{"_id":"69267f4400b4ec5aaf01217e","slug":"virat-kohli-s-brother-takes-indirect-shot-at-gautam-gambhir-when-you-try-to-boss-around-2025-11-26","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IND vs SA: 'बॉस बनने की कोशिश…', विराट कोहली के भाई का गंभीर पर निशाना? टीम इंडिया की गिरती फॉर्म पर उठाए सवाल","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IND vs SA: 'बॉस बनने की कोशिश…', विराट कोहली के भाई का गंभीर पर निशाना? टीम इंडिया की गिरती फॉर्म पर उठाए सवाल
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Wed, 26 Nov 2025 09:47 AM IST
सार
विराट कोहली के भाई ने पोस्ट में किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन माना जा रहा है कि निशाना मुख्य कोच गौतम गंभीर और नई मैनेजमेंट टीम की तरफ था। भारतीय टीम को घरेलू जमीन पर टेस्ट में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
विज्ञापन
कोहली, गंभीर और रोहित
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
टीम इंडिया की लगातार खराब टेस्ट प्रदर्शन को लेकर अब आवाजें तेज होने लगी हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में मुश्किल स्थिति के बीच पूर्व कप्तान विराट कोहली के बड़े भाई विकास कोहली ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर टीम मैनेजमेंट पर अप्रत्यक्ष तरीके से निशाना साधा है। भारत ने पहला टेस्ट गंवाया था और दूसरे टेस्ट में भी टीम संघर्ष करती दिख रही है। इसी संदर्भ में विकास का पोस्ट चर्चा में है। उन्होंने कोच गौतम गंभीर और टीम मैनेजमेंट का नाम लिए बिना निशाना साधा है।
Trending Videos
मैनेजमेंट को लेकर सीधा नहीं लेकिन संकेत स्पष्ट
थ्रेड्स पर विकास कोहली ने लिखा, 'पहले हम विदेशी जमीन पर जीत के लिए खेलते थे। अब भारत में भी मैच बचाने के लिए खेल रहे हैं… यही होता है जब आप बिना वजह उन चीजों को बदलते हो, जो टूटी ही नहीं थीं।' उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन माना जा रहा है कि निशाना मुख्य कोच गौतम गंभीर और नई मैनेजमेंट टीम की तरफ था।
थ्रेड्स पर विकास कोहली ने लिखा, 'पहले हम विदेशी जमीन पर जीत के लिए खेलते थे। अब भारत में भी मैच बचाने के लिए खेल रहे हैं… यही होता है जब आप बिना वजह उन चीजों को बदलते हो, जो टूटी ही नहीं थीं।' उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन माना जा रहा है कि निशाना मुख्य कोच गौतम गंभीर और नई मैनेजमेंट टीम की तरफ था।
विज्ञापन
विज्ञापन
गंभीर के दौर में टेस्ट क्रिकेट में गिरावट?
गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद भारत का टेस्ट प्रदर्शन सवालों में है। जीत से ज्यादा टेस्ट हार, घरेलू मैदान पर असामान्य संघर्ष, शीर्ष-छह बल्लेबाजों का औसत 30 से कम और कई मैचों में 300 रन भी नहीं बना पाने की क्षमता ने इस भारतीय टेस्ट टीम पर सवाल खड़े किए हैं। पिछले साल भारत को न्यूजीलैंड से 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3-1 की हार ने आलोचना बढ़ा दी। भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 फाइनल में जगह नहीं बना पाया था और अब भी स्थिति कुछ वैसी ही बनती दिख रही है। भारत को इसके बाद कई मुश्किल टीमों का सामना करना है।
गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद भारत का टेस्ट प्रदर्शन सवालों में है। जीत से ज्यादा टेस्ट हार, घरेलू मैदान पर असामान्य संघर्ष, शीर्ष-छह बल्लेबाजों का औसत 30 से कम और कई मैचों में 300 रन भी नहीं बना पाने की क्षमता ने इस भारतीय टेस्ट टीम पर सवाल खड़े किए हैं। पिछले साल भारत को न्यूजीलैंड से 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3-1 की हार ने आलोचना बढ़ा दी। भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 फाइनल में जगह नहीं बना पाया था और अब भी स्थिति कुछ वैसी ही बनती दिख रही है। भारत को इसके बाद कई मुश्किल टीमों का सामना करना है।
कोहली-रोहित जैसे स्तंभों के रिटायरमेंट का असर
विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ने टीम की बल्लेबाजी को स्पष्ट रूप से कमजोर किया है। युवा खिलाड़ियों के पास अनुभव की कमी है और मैनेजमेंट की लगातार बदलाव वाली रणनीति भी आलोचना झेल रही है। खिलाड़ियों की बैटिंग पोजिशन भी अभी तक तय नहीं है और प्रयोगों का दौर जारी है। दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया की रणनीति, चयन और नेतृत्व पर बहस और तेज होने की संभावना है।
विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ने टीम की बल्लेबाजी को स्पष्ट रूप से कमजोर किया है। युवा खिलाड़ियों के पास अनुभव की कमी है और मैनेजमेंट की लगातार बदलाव वाली रणनीति भी आलोचना झेल रही है। खिलाड़ियों की बैटिंग पोजिशन भी अभी तक तय नहीं है और प्रयोगों का दौर जारी है। दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया की रणनीति, चयन और नेतृत्व पर बहस और तेज होने की संभावना है।