सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Historic Low: Indian Batters Fail to Score a Single Hundred in Home Test Series, shameful stats IND vs SA

घरेलू टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों का शर्मनाक प्रदर्शन: एक भी शतक नहीं; भारत की किसी पारी में नहीं बने 205+ रन

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, गुवाहाटी Published by: स्वप्निल शशांक Updated Wed, 26 Nov 2025 02:12 PM IST
सार

भारत की घरेलू किलेबंदी अब टूट चुकी है। पहले न्यूजीलैंड और अब दक्षिण अफ्रीका ने यह साबित कर दिया है। भारत की बल्लेबाजी फ्लॉप रही है, गेंदबाजी असंतुलित दिखी और कप्तान दबाव में दिखे हैं। भारत के सामने अब बड़े सवाल खड़े हैं। ऐसे में आगे टीम इंडिया कैसे वापसी करती है, यह देखने वाली बात होगी।

विज्ञापन
Historic Low: Indian Batters Fail to Score a Single Hundred in Home Test Series, shameful stats IND vs SA
भारत की शर्मनाक हार - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत को दक्षिण अफ्रीका ने एक बार फिर उसके ही घर में करारी शिकस्त दी है। 2-0 की जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका 25 साल बाद भारत में टेस्ट सीरीज जीतने में सफल रहा। दक्षिण अफ्रीका की यह जीत भारतीय टीम के टेस्ट में हालत पर गंभीर सवाल खड़े करता है। भारत की बल्लेबाजी भारत के टेस्ट इतिहास में शायद सबसे कमजोर नजर आई। न कोई शतक और बल्लेबाजों का औसत सिर्फ 15.23 रहा, जो हार की अहम वजह रही।
Trending Videos

क्लीन स्वीप का इतिहास
भारत अपने घर में टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप सिर्फ तीन बार हुआ है और इसमें से दक्षिण अफ्रीका ने दो बार ऐसा किया है। दूसरी टीम न्यूजीलैंड है। कीवियों ने पिछले साल भारत को घर पर 3-0 से हराया था। दो साल में दो बार भारत घर में सफाया झेल चुका है।

भारत का घरेलू टेस्ट मैचों में क्लीन स्वीप
साल खिलाफ सीरीज परिणाम
2000 दक्षिण अफ्रीका 0-2 से हारे
2024 न्यूजीलैंड 0-3 से हारे
2025 दक्षिण अफ्रीका 0-2 से हारे
विज्ञापन
विज्ञापन

कप्तान तेम्बा बावुमा का नया रिकॉर्ड
पहले 12 टेस्ट में सबसे ज्यादा जीत वाले कप्तानों में बावुमा नंबर-एक बन गए हैं। बावुमा की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका की टीम अब तक अजेय है। उनकी कप्तानी में द. अफ्रीका ने 12 में से 11 टेस्ट जीते हैं। एक टेस्ट ड्रॉ रहा है। उनकी कप्तानी में टीम ने एशिया में भी लगातार सफलताएं हासिल की हैं।

पहले 12 टेस्ट में सबसे ज्यादा जीत वाले कप्तान
कप्तान जीत
तेम्बा बावुमा 11
बेन स्टोक्स 10
लिंडसे हैसेट 10

भारत की बल्लेबाजी- फ्लॉप शो
भारत के बल्लेबाजों ने सीरीज में कोई शतक नहीं लगाया और औसत कुल मिलाकर सिर्फ 15.23 का रहा, जो किसी भी टेस्ट सीरीज में उनका दूसरा सबसे कम और अपने घर में सबसे कम बल्लेबाजी औसत है। इससे पहले 2002/03 के न्यूजीलैंड दौरे पर उनका औसत 12.42 था। भारत अपने घर में पहली बार पूरी सीरीज में एक बार भी किसी पारी में 250+ का स्कोर नहीं बना सका। कोलकाता टेस्ट की पहली पारी में भारत ने 183 और दूसरी पारी में 93 रन बनाए थे। वहीं, गुवाहाटी टेस्ट की पहली पारी में भारत ने 201 रन और दूसरी पारी में 140 रन बनाए।

भारत की घरेलू टेस्ट सीरीज जिनमें कोई
भी भारतीय बल्लेबाज शतक नहीं बना पाया
खिलाफ सीरीज साल
न्यूजीलैंड 1969/70
न्यूजीलैंड 1995/96
दक्षिण अफ्रीका 2025/26

भारत की सबसे बड़ी हारों की लिस्ट में नई एंट्री
यह भारत का ओवरऑल टेस्ट में और घर पर रनों के अंतर से सबसे बड़ी हार है। इससे पहले टीम इंडिया को 2004 में ऑस्ट्रेलिया ने नागपुर में 342 रन से हराया था। दक्षिण अफ्रीका के लिए यह जीत उनकी दूसरी सबसे बड़ी टेस्ट जीत है। 2018 में जोहानिसबर्ग में द. अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 492 रन से जीत दर्ज की थी।

भारत की सबसे बड़ी टेस्ट हार (रनों के अंतर से)
हार का अंतर खिलाफ स्थान साल
408 रन दक्षिण अफ्रीका गुवाहाटी 2025
342 रन ऑस्ट्रेलिया नागपुर 2004
341 रन पाकिस्तान कराची 2006
337 रन ऑस्ट्रेलिया मेलबर्न 2007
333 रन ऑस्ट्रेलिया पुणे 2017
329 रन द. अफ्रीका कोलकाता 1996

साइमन हार्मर: भारत का नया सिरदर्द
इस सीरीज में ऑफ स्पिनर साइमन हार्मर भारत के नए सिरदर्द बनकर उभरे। उन्होंने अब तक भारत में चार टेस्ट में 27 विकेट झटके हैं। इस दौरान उनका गेंदबाजी औसत 15.03 का और गेंदबाजी स्ट्राइक रेट 36.1 का रहा है। उनकी पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 37 रन देकर छह विकेट रही है। उन 109 गेंदबाजों में, जिन्होंने भारत में 20+ विकेट लिए हैं, हार्मर का औसत और स्ट्राइक रेट सबसे बेहतरीन है। इस सीरीज में हार्मर ने 17 विकेट सिर्फ 8.94 की औसत पर झटके। हार्मर ने स्टेन का रिकॉर्ड तोड़ा और दक्षिण अफ्रीका के लिए भारत में एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। स्टेन ने 2008 में 15 विकेट झटके थे।

एशिया में दक्षिण अफ्रीका का दबदबा
2015 से पहले दक्षिण अफ्रीका की टीम एशिया में संघर्ष करती थी, लेकिन अब वो सबसे खतरनाक विदेशी टेस्ट टीमों में शामिल है। प्रोटियाज ने एशिया में पिछली तीन टेस्ट सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया है। उसने बांग्लादेश को 2024 में 2-0 से हराया। फिर इस साल पाकिस्तान के खिलाफ 1-1 से टेस्ट सीरीज ड्रॉ कराया। अब भारत का सूपड़ा साफ किया है।

एशिया में दक्षिण अफ्रीका की
पिछली तीन टेस्ट सीरीज
साल vs सीरीज परिणाम
2024 vs बांग्लादेश जीते 2-0
2025 vs पाकिस्तान ड्रॉ 1-1
2025 vs भारत जीते 2-0

भारत की घरेलू किलेबंदी अब टूट चुकी है। पहले न्यूजीलैंड और अब दक्षिण अफ्रीका ने यह साबित कर दिया है। भारत की बल्लेबाजी फ्लॉप रही है, गेंदबाजी असंतुलित दिखी और कप्तान दबाव में दिखे हैं। भारत के सामने अब बड़े सवाल खड़े हैं। ऐसे में आगे टीम इंडिया कैसे वापसी करती है, यह देखने वाली बात होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed