सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Virat Kohli’s Brother Takes Indirect Shot at Gautam Gambhir: “When You Try to Boss Around…”

IND vs SA: 'बॉस बनने की कोशिश…', विराट कोहली के भाई का गंभीर पर निशाना? टीम इंडिया की गिरती फॉर्म पर उठाए सवाल

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: स्वप्निल शशांक Updated Wed, 26 Nov 2025 09:47 AM IST
सार

विराट कोहली के भाई ने पोस्ट में किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन माना जा रहा है कि निशाना मुख्य कोच गौतम गंभीर और नई मैनेजमेंट टीम की तरफ था। भारतीय टीम को घरेलू जमीन पर टेस्ट में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

विज्ञापन
Virat Kohli’s Brother Takes Indirect Shot at Gautam Gambhir: “When You Try to Boss Around…”
कोहली, गंभीर और रोहित - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

टीम इंडिया की लगातार खराब टेस्ट प्रदर्शन को लेकर अब आवाजें तेज होने लगी हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में मुश्किल स्थिति के बीच पूर्व कप्तान विराट कोहली के बड़े भाई विकास कोहली ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर टीम मैनेजमेंट पर अप्रत्यक्ष तरीके से निशाना साधा है। भारत ने पहला टेस्ट गंवाया था और दूसरे टेस्ट में भी टीम संघर्ष करती दिख रही है। इसी संदर्भ में विकास का पोस्ट चर्चा में है। उन्होंने कोच गौतम गंभीर और टीम मैनेजमेंट का नाम लिए बिना निशाना साधा है।
Trending Videos

मैनेजमेंट को लेकर सीधा नहीं लेकिन संकेत स्पष्ट
थ्रेड्स पर विकास कोहली ने लिखा, 'पहले हम विदेशी जमीन पर जीत के लिए खेलते थे। अब भारत में भी मैच बचाने के लिए खेल रहे हैं… यही होता है जब आप बिना वजह उन चीजों को बदलते हो, जो टूटी ही नहीं थीं।' उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन माना जा रहा है कि निशाना मुख्य कोच गौतम गंभीर और नई मैनेजमेंट टीम की तरफ था।

Latest and Breaking News on NDTV
विज्ञापन
विज्ञापन

गंभीर के दौर में टेस्ट क्रिकेट में गिरावट?
गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद भारत का टेस्ट प्रदर्शन सवालों में है। जीत से ज्यादा टेस्ट हार, घरेलू मैदान पर असामान्य संघर्ष, शीर्ष-छह बल्लेबाजों का औसत 30 से कम और कई मैचों में 300 रन भी नहीं बना पाने की क्षमता ने इस भारतीय टेस्ट टीम पर सवाल खड़े किए हैं। पिछले साल भारत को न्यूजीलैंड से 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3-1 की हार ने आलोचना बढ़ा दी। भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 फाइनल में जगह नहीं बना पाया था और अब भी स्थिति कुछ वैसी ही बनती दिख रही है। भारत को इसके बाद कई मुश्किल टीमों का सामना करना है।

कोहली-रोहित जैसे स्तंभों के रिटायरमेंट का असर
विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ने टीम की बल्लेबाजी को स्पष्ट रूप से कमजोर किया है। युवा खिलाड़ियों के पास अनुभव की कमी है और मैनेजमेंट की लगातार बदलाव वाली रणनीति भी आलोचना झेल रही है। खिलाड़ियों की बैटिंग पोजिशन भी अभी तक तय नहीं है और प्रयोगों का दौर जारी है। दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया की रणनीति, चयन और नेतृत्व पर बहस और तेज होने की संभावना है। 
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed