सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Watch: Virat Kohli Welcomed by Ex-RCB Teammate at Ranchi Airport Ahead of South Africa ODIs

IND vs SA: विराट कोहली रांची पहुंचे, आरसीबी के पूर्व साथी खिलाड़ी ने किया स्वागत, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, रांची Published by: स्वप्निल शशांक Updated Wed, 26 Nov 2025 12:06 PM IST
सार

विराट कोहली ब्लैक टी-शर्ट और ब्लू डेनिम जैकेट में नजर आए। एयरपोर्ट से होटल जाते समय उनका मूड हल्का-फुल्का और रिलैक्स्ड दिखाई दिया।

विज्ञापन
Watch: Virat Kohli Welcomed by Ex-RCB Teammate at Ranchi Airport Ahead of South Africa ODIs
रांची एयरपोर्ट पर विराट कोहली और सौरभ तिवारी - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली बुधवार को रांची पहुंचे, जहां उनका स्वागत उनके पूर्व आरसीबी के साथी और झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव सौरभ तिवारी ने किया। सौरभ तिवारी के साथ शहबाज नदीम, जो झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त सचिव हैं, भी मौजूद थे। एयरपोर्ट से बाहर आते समय कोहली मुस्कुराते हुए नजर आए और तिवारी के साथ बातचीत करते हुए कैमरों में कैद हुए।
Trending Videos

स्टाइलिश लुक में दिखे कोहली
विराट कोहली ब्लैक टी-शर्ट और ब्लू डेनिम जैकेट में नजर आए। एयरपोर्ट से होटल जाते समय उनका मूड हल्का-फुल्का और रिलैक्स्ड दिखाई दिया। कोहली लंदन से मुंबई पहुंचे थे और फिर वहां से रांची का सफर किया।

विज्ञापन
विज्ञापन

पुरानी दोस्ती फिर ताजा
सौरभ तिवारी और कोहली की दोस्ती 2008 अंडर-19 वर्ल्ड कप से है, जिसमें भारत ने कोहली की कप्तानी में खिताब जीता था। बाद में दोनों आईपीएल में भी साथ खेले। तिवारी को 2011 में आरसीबी ने 1.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर में खरीदा था। उन्होंने आरसीबी के लिए 2011 से 2013 तक 40 मैच खेले। तिवारी बाद में दिल्ली, पुणे और मुंबई इंडियंस के लिए भी खेले और 2021 में आईपीएल करियर समाप्त हुआ।

तिवारी अब क्रिकेट एडमिनिस्ट्रेशन में
34 साल की उम्र में क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद सौरभ तिवारी ने जेएससीए में प्रशासनिक भूमिका संभाली, जिसके बाद यह उनका पहली बार पब्लिक अपीयरेंस है जहां उन्होंने किसी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी का स्वागत किया।

रोहित शाम तक पहुंचेंगे
जेएससीए उपाध्यक्ष संजय पांडे के मुताबिक, रोहित शर्मा बुधवार शाम तक रांची पहुंचेंगे। टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ी गुरुवार और शुक्रवार को पहुंचेंगे। सात दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी, जिनमें क्विंटन डिकॉक भी शामिल हैं, आज सुबह पहुंच गए। एक दिन पहले ही रोहित शर्मा को आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया था।

वनडे सीरीज का शेड्यूल और टीम अपडेट
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 30 नवंबर से रांची में शुरू होगी। इस सीरीज में केएल राहुल कप्तानी करेंगे। शुभमन गिल गर्दन की चोट की वजह से बाहर हो चुके हैं। जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या भी उपलब्ध नहीं रहेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed