अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह और आर. माधवन की तिकड़ी वाली 'दे दे प्यार दे 2' शुरुआती तेज रफ्तार के बाद अब थोड़ी सुस्त नजर आ रही है, लेकिन इसके बावजूद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ पूरी तरह नहीं छोड़ी है। दूसरे हफ्ते की शुरुआत तक आते-आते फिल्म का कलेक्शन धीमा जरूर पड़ा, लेकिन स्थिर बना रहा, जो दर्शाता है कि दर्शकों का प्यार अभी भी फिल्म के साथ कायम है।
{"_id":"6925d9dee16073580a0efc67","slug":"de-de-pyaar-de-2-box-office-collection-day-2-ajay-devgn-rakul-preet-singh-r-madhavan-2025-11-25","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"De De Pyaar De 2: अजय की 'दे दे प्यार दे 2' की रफ्तार पड़ी धीमी, जानें बारहवें दिन फिल्म का कलेक्शन","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
De De Pyaar De 2: अजय की 'दे दे प्यार दे 2' की रफ्तार पड़ी धीमी, जानें बारहवें दिन फिल्म का कलेक्शन
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: हिमांशु सोनी
Updated Tue, 25 Nov 2025 10:01 PM IST
सार
De De Pyaar De 2 Box Office Collection Day 12: फिल्म दे दे प्यार दे 2 को रिलीज हुए अब 12 दिन हो गए हैं। फिल्म की कमाई की रफ्तार अब अपने तीसरे हफ्ते में आते-आते धीमी पड़ने लगी है।
विज्ञापन
दे दे प्यार दे 2
- फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
दे दे प्यार दे 2
- फोटो : Youtube T-series
फिल्म की पहले हफ्ते की कमाई
पहले हफ्ते में इसकी कमाई ने साफ कर दिया था कि फिल्म दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है। शुक्रवार को मजबूत शुरुआत करने के बाद रविवार तक फिल्म के आंकड़े लगातार चढ़ते रहे और वीकेंड पर इसका ट्रैक काफी बेहतर रहा। हालांकि सप्ताह के दिनों में थोड़ी गिरावट देखी गई, लेकिन फिल्म के पास एक मजबूत नींव पहले ही बन चुकी थी, जिसने इसे दूसरे हफ्ते में भी मजबूती दी।
पहले हफ्ते में इसकी कमाई ने साफ कर दिया था कि फिल्म दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है। शुक्रवार को मजबूत शुरुआत करने के बाद रविवार तक फिल्म के आंकड़े लगातार चढ़ते रहे और वीकेंड पर इसका ट्रैक काफी बेहतर रहा। हालांकि सप्ताह के दिनों में थोड़ी गिरावट देखी गई, लेकिन फिल्म के पास एक मजबूत नींव पहले ही बन चुकी थी, जिसने इसे दूसरे हफ्ते में भी मजबूती दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
दे दे प्यार दे 2
- फोटो : एक्स
दूसरे वीकेंड की कहानी
दूसरे वीकेंड में फिल्म को दो बड़ी रिलीज- देशभक्ति पर आधारित ‘120 बहादुर’ और कॉमेडी फ्रैंचाइजी ‘मस्ती 4’ – से कड़ी चुनौती मिली। इसके बावजूद ‘दे दे प्यार दे 2’ ने अपनी पहचान बनाए रखी और दसवें दिन फिर से उछाल लेते हुए बाकी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया। वीकेंड के बाद जब बारहवें दिन के आंकड़े आए, तो फिल्म ने खबर लिखे जाने तक 1.51 करोड़ की कमाई की, जिससे इसका कुल कलेक्शन लगभग 65 करोड़ के करीब पहुंच गया।
यह खबर भी पढ़ें: Smriti Mandhana Palash Muchhal: शादी टलने से लेकर कथित चैट के स्क्रीनशॉट्स वायरल होने तक जानिए क्या-क्या हुआ?
दूसरे वीकेंड में फिल्म को दो बड़ी रिलीज- देशभक्ति पर आधारित ‘120 बहादुर’ और कॉमेडी फ्रैंचाइजी ‘मस्ती 4’ – से कड़ी चुनौती मिली। इसके बावजूद ‘दे दे प्यार दे 2’ ने अपनी पहचान बनाए रखी और दसवें दिन फिर से उछाल लेते हुए बाकी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया। वीकेंड के बाद जब बारहवें दिन के आंकड़े आए, तो फिल्म ने खबर लिखे जाने तक 1.51 करोड़ की कमाई की, जिससे इसका कुल कलेक्शन लगभग 65 करोड़ के करीब पहुंच गया।
यह खबर भी पढ़ें: Smriti Mandhana Palash Muchhal: शादी टलने से लेकर कथित चैट के स्क्रीनशॉट्स वायरल होने तक जानिए क्या-क्या हुआ?
दे दे प्यार दे 2
- फोटो : यूट्यूब
फिल्म की अब तक की कमाई
पहले नौ दिनों की बात करें, तो फिल्म ने वीकेंड पर लगभग 34 करोड़ का कलेक्शन किया था। हफ्ते के दिनों में हल्की गिरावट के बावजूद यह 51 करोड़ के पार निकल गई। दूसरे हफ्ते की शुरुआत थोड़ी धीमी रही, लेकिन शनिवार और रविवार को फिर से दर्शकों ने थिएटर का रुख किया। दसवें दिन का कलेक्शन 4.50 करोड़ रहा, जिससे साफ होता है कि फिल्म अपनी पकड़ अभी छोड़ने के मूड में नहीं है। फिल्म का बारह दिन का कलेक्शन अब 64.71 करोड़ हो गया है।
पहले नौ दिनों की बात करें, तो फिल्म ने वीकेंड पर लगभग 34 करोड़ का कलेक्शन किया था। हफ्ते के दिनों में हल्की गिरावट के बावजूद यह 51 करोड़ के पार निकल गई। दूसरे हफ्ते की शुरुआत थोड़ी धीमी रही, लेकिन शनिवार और रविवार को फिर से दर्शकों ने थिएटर का रुख किया। दसवें दिन का कलेक्शन 4.50 करोड़ रहा, जिससे साफ होता है कि फिल्म अपनी पकड़ अभी छोड़ने के मूड में नहीं है। फिल्म का बारह दिन का कलेक्शन अब 64.71 करोड़ हो गया है।
विज्ञापन
फिल्म 'दे दे प्यार दे 2'
- फोटो : X
फिल्म की कहानी
कहानी की बात करें तो निर्देशक अंशुल शर्मा ने पहली फिल्म की टोन को बरकरार रखते हुए इस बार रिश्तों की उलझनों को दूसरी तरफ से दिखाया है। अजय देवगन एक बार फिर अपनी सहज कॉमिक टाइमिंग से सबका दिल जीत लेते हैं, जबकि रकुल प्रीत उनके किरदार के साथ पहले भाग की तरह ही पूरी तरह फिट बैठती हैं। इस बार आर. माधवन की एंट्री कहानी में नया मोड़ जोड़ती है। उनके साथ आने से कथा का टकराव और मजेदार बन जाता है।
कहानी की बात करें तो निर्देशक अंशुल शर्मा ने पहली फिल्म की टोन को बरकरार रखते हुए इस बार रिश्तों की उलझनों को दूसरी तरफ से दिखाया है। अजय देवगन एक बार फिर अपनी सहज कॉमिक टाइमिंग से सबका दिल जीत लेते हैं, जबकि रकुल प्रीत उनके किरदार के साथ पहले भाग की तरह ही पूरी तरह फिट बैठती हैं। इस बार आर. माधवन की एंट्री कहानी में नया मोड़ जोड़ती है। उनके साथ आने से कथा का टकराव और मजेदार बन जाता है।