सब्सक्राइब करें

Live

IND vs SA Live Score: 58 पर भारत को पांचवां झटका, पंत 13 रन बनाकर आउट, हार्मर को चौथी सफलता

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, गुवाहाटी Published by: स्वप्निल शशांक Updated Wed, 26 Nov 2025 10:29 AM IST
विज्ञापन
खास बातें

Live Cricket Score Today IND vs SA 2nd Test Day 5 : नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट गुवाहाटी में जारी है। इस मुकाबले का आज पांचवां और आखिरी दिन है। दक्षिण अफ्रीका ने 549 रन का लक्ष्य रखा है। जवाब में भारत ने चौथे दिन तक दो विकेट पर 27 रन बनाए थे। आज भारत के सामने मुश्किल चुनौती है। क्या भारत इस मैच को बचा पाएगा? यह बड़ा सवाल है।

IND vs SA Test Live Score: India vs South Africa 2nd Test Day 5 Match Scorecard Ball by Ball Updates
पंत - फोटो : BCCI
विज्ञापन
Trending Videos

लाइव अपडेट

10:15 AM, 26-Nov-2025

Live Score IND vs SA: भारत को पांचवां झटका

भारत को 58 के स्कोर पर पांचवां झटका लगा। कप्तान पंत 13 रन बनाकर हार्मर के शिकार बने। यह हार्मर की चौथी सफलता रही। इससे पहले उन्होंने केएल राहुल, कुलदीप यादव और ध्रुव जुरेल को पवेलियन भेजा था। फिलहाल साई सुदर्शन और रवींद्र जडेजा क्रीज पर हैं।
09:34 AM, 26-Nov-2025

Live Score IND vs SA: भारत के चार विकेट गिरे

पारी के 24वें ओवर में भारत को दो-दो झटके लगे। साइमन हार्मर ने इस ओवर में पहले कुलदीप यादव को और फिर ध्रुव जुरेल को पवेलियन भेजा। कुलदीप पांच रन बना सके। वहीं, जुरेल ने दो रन बनाए। भारत पर हार का खतरा मंडरा रहा है। फिलहाल सुदर्शन और कप्तान पंत क्रीज पर हैं। कोलकाता टेस्ट जीतकर दक्षिण अफ्रीका 1-0 से आगे है और यहां हार से भारत क्लीन स्वीप भी हो सकता है। यह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से भारत के लिए निराश करने वाली खबर है। 
09:20 AM, 26-Nov-2025

Live Score IND vs SA: बाल बाल बचे कुलदीप-सुदर्शन

भारतीय बल्लेबाजों कुलदीप यादव और साई सुदर्शन को पांचवें दिन शुरुआती घंटे में ही जीवनदान मिले। भारतीय पारी के 19वें ओवर में मार्को यानसेन की गेंद पर बल्ले का किनारा लेकर गेंद विकेटकीपर वेरेन के हाथों में गई, लेकिन यानसेन ओवरस्टेप कर गए और गेंद नो बॉल हो गई। इस तरह सुदर्शन बच गए। अगले ही ओवर में हार्मर की गेंद कुलदीप के बल्ले का किनारा लेकर स्लिप में गई, लेकिन मार्करम से कैच छूट गया। भारत ने दो विकेट गंवाकर 40 रन बना लिए हैं। फिलहाल सुदर्शन और कुलदीप दोनों पांच-पांच रन बनाकर क्रीज पर हैं। भारत को अब जीत के लिए 509 और रन की जरूरत है।
09:03 AM, 26-Nov-2025

Live Score IND vs SA: पांचवें दिन का खेल शुरू

पांचवें दिन के खेल की शुरुआत हो चुकी है। मार्को यानसेन ने गेंदबाजी की और क्रीज पर कुलदीप यादव और साई सुदर्शन हैं। भारत के सामने असंभव सा दिखने वाला लक्ष्य है। क्या टीम इंडिया कोई चमत्कार कर पाएगी? यह देखने वाली बात होगी।
08:40 AM, 26-Nov-2025

Live Score IND vs SA: सुदर्शन और कुलदीप क्रीज पर

भारत को दूसरी पारी में दो झटके केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल के रूप में लगे। यशस्वी को मार्को यानसेन ने और राहुल को साइमन हार्मर ने आउट किया। यशस्वी 13 और राहुल छह रन बना सके। फिलहाल नाइटवॉचमैन कुलदीप यादव चार रन और साई सुदर्शन दो रन बनाकर नाबाद हैं।
08:40 AM, 26-Nov-2025

Live Score IND vs SA: चौथे दिन का खेल

चौथे दिन का खेल खत्म हो चुका है। 549 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने दो विकेट गंवाकर 27 रन बना लिए हैं। जीत के लिए भारत को 522 और रन की जरूरत है। कल 90 ओवर का खेल यह फैसला करेगा कि भारत क्लीन स्वीप होगा या नहीं। आज तक आखिरी दिन कभी 522 रन नहीं बने हैं। भारत अगर मैच ड्रॉ कराने के लिए भी जाता है तो सीरीज गंवा बैठेगा। कोलकाता टेस्ट भारत हार चुका है। 
 
विज्ञापन
विज्ञापन
08:38 AM, 26-Nov-2025

Live Score IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका मजबूत स्थिति में

द. अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 489 रन बनाए थे। जवाब में भारत की पहली पारी 201 रन पर सिमट गई थी। दक्षिण अफ्रीका ने भारत को फॉलोऑन नहीं खिलाते हुए दूसरी पारी में बल्लेबाजी की और पांच विकेट पर 260 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। पहली पारी के आधार पर मिली 288 रन की बढ़त को मिलाकर कुल बढ़त 548 रन की हुई और भारत के सामने 549 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में भारत ने दूसरी पारी में दो विकेट गंवाकर 27 रन बना लिए हैं।
08:34 AM, 26-Nov-2025

IND vs SA Live Score: 58 पर भारत को पांचवां झटका, पंत 13 रन बनाकर आउट, हार्मर को चौथी सफलता

नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट गुवाहाटी में जारी है। इस मुकाबले का आज पांचवां और आखिरी दिन है। दक्षिण अफ्रीका ने 549 रन का लक्ष्य रखा है। जवाब में भारत ने चौथे दिन तक दो विकेट पर 27 रन बनाए थे। आज भारत के सामने मुश्किल चुनौती है। क्या भारत इस मैच को बचा पाएगा? यह बड़ा सवाल है।
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed