{"_id":"6925e531f553b27d09067742","slug":"t20-world-cup-2026-schedule-suryakumar-yadav-wants-india-vs-australia-final-in-ahmedabad-2025-11-25","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"T20 WC 2026: पाकिस्तान नहीं...इस टीम को अहमदाबाद में भारत से फाइनल खेलते देखना चाहते हैं सूर्यकुमार, जानिए","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
T20 WC 2026: पाकिस्तान नहीं...इस टीम को अहमदाबाद में भारत से फाइनल खेलते देखना चाहते हैं सूर्यकुमार, जानिए
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: Mayank Tripathi
Updated Tue, 25 Nov 2025 10:49 PM IST
सार
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) अध्यक्ष जय शाह की मौजूदगी में हुए कार्यक्रम में भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार ने ऑस्ट्रेलिया के साथ अहमदाबाद में फाइनल खेलने की इच्छा जताई।
विज्ञापन
टी20 विश्व कप 2026 के कार्यक्रम का एलान
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
भारत और श्रीलंका की मेजबानी में अगले साल होने जा रहे टी20 विश्व कप का मंगलवार को एलान हो गया। 20 टीमें इस टूर्नामेंट में भाग लेंगी, जिन्हें चार ग्रुप में बांटा गया है। प्रत्येक ग्रुप में पांच टीमें होंगी जो आठ स्थल पर मुकाबले खेलेंगी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) अध्यक्ष जय शाह की मौजूदगी में हुए कार्यक्रम में भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार ने ऑस्ट्रेलिया के साथ अहमदाबाद में फाइनल खेलने की इच्छा जताई।
Trending Videos
वनडे विश्व कप 2023 की हार का बदला लेना चाहते हैं सूर्यकुमार
भारत और ऑस्ट्रेलिया पहले भी वनडे विश्व कप का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेल चुकी हैं। 19 नवंबर, 2023 को ऑस्ट्रेलिया ने भारत को इसी मैदान पर छह विकेट से हराकर खिताब जीता था। अब टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ऑस्ट्रेलिया से इस हार का बदला लेना चाहते हैं।
इस पर पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, 'जाहिर है, मैं चाहता हूं कि भारत फाइनल में हो। जो पहले हो चुका है, सो हो चुका है। सूर्या ने भारी मन से कहा, ऑस्ट्रेलिया वहां आए और उन्हें उसी स्टेडियम में हरा दें। भारत किसी भी टीम के खिलाफ फाइनल खेले और भारत टॉप पर आए, यही मैं देखना चाहूंगा... मुझे विरोधी टीम की परवाह नहीं है।'
भारत और ऑस्ट्रेलिया पहले भी वनडे विश्व कप का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेल चुकी हैं। 19 नवंबर, 2023 को ऑस्ट्रेलिया ने भारत को इसी मैदान पर छह विकेट से हराकर खिताब जीता था। अब टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ऑस्ट्रेलिया से इस हार का बदला लेना चाहते हैं।
इस पर पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, 'जाहिर है, मैं चाहता हूं कि भारत फाइनल में हो। जो पहले हो चुका है, सो हो चुका है। सूर्या ने भारी मन से कहा, ऑस्ट्रेलिया वहां आए और उन्हें उसी स्टेडियम में हरा दें। भारत किसी भी टीम के खिलाफ फाइनल खेले और भारत टॉप पर आए, यही मैं देखना चाहूंगा... मुझे विरोधी टीम की परवाह नहीं है।'
#WATCH | Mumbai: "Narendra Modi Stadium, Ahmedabad, Australia" says Indian Captain Suryakumar Yadav on being asked which is that one team he wants to play the ICC T20 World Cup Final match against pic.twitter.com/OP4UuRiAPn
— ANI (@ANI) November 25, 2025
#WATCH | Mumbai: On the T20 World Cup 2026, Former Indian Captain Rohit Sharma says, "Obviously, I want India to be in the finals. What has happened in the past has happened. Surya said it with a heavy heart, with Australia coming there and beating them in the same stadium. India… pic.twitter.com/me8lxgqh8D
— ANI (@ANI) November 25, 2025
विज्ञापन
विज्ञापन
खिताब बचाने उतरेगा भारत
गत चैंपियन भारत ग्रुप ए में शामिल है और वह सात फरवरी को अपने अभियान की शुरुआत अमेरिका के खिलाफ मैच से करेगा। भारत और चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान की टीमें एक ही ग्रुप में शामिल हैं। भारत ने 2024 में रोहित शर्मा की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी। भारत इस टूर्नामेंट में खिताब बचाने के इरादे से उतरेगा। यह इस टूर्नामेंट का 10वां संस्करण होगा। अब तक कोई भी टीम इस टूर्नामेंट में अपने खिताब का बचाव नहीं कर सकी है, ऐसे में टीम इंडिया के पास घरेलू जमीन पर यह तिलिस्म तोड़ने का सुनहरा अवसर होगा।
गत चैंपियन भारत ग्रुप ए में शामिल है और वह सात फरवरी को अपने अभियान की शुरुआत अमेरिका के खिलाफ मैच से करेगा। भारत और चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान की टीमें एक ही ग्रुप में शामिल हैं। भारत ने 2024 में रोहित शर्मा की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी। भारत इस टूर्नामेंट में खिताब बचाने के इरादे से उतरेगा। यह इस टूर्नामेंट का 10वां संस्करण होगा। अब तक कोई भी टीम इस टूर्नामेंट में अपने खिताब का बचाव नहीं कर सकी है, ऐसे में टीम इंडिया के पास घरेलू जमीन पर यह तिलिस्म तोड़ने का सुनहरा अवसर होगा।
भारत-पाकिस्तान एक ग्रप में
भारत के अलावा ग्रुप ए में पाकिस्तान, अमेरिका, नीदरलैंड्स और नामीबिया की टीम है। ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया, सह-मेजबान श्रीलंका, आयरलैंड, जिम्बाब्वे और ओमान हैं। ग्रुप सी में इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, नेपाल और इटली मौजूद हैं। वहीं, ग्रुप डी में न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान, कनाडा और यूएई की टीम है।
भारत के अलावा ग्रुप ए में पाकिस्तान, अमेरिका, नीदरलैंड्स और नामीबिया की टीम है। ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया, सह-मेजबान श्रीलंका, आयरलैंड, जिम्बाब्वे और ओमान हैं। ग्रुप सी में इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, नेपाल और इटली मौजूद हैं। वहीं, ग्रुप डी में न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान, कनाडा और यूएई की टीम है।
आठ स्थलों पर होंगे मैच
आईसीसी अध्यक्ष जय शाह ने बताया कि टी20 विश्व कप 2026 के मुकाबले भारत और श्रीलंका के आठ स्थलों पर आयोजित होंगे। भारत में कुल पांच स्थानों पर मैच खेलें जाएंगे, जबकि श्रीलंका के तीन स्थलों पर इस वैश्विक टूर्नामेंट के मैच आयोजित होंगे। भारत में दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता और अहमदाबाद इस टूर्नामेंट के मैचों की मेजबानी करेंगे। वहीं, कोलंबो का आर प्रेमादासा और एस स्पोर्ट्स क्लब में मैच होंगे, जबकि कैंडी का पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम भी मैच की मेजबानी करेगा।
आईसीसी अध्यक्ष जय शाह ने बताया कि टी20 विश्व कप 2026 के मुकाबले भारत और श्रीलंका के आठ स्थलों पर आयोजित होंगे। भारत में कुल पांच स्थानों पर मैच खेलें जाएंगे, जबकि श्रीलंका के तीन स्थलों पर इस वैश्विक टूर्नामेंट के मैच आयोजित होंगे। भारत में दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता और अहमदाबाद इस टूर्नामेंट के मैचों की मेजबानी करेंगे। वहीं, कोलंबो का आर प्रेमादासा और एस स्पोर्ट्स क्लब में मैच होंगे, जबकि कैंडी का पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम भी मैच की मेजबानी करेगा।