सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   smriti mandhana palash muchhal wedding postponed cheating claims health issue full timeline viral chats contro

Smriti Mandhana Palash Muchhal: शादी टलने से लेकर कथित चैट के स्क्रीनशॉट्स वायरल होने तक जानिए क्या-क्या हुआ?

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हिमांशु सोनी Updated Tue, 25 Nov 2025 08:55 PM IST
सार

Smriti-Palash Wedding Timeline: भारतीय टीम की स्टार महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना और संगीतकार पलाश मुछाल बीते 23 नवबंर को एक दूसरे साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे थे। इस शादी पर हर किसी की नजरें टिकी थीं, क्योंकि महिला विश्व कप जीतने के बाद से ही दोनों का रिश्ता काफी चर्चा में था। लेकिन फिर अचानक शादी वाले दिन खबर आई कि स्मृति के पिता की तबीयत खराब होने के चलते इस शादी को टाल दिया गया है। इस मामले में अब तक क्या कुछ हुआ है, चलिए आपको एक-एक पहलू से रूबरू कराते हैं। 

विज्ञापन
smriti mandhana palash muchhal wedding postponed cheating claims health issue full timeline viral chats contro
स्मृति-पलाश - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

फिल्ममेकर-कंपोजर पलाश मुछाल और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना की शादी 23 नवंबर को महाराष्ट्र के सांगली में होने वाली थी। दोस्त और रिश्तेदार सब इकट्ठे हो चुके थे। मेहमान पहुंच चुके थे लेकिन ठीक उसी समय शादी अनिश्चितकाल के लिए टाल दी गई। परिवार की तरफ से  बयान जारी कर बताया गया कि स्मृति के पिता की तबीयत अचानक बिगड़ गई लेकिन सोशल मीडिया पर चल रही कहानी कुछ और ही बयां कर रही है। चलिए आपको बताते हैं इस पूरे मामले में अब तक क्या-क्या हुआ है?
Trending Videos


पलाश ने ऐसे दिया शादी को लेकर पहला हिंट
सबसे पहले सोशल मीडिया पर दोनों की शादी की खबरें इसी साल अक्तूबर में शुरू हुईं। पलाश ने अक्टूबर में इंदौर के स्टेट प्रेस क्लब में एक कार्यक्रम के दौरान अपने रिश्ते के बारे में संकेत दिए थे। सीधे पुष्टि करने से बचते हुए, उन्होंने मजाक में कहा था कि मंधाना जल्द ही इंदौर की बहू बन जाएंगी। उनकी इस टिप्पणी ने अटकलों को हवा दी थी, लेकिन ठोस योजना का खुलासा नहीं किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन

smriti mandhana palash muchhal wedding postponed cheating claims health issue full timeline viral chats contro
स्मृति मंधाना भारतीय टीम के साथ - फोटो : एक्स
स्मृति ने की सगाई की पुष्टि 
20 नवंबर को स्मृति मंधाना ने अपनी पर्सनल लाइफ के एक खास पल को साझा करने का एक मजेदार तरीका चुना। स्मृति ने एक इंस्टाग्राम रील के जरिए संगीतकार पलाश मुछाल से अपनी सगाई की पुष्टि की। टीम के बाकी खिलाड़ियों के साथ स्मृति बॉलीवुड गाने 'समझो हो ही गया..' पर थिरकती नजर आईं। इस वीडियो में जेमिमा रोड्रिग्स, श्रेयांका पाटिल, राधा यादव और अरुंधति रेड्डी भी नजर आ रही थीं। इसी वीडियो में आखिरकार स्मृति मंधाना ने कैमरे की तरफ हाथ बढ़ाया, अपनी सगाई की अंगूठी दिखाई और लंबे समय से चली आ रही इस अफवाह की पुष्टि कर दी।
 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Palaash Muchhal (@palash_muchhal)




यह खबर भी पढ़ें: Smriti-Palash Exclusive: स्मृति मंधाना के पिता को अस्पताल से मिली छुट्टी, पलाश मुछाल के बारे में नया खुलासा

बीच मैदान में पलाश ने किया प्रपोज 
इसके ठीक अगले दिन पलाश मुछाल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो के जरिए एलान किया कि स्मृति ने शादी के लिए हां कर दी है। 21 नवंबर को साझा किए गए वीडियो में स्मृति की आखों पर पट्टी बांधकर पलाश उन्हें मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में लेकर गए, जहां महिला टीम ने पहली बार वनडे वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया था। इसके बाद वो उन्हें पिच के बीच लेकर गए और उन्हें अंगूठी पहनाकर शादी के लिए प्रपोज किया। वीडियो में पलाश घुटनों पर बैठकर मंधाना को प्रपोज करते नजर आए, जिसके जवाब में स्मृति ने हां कह दी।

 21 नवंबर को शुरू हुईं रस्में 
इसके बाद उसी दिन दोनों की शादी से पहले हल्दी सेरेमनी के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आए। दोनों की हल्दी सेरेमनी में भारतीय महिला क्रिकेट टीम के अलावा स्मृति-पलाश के करीबी नजर आए। वीडियोज में स्मृति और पलाश दोनों एक साथ डांस करते हुए भी दिखाई दिए। दोनों पीले रंग में रंगे हुए काफी खुश नजर आ रहे थे। 
 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)



धूमधाम से हुई मेहंदी सेरेमनी 
इसके अगले दिन 22 नवंबर को स्मृति के हाथों में पलाश के नाम की मेहंदी लगाई गई। कपल की मेहंदी सेरमनी बेहद धूमधाम से हुई, जिसमें फिल्म और क्रिकेट जगत की कई जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की। इस खास मौके की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुईं। मेहंदी के दिन स्मृति मंधाना ने पर्पल कलर का ट्रेडिशनल लहंगा पहन रखा था, वहीं पलाश मुछाल व्हाइट शेरवानी और गोल्डन वेस्ट कोट में नजर आए।

यह खबर भी पढ़ें: क्याें चार घंटे रोते रहे पलाश मुछाल? मां ने दी हेल्थ पर अपडेट; अस्पताल मिलने पहुंचीं बहन पलक

smriti mandhana palash muchhal wedding postponed cheating claims health issue full timeline viral chats contro
स्मृति मंधाना और पलाश मुछाल की मेंहदी की तस्वीर - फोटो : इंस्टाग्राम
संगीत सेरेमनी में दोनों जमकर नाचे 
इसी दिन रात को दोनों की संगीत सेरेमनी रखी गई थी। संगीत सेरेमनी से कुछ वीडियोज 22 नवंबर को सामने आए। इन वीडियो में पलाश और स्मृति स्टेज पर डांस करते देखे गए। स्टेज से स्मृति ने पलाश के लिए रोमांटिक सॉन्ग गाए और पैरेंट्स के साथ भी डांस किया। पूरा परिवार स्मृति और पलाश के संगीत में जमकर नाचा।

शादी के दिन अचानक टलने की जानकारी 
23 नवंबर को शादी वाले दिन जब सभी कपल की शादी की तस्वीरों और वीडियोज का इंतजार कर रहे थे तभी अचानक स्मृति मंधाना के मैनेजर तूहीन मिश्रा ने बताया कि सुबह स्मृति के पिता की तबीयत बिगड़ी और फिर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्मृति अपने पिता के काफी करीब हैं और इसलिए शादी को उन्होंने टालने का फैसला किया। उन्होंने बताया कि शादी को अनिश्चितकाल तक के लिए टाल दिया गया।

smriti mandhana palash muchhal wedding postponed cheating claims health issue full timeline viral chats contro
स्मृति मंधाना और पलाश मुछाल - फोटो : इंस्टाग्राम
पिता ही सेहत पर आया अपडेट 
शादी के टाले जाने की खबर के कुछ देर बाद सांगली के सर्वहित अस्पताल के डॉक्टर ने स्मृति के पिता की हेल्थ पर अपडेट देते हुए बताया कि उन्हें सीने के बाएं तरफ दर्द हुआ और इसे देखते हुए वह अस्पताल लाए गए। उनको हार्ट अटैक वाले लक्षण थे। डॉक्टर ने बताया कि उनका ईको किया गया जिसमें कुछ परेशानी नहीं थी और अगर जरूरत पड़ी तो एंजियोग्राफी करनी पड़ सकती है।

यह खबर भी पढ़ें: स्मृति-पलाश की शादी से पहले नया ट्विस्ट?: वायरल चैट्स ने अटकलों को बढ़ाया, सोशल मीडिया पर मचा हंगामा

पलाश भी पहुंचे अस्पताल 
24 नवंबर की सुबह पलाश की भी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें भी अस्पताल ले जाया गया। पलाश को सांगली के ही अस्पताल में भर्ती किए जाने की खबरें थीं। उनको वायरल इंस्पेक्शन और एसिडिटी की समस्या बताई गई थी।

स्मृति ने हटाया वीडियो 
शाम होते-होते सोशल मीडिया पर इस शादी के पोस्टपोन होने के कारणों पर अफवाहें फैलने लगीं। इसी बीच स्मृति ने अपने इंस्टाग्राम से वो वीडियो हटा दिया जिसके जरिए उन्होंने सगाई की अनाउसमेंट की थी।

पलक मुछाल की अपील 
24 तारीख की शाम तक पलाश की बहन पलक मुच्छल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर मामले में सफाई पेश की और लोगों से अपील की। उन्होंने लिखा कि शादी स्मृति के पिता की तबीयत बिगड़ने के कारण रोक दी गई है। उन्होंने दोनों परिवारों की प्राइवेसी का सम्मान करने की अपील की।



पलक पहुंची अस्पताल 
पलाश को सांगली से मुंबई के अस्पताल में शिफ्ट किया गया जहां आज सुबह पलक उनसे मिलने पहुंचीं। उनकी मां अमिता का भी बयान आया कि पलाश की हालत खराब है और उन्होंने पहले फैसला किया था कि जब तक स्मृति के पिता पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाते वो फेरे नहीं लेंगे।

smriti mandhana palash muchhal wedding postponed cheating claims health issue full timeline viral chats contro
क्रिकेटर स्मृति मंधाना और संगीतकार पलाश मुछाल - फोटो : palash_muchhal@instagram
वायरल स्क्रीनशॉट्स ने विवाद को दी हवा 
स्थिति तब और उलझ गई, जब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर एक यूजर ने कथित चैट्स के स्क्रीनशॉट साझा कर दिए गए। इसमें दावा किया गया कि यह चैट पलाश और एक महिला मैरी डी कॉस्टा के बीच के हैं। (अमर उजाला इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता।) हालांकि, अब वह अकाउंट और प्रोफाइल पिक्चर डिलीट हो चुका है, लेकिन चैट्स तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो गए। स्क्रीनशॉट्स में कथित तौर पर दिख रहा है कि ये मई 2025 की चैट्स हैं। इसमें पलाश नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से महिला को चैट भेजा गया है, जिसमें वो साथ तैराकी करने और मिलने की बात कर रहे हैं।



जब महिला ने उनसे पूछा कि क्या वह किसी को डेट कर रहे हैं या प्यार में हैं, तो पलाश नाम के यूजर साफ जवाब देने से बचते दिखे, सवाल को टालते दिखे और महिला को मिलने के लिए मनाते दिखे। बातचीत में लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप और कमिटमेंट से बचती टोन नजर आई। इसी वजह से लोग इस चैट को चीटिंग की कोशिश मानकर आलोचना कर रहे हैं। स्वाभाविक रूप से, ये स्क्रीनशॉट तेजी से वायरल हो गए और स्थगित हुई शादी को लेकर चर्चा का मुख्य विषय बन गए।

अमर उजाला से क्या बोला पलाश का परिवार?
इस मामले पर जब अमर उजाला ने पलाश के परिवार के एक सदस्य से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने नाम न बताने की शर्त पर कहा, फिलहाल मामला बेहद संवेदनशील है और हम अभी इस पर कुछ नहीं कह सकते... कोई टिप्पणी नहीं कर सकते।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed