120 Bahadur Box Office: ‘120 बहादुर’ के लिए मंगल नहीं रहा मंगलवार, पांचवें दिन लाखों में सिमटी फिल्म; जानें कम
120 Bahadur Day 5 Box Office Collection: फिल्म ‘120 बहादुर’ बॉक्स ऑफिस पर लाखों में सिमटती नजर आ रही है। जानिए आज मंगलवार के दिन फिल्म ने कितनी कमाई की।
विस्तार
फरहान अख्तर की फिल्म ‘120 बहादुर’ से जैसी उम्मीद की जा रही थी, फिल्म उस पर खरी नहीं उतर रही है। फिल्म के कलेक्शन में आए दिन गिरावट देखी जा रही है। आज मंगलवार के दिन तो फिल्म के लिए बेहद खराब साबित होता दिख रहा है। पढ़िए फिल्म ने पांचवें दिन कितना कलेक्शन किया।
फिल्म ने पांचवें दिन कितनी कमाई की?
फिल्म '120 बहादुर' ने आज मंगलवार यानी पांचवें दिन खबर लिखे जाने तक 79 लाख रुपये कमा लिए हैं। हालांकि अभी देर रात तक कलेक्शन बढ़ने की उम्मीद है। इसके अलावा फिल्म ने सोमवार को 1.4 करोड़ रुपये कमाए थे। ये संकेत दे रहा है कि फिल्म बहुत जल्द ही थिएटर्स को अलविदा कह सकती है।
जानिए कुल कलेक्शन
फिल्म के कुल कलेक्शन की बात करें, तो इसने पांच दिनों में बॉक्स ऑफिस पर कुल 12.29 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। आपको बताते चलें कि फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 2.25 करोड़ रुपये कमाए थे। इसके बाद वीकएंड पर फिल्म ने ठीक-ठाक कमाई की। हालांकि, सोमवार आते ही कमाई में लगातार कमी देखी जा रही है। आपको बताते चलें कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का बजट लगभग 100 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।
एक नजर फिल्म पर
फिल्म में फरहान अख्तर के साथ राशि खन्ना, विवान भतेना, एजाज खान, स्पर्श वालिया और अंकित सिवाच जैसे कलाकार नजर आए हैं। फिल्म का निर्देशन रजनीश घई ने किया है। कहानी को सुमित अरोड़ा और राजीव जी. मेनन ने मिलकर लिखा है। फिल्म का निर्माण एक्सेल एंटरटेनमेंट और ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज ने किया है। ‘120 बहादुर’ की कहानी 1962 के भारत-चीन युद्ध के दौरान लड़ी गई ऐतिहासिक रेजांग ला की लड़ाई पर आधारित है। इस भीषण युद्ध में भारतीय सेना की 13 कुमाऊं रेजिमेंट के करीब 120 बहादुर जवानों ने महज कुछ सौ मीटर की चौकी की रक्षा करते हुए लगभग 3,000 चीनी सैनिकों का सामना किया था।