक बार फिर पांच विकेट से हराया। यह मैच भी रोमांचक रहा और हार्दिक पांड्या ने विजयी छक्का लगाकर मुकाबला खत्म किया था। पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 147 रन बनाए थे। मोहम्मद रिजवान ने 43 रन की पारी खेली थी। जवाब में भारत ने 19.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया था। विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने 35-35 रन की पारी खेली। वहीं, हार्दिक पांड्या ने 17 गेंद में नाबाद 33 रन बनाए।
एक हफ्त बाद फिर हुई दुबई में भिड़ंत
इस मैच के सिर्फ एक हफ्ते बाद, चार सितंबर 2022 को सुपर-4 चरण में दोनों टीमें फिर आमने-सामने आईं। इस बार पाकिस्तान ने पलटवार किया और भारत को पांच विकेट से हराकर हिसाब बराबर किया। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 181 रन बनाए। विराट कोहली ने 60 रन की पारी खेली। वहीं, पाकिस्तान ने रिजवान के 71 रन और मोहम्मद नवाज के 42 रन की बदौलत भारत को पांच विकेट से हराया था।
इस मैच के सिर्फ एक हफ्ते बाद, चार सितंबर 2022 को सुपर-4 चरण में दोनों टीमें फिर आमने-सामने आईं। इस बार पाकिस्तान ने पलटवार किया और भारत को पांच विकेट से हराकर हिसाब बराबर किया। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 181 रन बनाए। विराट कोहली ने 60 रन की पारी खेली। वहीं, पाकिस्तान ने रिजवान के 71 रन और मोहम्मद नवाज के 42 रन की बदौलत भारत को पांच विकेट से हराया था।
100% नतीजे इसी अंतर से
तीनों मैचों का नतीजा एक ही अंतर से आना किसी तरह का क्रिकेटिंग संयोग माना जा सकता है, जो आने वाले मुकाबले को और रोमांचक बना देता है। इतना ही नहीं, भारत एशिया कप टी20 में केवल वही मैच हारा, जिसमें उसने टॉस गंवाया। जिन दो मैचों में भारत ने टॉस जीता, उसे अपने नाम भी किया। इस बार मुकाबला रात आठ बजे से खेला जाएगा। टॉस इससे आधे घंटे पहले यानी शाम साढ़े सात बजे होगा।
तीनों मैचों का नतीजा एक ही अंतर से आना किसी तरह का क्रिकेटिंग संयोग माना जा सकता है, जो आने वाले मुकाबले को और रोमांचक बना देता है। इतना ही नहीं, भारत एशिया कप टी20 में केवल वही मैच हारा, जिसमें उसने टॉस गंवाया। जिन दो मैचों में भारत ने टॉस जीता, उसे अपने नाम भी किया। इस बार मुकाबला रात आठ बजे से खेला जाएगा। टॉस इससे आधे घंटे पहले यानी शाम साढ़े सात बजे होगा।