सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Rohit Sharma Returns to No.1 ODI Rank Ahead of South Africa Series

ICC Rankings: रोहित शर्मा फिर बने वनडे के बादशाह, मिचेल को पीछे छोड़ रैंकिंग में नंबर-1 की गद्दी वापस हासिल की

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, दुबई Published by: स्वप्निल शशांक Updated Wed, 26 Nov 2025 02:38 PM IST
सार

मिचेल ने शीर्ष स्थान खोया, लेकिन न्यूजीलैंड के अन्य खिलाड़ियों को रैंकिंग में फायदा मिला। रचिन रवींद्र एक स्थान बढ़कर 12वें स्थान पर पहुंचे। डेवोन कॉन्वे 11 रैंक ऊपर चढ़कर अब 31वें नंबर पर आ गए।

विज्ञापन
Rohit Sharma Returns to No.1 ODI Rank Ahead of South Africa Series
रोहित शर्मा - फोटो : BCCI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने एक बार फिर आईसीसी वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर एक स्थान हासिल कर लिया है। न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेरिल मिचेल के रेटिंग पॉइंट्स गिरने और आखिरी दो मैचों में भाग नहीं लेने के कारण रोहित ने उन्हें पीछे छोड़ दिया। यह बढ़त ऐसे वक्त पर आई है जब भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज शुरू होने वाली है। रोहित के नंबर एक पर वापसी से भारतीय फैंस और टीम के लिए यह एक अच्छा संकेत माना जा रहा है।
Trending Videos

न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज खिलाड़ियों की रैंकिंग में इजाफा
हालांकि, मिचेल ने शीर्ष स्थान खोया, लेकिन न्यूजीलैंड के अन्य खिलाड़ियों को रैंकिंग में फायदा मिला। रचिन रवींद्र एक स्थान बढ़कर 12वें स्थान पर पहुंचे। डेवोन कॉन्वे 11 रैंक ऊपर चढ़कर अब 31वें नंबर पर आ गए। वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप ने नाबाद शतक की बदौलत रैंकिंग में छलांग लगाई और अब वह 8वें स्थान पर पहुंच गए हैं। गेंदबाजों में मिचेल सैंटनर और मैट हेनरी के प्रदर्शन की वजह से न्यूजीलैंड को और भी लाभ मिला।
विज्ञापन
विज्ञापन

टी20 में सिकंदर रजा नंबर-1 ऑलराउंडर
जिम्बाब्वे के स्टार खिलाड़ी सिकंदर रजा ने पहली बार टी20 अंतरराष्ट्रीय में नंबर एक ऑल-राउंडर की रैंकिंग हासिल कर इतिहास रच दिया है। त्रिकोणीय सीरीज के दौरान उनके ऑलराउंड प्रदर्शन की खूब तारीफ हो रही है।

टेस्ट में गेंदबाजों और ऑलराउंडर्स की बड़ी छलांग
टेस्ट रैंकिंग में भी हलचल जारी है। इंग्लैंड के ओली पोप अब 24वें स्थान पर पहुंच गए हैं। बांग्लादेश के ताइजुल इस्लाम अब 15वें नंबर पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क अब टेस्ट गेंदबाजों में पांचवें स्थान पर आ चुके हैं। ऑलराउंडर सूची में बेन स्टोक्स दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं, जबकि भारत के रवींद्र जडेजा शीर्ष पर बने हुए हैं।

रोहित शर्मा को मिला एक और सम्मान
आईसीसी ने आगामी T20 विश्व कप 2026 के लिए रोहित शर्मा को ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है। यह टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका में आयोजित होगा। रोहित अब तक नौ टी20 वर्ल्ड कप खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 2024 में टीम इंडिया को खिताब भी दिलाया था। टी20 विश्व कप के 47 मैचों में 1220 रन बनाने वाले रोहित का यह नया रोल क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बना हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed