सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   India Shocked at Home: South Africa End 25-Year Wait with Test Series Victory with clean sweep

IND vs SA: भारत को उसके घर पर दो बार क्लीन स्वीप करने वाली पहली टीम बनी द.अफ्रीका, 25 साल बाद जीती टेस्ट सीरीज

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, गुवाहाटी Published by: स्वप्निल शशांक Updated Wed, 26 Nov 2025 01:17 PM IST
सार

दक्षिण अफ्रीका ने भारत में दो टेस्ट सीरीज जीती और दोनों में भारत का सूपड़ा साफ किया। पिछली बार साल 2000 में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने भारत में टेस्ट सीरीज जीती थी।

विज्ञापन
India Shocked at Home: South Africa End 25-Year Wait with Test Series Victory with clean sweep
भारत का शर्मनाक रिकॉर्ड - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत को अपने घर में एक और शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। दक्षिण अफ्रीका ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को 2-0 से हरा दिया। प्रोटियाज ने कोलकाता टेस्ट 30 रन से और अब गुवाहाटी टेस्ट 408 रन से अपने नाम किया। 408 रन से हार टेस्ट में टीम इंडिया की सबसे बड़ी हार है। भारत अपने घर पर टेस्ट में सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है। वहीं, विश्व टेस्ट चैंपियन दक्षिण अफ्रीका नया इतिहास रच रहा है। उसने 25 साल बाद भारत में कोई टेस्ट सीरीज जीती है। पिछली बार साल 2000 में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने भारत में टेस्ट सीरीज जीती थी।
Trending Videos


वहीं, दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी बार टेस्ट सीरीज में भारत को क्लीन स्वीप किया है। प्रोटियाज के खिलाफ भारत का शर्मनाक रिकॉर्ड जारी है। साल 2000 में दक्षिण अफ्रीका ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत का सूपड़ा साफ किया था। यानी दक्षिण अफ्रीका ने भारत में दो टेस्ट सीरीज जीती और दोनों में भारत का सूपड़ा साफ किया। प्रोटियाज टीम भारत को उसके घर में दो बार टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करने वाली पहली टीम बनी। ओवरऑल भारत तीन बार घर पर क्लीन स्वीप हुई है। दक्षिण अफ्रीका के अलावा न्यूजीलैंड ने पिछले साल ऐसा किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन

कुल 17 द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज खेली गईं
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत 1992-93 में हुई थी। तब से अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 17 द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज खेली जा चुकी हैं। इनमें से भारत ने सिर्फ चार सीरीज जीती हैं, जबकि दक्षिण अफ्रीका ने नौ बार बाजी मारी है। बाकी चार सीरीज ड्रॉ पर समाप्त हुईं। यह आंकड़े बताते हैं कि टेस्ट क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका का पलड़ा भारी रहा है।

घरेलू जमीन पर भारत का दबदबा खत्म
विदेशी यानी दक्षिण अफ्रीकी धरती पर भारत को हमेशा संघर्ष करना पड़ा है, लेकिन अपने घर पर टीम इंडिया ने इस सीरीज से पहले प्रोटियाज के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था। भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चारों सीरीज अपने घरेलू मैदान पर जीती थीं। अब घरेलू जमीन पर भी भारत का दबदबा खत्म होता नजर आ रहा है। भारतीय टीम ने अपने जमीन पर दक्षिण अफ्रीका से कुल आठ टेस्ट सीरीज खेली हैं और चार जीते हैं। इस सीरीज को मिलाकर दो सीरीज में दक्षिण अफ्रीका को जीत मिली और दो सीरीज ड्रॉ रहीं। वहीं, भारत ने दक्षिण अफ्रीका की धरती पर नौ टेस्ट सीरीज खेली हैं। सात सीरीज दक्षिण अफ्रीका की टीम ने जीती और दो सीरीज ड्रॉ रही।

छह साल पहले भारत की पिछली जीत
भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 1996, 2004, 2015 और 2019 में टेस्ट सीरीज जीती। पिछली बार भारत ने छह साल पहले दक्षिण अफ्रीका को किसी टेस्ट सीरीज में हराया था। दूसरी ओर, दक्षिण अफ्रीका को भारत में सिर्फ दो बार (2000 और 2025) सीरीज जीत मिली।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed