सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   South Africa Coach’s "Grovel" Comment Sparks Backlash: The Offensive History Behind the Word

द. अफ्रीकी कोच के 'Grovel' शब्द पर विवाद: भारतीय टीम के लिए किया इस्तेमाल, जानिए ग्रोवेल शब्द आपत्तिजनक क्यों

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, गुवाहाटी Published by: स्वप्निल शशांक Updated Wed, 26 Nov 2025 09:16 AM IST
सार

कोनराड की टिप्पणी ने एक बार फिर विवादों को जन्म दे दिया है। यह खेल सिर्फ कौशल नहीं, बल्कि भावनाओं और इतिहास से भी जुड़ा होता है और कोनराड ने लोगों की भावनाओं का अपमान किया है। उन्हें यह मालूम होना चाहिए कि सामान्य लगने वाला यह शब्द किसी समुदाय या खिलाड़ी के लिए गहरे अपमान का प्रतीक बन सकता है।

विज्ञापन
South Africa Coach’s "Grovel" Comment Sparks Backlash: The Offensive History Behind the Word
दक्षिण अफ्रीकी कोच का विवादित बयान - फोटो : Twitter
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के मुख्य कोच शुकरी कोनराड की बयानबाजी ने भारत-दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज के बीच अचानक बड़ी बहस खड़ी कर दी है। कोनराड ने मैच के चौथे दिन कहा कि उनकी टीम का इरादा था कि भारत ग्रोवेल (Grovel) करे। क्रिकेट में यह शब्द सामान्य रणनीतिक बयान जैसा लग सकता है, लेकिन इसके पीछे एक गहरा नस्लीय इतिहास और सांस्कृतिक अपमान जुड़ा है, जिसकी वजह से यह टिप्पणी विवादों में आ गई। टेस्ट के पांचवें दिन का खेल शुरू होने से पहले अनिल कुंबले जैसे दिग्गज और खुद दक्षिण अफ्रीका के महान तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने इस बयान की आलोचना की। आइए जानते हैं, इस शब्द से इतना विवाद क्यों हो रहा है...
Trending Videos

दक्षिण अफ्रीका की रणनीति और बयान का संदर्भ
गुवाहाटी टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने भारत पर 548 रन की बढ़त बनाने के बाद अपनी पारी घोषित की। इस रणनीति के बाद भारत ने स्टंप्स तक दो विकेट खो दिए और आखिरी दिन जीत के लिए 522 रन की असंभव चुनौती का सामना कर रहा है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोनराड ने कहा, 'हम चाहते थे कि भारत मैदान पर थक जाए। हम चाहते थे कि वे बिल्कुल ग्रोवेल करें। यह वाक्य मैं चुरा रहा हूं। हम मैच उनकी जद से बिल्कुल बाहर करना चाहते थे।' यानी उनकी टीम दूसरे टेस्ट के चौथे दिन भारतीय टीम को पूरी तरह घुटनों के बैठा दें। हालांकि, इस शब्द ने कई पूर्व खिलाड़ियों और दर्शकों को नाराज कर दिया है।

कोनराड के इस बयान से तनाव पैदा हो गया है, लेकिन उन्होंने कहा कि वह इंग्लैंड के दिवंगत कप्तान टोनी ग्रेग के मशहूर इंटरव्यू से एक वाक्य चुरा रहे हैं, जो उन्होंने 1976 में क्लाइव लॉयड की वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ सीरीज से पहले बोला था। ग्रेग की टीम वह सीरीज 0-3 से हार गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन

‘ग्रोवेल’ शब्द क्यों आपत्तिजनक है?
‘ग्रोवेल’ शब्द का मतलब होता है- 'घुटनों के बल सर झुकाकर रेंगना या यूं कहें जमीन के बल लेटना।' लेकिन क्रिकेट इतिहास में यह नस्लवाद और गुलामी की दर्दनाक पीड़ा से जुड़ा शब्द है, विशेषकर अश्वेत खिलाड़ियों के संदर्भ में। दक्षिण अफ्रीकी मूल के श्वेत क्रिकेटर ग्रेग ने यह शब्द दक्षिण अफ्रीका में रंगभेद और कैरेबियाई खिलाड़ियों के संदर्भ में इस्तेमाल किया था जहां दासता का दर्दनाक इतिहास रहा है। अभी यह पता नहीं है कि क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने विरोधी टीम के बारे में आपत्तिजनक संदर्भ इस्तेमाल करने वाले अपने अश्वेत कोच से बात की है या नहीं।

1976 का विवाद: जब पहली बार फूटा गुस्सा
यह विवाद पहली बार 1976 इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज सीरीज के दौरान सामने आया था। तब इंग्लैंड के कप्तान टोनी ग्रेग, जो स्वयं दक्षिण अफ्रीका में पले-बढ़े थे, ने बीबीसी इंटरव्यू में कहा था, 'मैं चाहूंगा कि वेस्टइंडीज की टीम ग्रोवेल करे।' यह बयान अश्वेत खिलाड़ियों के लिए गुलामी और दास प्रथा की भाषा जैसा माना गया। वेस्टइंडीज कप्तान क्लाइव लॉयड ने कहा था, 'ग्रोवेल शब्द किसी भी अश्वेत व्यक्ति का खून खौला देने के लिए काफी है।' इसके बाद वेस्टइंडीज खिलाड़ियों ने इंग्लैंड को हराकर सीरीज 3-0 से जीत ली और मैच के दौरान ग्रेग को मजाक में घुटनों पर झुककर दर्शकों के सामने माफी मांगनी पड़ी थी।

कोनराड का बयान से वापस क्यों उभरा मुद्दा?
दक्षिण अफ्रीका का अतीत ही नस्लीय भेदभाव और अपार्थाइड से जुड़ा रहा है। ऐसे में उसी देश के कोच द्वारा यह शब्द इस्तेमाल करना कई लोगों को असंवेदनशील और गैरजरूरी लगा। क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि चाहे नीयत अपमान की न रही हो, लेकिन इस शब्द का इतिहास इतना विवादित है कि इसे बोलना ही भड़काऊ माना जाएगा।

कुंबले और स्टेन ने आलोचना की
पांचवें दिन के खेल के शुरू होने से पहले अनिल कुंबले ने कहा कि जब आपकी टीम विश्व टेस्ट चैंपियन हो और किसी भी टेस्ट में मजबूत स्थिति में हो तो इस तरह के विवादित बयान से बचना चाहिए। तब आपको विनम्रता दिखानी चाहिए अपने शब्दों में क्योंकि आपने अपने खेल से जवाब दे दिया है। इस तरह के बेतुके बयान बाजी और शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। टीम की जगह कोनराड खुद को हेडलाइन में लाना चाहते थे। वहीं, स्टेन ने भी आपत्ति जताई और कहा कि वह कोनराड के बयान से सहमत नहीं हैं और इसकी आलोचना करते हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed