सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Sudden Politics of Favouritism": Aaditya Thackeray Criticises ICC Over 2026 T20 World Cup Final Venue

T20 WC: '2011 और वानखेड़े याद है?' आदित्य ठाकरे ने टी20 विश्व कप 2026 फाइनल अहमदाबाद में कराने पर उठाए सवाल

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: स्वप्निल शशांक Updated Wed, 26 Nov 2025 12:16 PM IST
सार

जहां एक ओर ICC का निर्णय आयोजन क्षमता और स्टेडियम की विश्व स्तरीय सुविधाओं पर आधारित बताया जा रहा है, वहीं आदित्य ठाकरे समेत विपक्ष इसे राजनीतिक प्रभाव और क्षेत्रीय पक्षपात से जोड़ रहे हैं।

विज्ञापन
Sudden Politics of Favouritism": Aaditya Thackeray Criticises ICC Over 2026 T20 World Cup Final Venue
आदित्य ठाकरे - फोटो : Twitter
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

2026 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच की मेजबानी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम को दिए जाने के फैसले पर भारतीय क्रिकेट गलियारों में बहस तेज हो गई है। शिवसेना (यूबीटी) विधायक आदित्य ठाकरे ने इस फैसले पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह चयन फेवरिटिज्म की राजनीति का उदाहरण है।
Trending Videos

वानखेड़े को लेकर सवाल, पूछा- 2011 याद है?
आदित्य ठाकरे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए आईसीसी से पूछा कि क्या हर बड़े क्रिकेट फाइनल को अहमदाबाद में रखने की कोई मजबूरी है? उन्होंने लिखा, 'फाइनल कहां होगा? अहमदाबाद। हर फाइनल को वहीं ले जाने का जुनून क्यों? वानखेड़े क्यों नहीं? वो 2011 याद है?'

ठाकरे ने तर्क दिया कि मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम वो ऐतिहासिक मैदान है जहां 2011 वर्ल्ड कप फाइनल में महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में भारत ने श्रीलंका को हराकर 28 साल बाद खिताब जीता था। उन्होंने कहा कि परंपरा, माहौल और क्रिकेट इतिहास के लिहाज से वानखेड़े इससे बेहतर विकल्प है।

विज्ञापन
विज्ञापन

पहले भी अहमदाबाद में फाइनल
ठाकरे ने याद दिलाया कि अहमदाबाद को पहले भी 2023 के वनडे वर्ल्ड कप फाइनल की मेजबानी मिली थी जिसमें भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। उनका आरोप है कि, 'आईसीसी से उम्मीद थी कि राजनीति और पक्षपात से दूर रहकर निष्पक्ष निर्णय लेगा।'

अन्य प्रतिष्ठित मैदानों का भी जिक्र
ठाकरे ने कहा कि भारत में कई स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फाइनल कराने की क्षमता रखते हैं, जैसे ईडन गार्डन्स (कोलकाता), एम. ए. चिदंबरम (चेन्नई), मोहाली, वानखेड़े (मुंबई)। उनके अनुसार इतने विकल्पों के बावजूद अहमदाबाद को बार-बार प्राथमिकता देना संदेह पैदा करता है।

ICC की घोषणा और भव्य कार्यक्रम
आईसीसी ने मुंबई में आयोजित एक समारोह में पूरा शेड्यूल जारी किया। कार्यक्रम में आईसीसी चेयरमैन जय शाह, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और हरमनप्रीत कौर मौजूद रहे।  टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका के आठ शहरों में खेला जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed