सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Indian team struggle at home in test results of last seven test match at home under Gautam Gambhir coaching

भारत का घर पर संघर्ष जारी:  एक साल में दूसरी बार घरेलू जमीन पर क्लीन स्वीप, सात में से गंवाए पांच मुकाबले

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Wed, 26 Nov 2025 03:09 PM IST
सार

मुख्य कोच गौतम गंभीर की देखरेख में भारत ने अब तक कुल छह टेस्ट सीरीज खेली हैं। इनमें चार घरेलू और दो विदेशी धरती पर खेली गई हैं। भारत ने गंभीर के कार्यकाल में छह में से दो टेस्ट सीरीज जीती है, जबकि चार सीरीज गंवाई हैं।

विज्ञापन
Indian team struggle at home in test results of last seven test match at home under Gautam Gambhir coaching
गौतम गंभीर - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय क्रिकेट टीम का घरेलू जमीन पर संघर्ष जारी है और टीम एक साल के भीतर दूसरी बार घरेलू जमीन पर क्लीन स्वीप हो गई है। भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गुवाहाटी टेस्ट में 408 रनों से बड़ी हार का सामना करना पड़ा। ये टेस्ट में रनों के लिहाज से भारत की सबसे बड़ी हार है। पिछले साल न्यूजीलैंड ने भारत को 0-3 से उसके घर पर हराया था और अब दक्षिण अफ्रीका ने भी भारत को 0-2 से क्लीन स्वीप कर दिया है। 
Trending Videos

डब्ल्यूटीसी की अंक तालिका में हुआ बड़ा नुकसान
दक्षिण अफ्रीका ने 549 रन का लक्ष्य रखा था। विश्व टेस्ट चैंपियन ने भारत को दूसरी पारी में 140 रन पर समेट दिया और 408 रन से जीत दर्ज की। यह भारत की ओवरऑल टेस्ट में और घर पर रनों के अंतर से सबसे बड़ी हार है। इससे पहले टीम इंडिया को 2004 में ऑस्ट्रेलिया ने नागपुर में 342 रन से हराया था। इस हार का असर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) की अंक तालिका पर भी पड़ा है। इस करारी हार से भारत को बड़ा नुकसान हुआ है और वह डब्ल्यूटीसी की अंक तालिका में पाकिस्तान से भी नीचे पहुंच गया है। भारतीय टीम अब पांचवें स्थान पर खिसक गई है और पाकिस्तान भी फिलहाल उससे ऊपर है। भारत ने नौ में से चार टेस्ट मैच हारे हैं, जबकि इतने ही जीते हैं। उसका एक मुकाबला ड्रॉ रहा है और वह 52 अंक तथा 48.15 पीसीटी के साथ पांचवें स्थान पर है। 
विज्ञापन
विज्ञापन

साल बदला पर टेस्ट में प्रदर्शन नहीं 
मुख्य कोच गौतम गंभीर की देखरेख में भारत ने अब तक कुल छह टेस्ट सीरीज खेली हैं। इनमें चार घरेलू और दो विदेशी धरती पर खेली गई हैं। भारत ने गंभीर के कार्यकाल में छह में से दो टेस्ट सीरीज जीती है, जबकि चार सीरीज गंवाई हैं। पिछले एक साल में घर पर टीम के प्रदर्शन की बात करें तो भारत ने न्यूजीलैंड ने तीनों मैच गंवाए, लेकिन वेस्टइंडीज को दो मैचों में हराया। पर अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दोनों टेस्ट गंवा दिए। इस तरह भारत ने घर पर खेले पिछले सात में से पांच टेस्ट मैच हारे और दो मुकाबले जीते। 

पिछले साल अक्तूबर में भारत दौरे पर आई न्यूजीलैंड टीम ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में मेजबानों का सूपड़ा साफ किया था। बंगलूरू में खेला गया पहला मुकाबला न्यूजीलैंड ने आठ विकेट से जीता था। इसके बाद टीम इंडिया को पुणे में खेले गए दूसरे मुकाबले में भी 113 रनों से करारी शिकस्त मिली। ऐसा ही हाल भारतीय टीम का तीसरे मैच में भी रहा जब न्यूजीलैंड ने 25 रन से हराकर 0-3 से सीरीज अपने नाम की। 

एक साल के भीतर टीम इंडिया ने दूसरी घरेलू सीरीज गंवाने दी है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता में खेले गए पहले मुकाबले में भारतीय टीम को 30 रन से मात मिली थी। अब गुवाहाटी में भी भारतीय टीम को हार मिली। इस मैच में भी टीम की बल्लेबाजी बेहद खराब रही और टीम फॉलोऑन तक नहीं बचा सकी। उसे 289 रन बनाने थे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। हालांकि, दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा ने भारत को फॉलोऑन नहीं खिलाने का और फिर से बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। दक्षिण अफ्रीका ने इस तरह पहली पारी में 288 रनों की बढ़त ली थी और फिर भारत की दूसरी पारी जल्द समेटकर बड़ी जीत दर्ज की।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed