{"_id":"69267b3e28f8ce915a04a41e","slug":"shakti-shalini-actress-aneet-padda-feels-emotional-cries-once-a-week-looking-at-fanmade-edits-of-her-2025-11-26","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"फैंस की वजह से हफ्ते में एक बार रो पड़ती हैं अनीत पड्डा, एक्ट्रेस ने शेयर की दिल की बात","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
फैंस की वजह से हफ्ते में एक बार रो पड़ती हैं अनीत पड्डा, एक्ट्रेस ने शेयर की दिल की बात
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Wed, 26 Nov 2025 09:37 AM IST
सार
Aneet Padda: सैयारा एक्ट्रेस अनीत पड्डा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि वह हफते में एक बार कुछ ऐसा देखकर इतनी इमोशनल हो जाती हैं कि वह रो पड़ती हैं।
विज्ञापन
अनीत पड्डा
- फोटो : इंस्टाग्राम
विज्ञापन
विस्तार
अनीत पड्डा ने हाल ही में बताया कि वह बहुत जल्दी इमोशनल हो जाती हैं। वह हफ्ते में एक बार कुछ ऐसा देख लेती हैं कि खुद को रोने से रोक नहीं पाती हैं। उनका कहना है कि इन खास चीजों में उनको प्यार महसूस होता है। जिससे उन्हें अपने काम को और बेहतर करने का दबाव भी महसूस होता है।
Trending Videos
क्यों इमोशनल हुईं अनीत
23 साल की अनीत ने ग्राजिया इंडिया से बातचीत में कहा, 'मैं बहुत संवेदनशील हूं। जो प्यार मुझे फैंस से मिल रहा है, उसके साथ न्याय करने की जिम्मेदारी कभी-कभी भारी लगती है। ये बहुत खूबसूरत है, लेकिन कई बार बहुत ज्यादा भी हो जाता है।' अनीत कहती हैं कि फैंस का इतना प्यार देखकर अच्छा लगता है, लेकिन उम्मीद भी बढ़ जाती है कि वह उस प्यार के लायक बनें। यही वजह है कि फैन एडिट्स देखकर उनकी आंखें भर आती हैं।
23 साल की अनीत ने ग्राजिया इंडिया से बातचीत में कहा, 'मैं बहुत संवेदनशील हूं। जो प्यार मुझे फैंस से मिल रहा है, उसके साथ न्याय करने की जिम्मेदारी कभी-कभी भारी लगती है। ये बहुत खूबसूरत है, लेकिन कई बार बहुत ज्यादा भी हो जाता है।' अनीत कहती हैं कि फैंस का इतना प्यार देखकर अच्छा लगता है, लेकिन उम्मीद भी बढ़ जाती है कि वह उस प्यार के लायक बनें। यही वजह है कि फैन एडिट्स देखकर उनकी आंखें भर आती हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
अनीत का करियर
अनीत ने मॉडलिंग से अपना करियर शुरू किया। 2022 में उन्होंने काजोल के साथ फिल्म 'सलाम वेंकी' से छोटी भूमिका निभाई, लेकिन उन्हें असली पहचान नहीं मिली। इसके बाद 2024 में अनीत ने वेब सीरीज 'बिग गर्ल्स डोंट क्राई' में अभिनय किया, लेकिन फिर भी लोगों ने उन्हें नोटिस नहीं किया। साल 2025 में फिल्म ‘सैयारा’ ने उन्हें रातोंरात सुपरस्टार बना दिया। अहान पांडे के साथ फिल्म 'सैयारा' अनीत के करियर की ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई।
अनीत ने मॉडलिंग से अपना करियर शुरू किया। 2022 में उन्होंने काजोल के साथ फिल्म 'सलाम वेंकी' से छोटी भूमिका निभाई, लेकिन उन्हें असली पहचान नहीं मिली। इसके बाद 2024 में अनीत ने वेब सीरीज 'बिग गर्ल्स डोंट क्राई' में अभिनय किया, लेकिन फिर भी लोगों ने उन्हें नोटिस नहीं किया। साल 2025 में फिल्म ‘सैयारा’ ने उन्हें रातोंरात सुपरस्टार बना दिया। अहान पांडे के साथ फिल्म 'सैयारा' अनीत के करियर की ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई।
अनीत का वर्कफ्रंट
अनीत पड्डा जल्द ही हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'शक्ति शालिनी' में नजर आएंगी। 'शक्ति शालिनी' मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की एक आगामी हॉरर-कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म में अनीत पड्डा मुख्य भूमिका निभाएंगी। यह फिल्म दिसंबर 2026 में रिलीज हो सकती है।
अनीत पड्डा जल्द ही हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'शक्ति शालिनी' में नजर आएंगी। 'शक्ति शालिनी' मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की एक आगामी हॉरर-कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म में अनीत पड्डा मुख्य भूमिका निभाएंगी। यह फिल्म दिसंबर 2026 में रिलीज हो सकती है।