सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   India vs Pakistan clash in Asia Cup Indian team up for a symbolic protest? know details here
PAK Inning
7/2 (1.5 ov)
Sahibzada Farhan 2(2)*
Fakhar Zaman 1 (3)
Pakistan elected to bat

IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ मैच में काली पट्टी बांधकर उतरेंगे भारतीय खिलाड़ी? सांकेतिक विरोध कर सकती है टीम

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Sun, 14 Sep 2025 05:30 PM IST
विज्ञापन
सार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय टीम के सदस्य पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान सांकेतिक विरोध कर सकते हैं।

India vs Pakistan clash in Asia Cup Indian team up for a symbolic protest? know details here
भारतीय टीम - फोटो : BCCI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को होने वाले एशिया कप के मुकाबले का बहिष्कार करने की मांग जोरों पर उठ रही है। दोनों टीमें अब से कुछ देर बाद दुबई में इस महामुकाबले के लिए उतरेंगी, लेकिन देश में इसे लेकर गुस्सा बढ़ता जा रहा है। कुछ राजनीतिक दलों ने मैच के विरोध में प्रदर्शन भी किया है। सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की आलोचन भी की जा रही है। 
loader
Trending Videos

भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण चल रहे हैं रिश्ते 
मैच से पहले एक बड़ी जानकारी सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय टीम के सदस्य पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान सांकेतिक विरोध कर सकते हैं। दरअसल, भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले कुछ महीनों से रिश्ते काफी तल्ख चल रहे हैं। अप्रैल में पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर नाम से सैन्य कार्रवाई की थी जिसके बाद दोनों देशों के बीच सैन्य टकराव बढ़ गया था। पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच किसी भी स्तर पर क्रिकेट मैच नहीं खेलने की मांग उठी थी, लेकिन बीसीसीआई ने एशिया कप में खेलने का फैसला किया था। 
विज्ञापन
विज्ञापन

बीसीसीआई की तरफ से नहीं आई आधिकारिक जानकारी 
एक तरफ जहां मैच का बहिष्कार करने की मांग चल रही है, वहीं यह खबर भी आ रही है कि मैच के दौरान भारतीय खिलाड़ी सांकेतिक विरोध कर सकते हैं, जिसमें खिलाड़ियों का एक दूसरे से हाथ नहीं मिलाना, काली पट्टी बांधकर उतरना या किसी अन्य तरीके से विरोध करना शामिल है। हालांकि, इसे लेकर बीसीसीआई की ओर से कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है और यह दावा सिर्फ रिपोर्ट्स में ही किया जा रहा है। 

बायकॉट पर क्या बोले गावस्कर?
भारत-पाकिस्तान महामुकाबले को लेकर उठ रही 'बायकॉट' की आवाजों पर दिग्गज भारतीय खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने कहा कि खिलाड़ियों को सरकार का फैसला मानना चाहिए। उन्होंने कहा, 'दिन के अंत में फैसला सरकार का होता है। जो भी सरकार तय करेगी, खिलाड़ी और बीसीसीआई वही करेंगे। व्यक्तिगत राय से ज्यादा अहम सरकार का आदेश है।'

भारत-पाकिस्तान के बीच नहीं होती द्विपक्षीय सीरीज
भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जाती है। हालांकि, दोनों टीमें आईसीसी या अन्य बहु-राष्ट्रीय टूर्नामेंट में एक दूसरे का सामना करते हैं, लेकिन पहगलाम हमले के बाद इन टूर्नामेंटों में भी पाकिस्तान से नहीं खेलने की मांग उठी है। खेल मंत्रालय ने हाल ही में एक नीति बनाई थी जिसमें किसी भी खेल में पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलने की बात कही गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed