नतालिया संग नजर आया देसी छाेरा मृदुल तिवारी, लगने लगी अफेयर की अटकलें; यूजर बोले- बिग बॉस ने बना दी जोड़ी
Bigg Boss 19 Contestants Mridul tiwari And Natalia janoszek: बिग बॉस 19 रियलिटी में नजर आए मृदुल तिवारी और पाेलिश एक्ट्रेस नतालिया को एक बार फिर से साथ देखा गया। इनकी केमिस्ट्री चर्चा का विषय बन गई।
विस्तार
मुदुल तिवारी और पाेलिश एक्ट्रेस नतालिया ने बिग बॉस 19 में हिस्सा लिया था। शो में दोनों के बीच एक अलग तरह की बॉन्डिंग देखने को मिली थी। बिग बॉस के फैंस को भी यह जोड़ी पसंद आई। दोनों अब शो का हिस्सा नहीं हैं। बिग बॉस 19 से बाहर होने के बाद हाल ही में नतालिया और मृदुल तिवारी को साथ देखा गया। इन दाेनों के बीच की केमिस्ट्री ने फैंस का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। यूजर्स ने भी इनकी जोड़ी को देखकर अलग-अलग तरह के रिएक्शन दिए हैं।
मृदुल तिवारी ने दिया नतालिया को गुलाब
बिग बॉस 19 के ही एक इवेंट में नतालिया और मृदुल तिवारी को साथ देखा गया। मृदुल ने नतालिया को गुलाब का फूल दिया। जिसे नतालिया ने बड़े प्यार से एक्सेप्ट किया। दोनों साथ में काफी खुश नजर आए। मृदुल नतालिया को गुलाब देते हुए शरमा भी गए थे।
ये खबर भी पढ़ें: बिग बॉस 19 से आई बड़ी खबर, टिकट टू फिनाले टास्क में जीता यह कंटेस्टेंट; शो को मिला पहला फाइनलिस्ट
यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट्स
नतालिया और मृदुल को साथ देखकर फैंस भी काफी खुश हुए। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने जमकर कमेंट किए। एक यूजर लिखता है, ‘जिस तरह से मृदुल ने गुलाब दिया, उससे लगता है कि वह नतालिया को पसंद करता है।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘बिग बॉस ने बना दी जोड़ी।’ एक यूजर ने तो शादी करने की सलाह दी डाली। इस तरह यूजर्स भी नतालिया और मृदुल को साथ देखना चाहते हैं।
शो बिग बॉस 19 में बचे हैं चंद प्रतियोगी
बिग बॉस 19 में इस वक्त आठ प्रतियोगी बचे हैं, जिसमें गौरव खन्ना फाइनल में पहुंच चुके हैं, उन्हें टिकट को फिनाले मिल चुका है। अब फरहाना भट्ट, अमाल मलिक, तान्या मित्तल, प्रणीत मोरे, अशनूर कौर, शहबाज बदेशा और मालती चाहर के बीच टक्कर है।