{"_id":"69269fe1acb0f9d6430df6dd","slug":"watch-virat-kohli-welcomed-by-ex-rcb-teammate-at-ranchi-airport-ahead-of-south-africa-odis-2025-11-26","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IND vs SA: विराट कोहली रांची पहुंचे, आरसीबी के पूर्व साथी खिलाड़ी ने किया स्वागत, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IND vs SA: विराट कोहली रांची पहुंचे, आरसीबी के पूर्व साथी खिलाड़ी ने किया स्वागत, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, रांची
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Wed, 26 Nov 2025 12:06 PM IST
सार
विराट कोहली ब्लैक टी-शर्ट और ब्लू डेनिम जैकेट में नजर आए। एयरपोर्ट से होटल जाते समय उनका मूड हल्का-फुल्का और रिलैक्स्ड दिखाई दिया।
विज्ञापन
रांची एयरपोर्ट पर विराट कोहली और सौरभ तिवारी
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली बुधवार को रांची पहुंचे, जहां उनका स्वागत उनके पूर्व आरसीबी के साथी और झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव सौरभ तिवारी ने किया। सौरभ तिवारी के साथ शहबाज नदीम, जो झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त सचिव हैं, भी मौजूद थे। एयरपोर्ट से बाहर आते समय कोहली मुस्कुराते हुए नजर आए और तिवारी के साथ बातचीत करते हुए कैमरों में कैद हुए।
Trending Videos
स्टाइलिश लुक में दिखे कोहली
विराट कोहली ब्लैक टी-शर्ट और ब्लू डेनिम जैकेट में नजर आए। एयरपोर्ट से होटल जाते समय उनका मूड हल्का-फुल्का और रिलैक्स्ड दिखाई दिया। कोहली लंदन से मुंबई पहुंचे थे और फिर वहां से रांची का सफर किया।
विराट कोहली ब्लैक टी-शर्ट और ब्लू डेनिम जैकेट में नजर आए। एयरपोर्ट से होटल जाते समय उनका मूड हल्का-फुल्का और रिलैक्स्ड दिखाई दिया। कोहली लंदन से मुंबई पहुंचे थे और फिर वहां से रांची का सफर किया।
#WATCH | Jharkhand: Indian cricketer Virat Kohli arrives in Ranchi ahead of the first India vs South Africa ODI match to be played on November 30 at the JSCA International Cricket Stadium. pic.twitter.com/ozsfFV0URQ
— ANI (@ANI) November 26, 2025
विज्ञापन
विज्ञापन
पुरानी दोस्ती फिर ताजा
सौरभ तिवारी और कोहली की दोस्ती 2008 अंडर-19 वर्ल्ड कप से है, जिसमें भारत ने कोहली की कप्तानी में खिताब जीता था। बाद में दोनों आईपीएल में भी साथ खेले। तिवारी को 2011 में आरसीबी ने 1.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर में खरीदा था। उन्होंने आरसीबी के लिए 2011 से 2013 तक 40 मैच खेले। तिवारी बाद में दिल्ली, पुणे और मुंबई इंडियंस के लिए भी खेले और 2021 में आईपीएल करियर समाप्त हुआ।
सौरभ तिवारी और कोहली की दोस्ती 2008 अंडर-19 वर्ल्ड कप से है, जिसमें भारत ने कोहली की कप्तानी में खिताब जीता था। बाद में दोनों आईपीएल में भी साथ खेले। तिवारी को 2011 में आरसीबी ने 1.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर में खरीदा था। उन्होंने आरसीबी के लिए 2011 से 2013 तक 40 मैच खेले। तिवारी बाद में दिल्ली, पुणे और मुंबई इंडियंस के लिए भी खेले और 2021 में आईपीएल करियर समाप्त हुआ।
तिवारी अब क्रिकेट एडमिनिस्ट्रेशन में
34 साल की उम्र में क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद सौरभ तिवारी ने जेएससीए में प्रशासनिक भूमिका संभाली, जिसके बाद यह उनका पहली बार पब्लिक अपीयरेंस है जहां उन्होंने किसी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी का स्वागत किया।
34 साल की उम्र में क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद सौरभ तिवारी ने जेएससीए में प्रशासनिक भूमिका संभाली, जिसके बाद यह उनका पहली बार पब्लिक अपीयरेंस है जहां उन्होंने किसी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी का स्वागत किया।
रोहित शाम तक पहुंचेंगे
जेएससीए उपाध्यक्ष संजय पांडे के मुताबिक, रोहित शर्मा बुधवार शाम तक रांची पहुंचेंगे। टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ी गुरुवार और शुक्रवार को पहुंचेंगे। सात दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी, जिनमें क्विंटन डिकॉक भी शामिल हैं, आज सुबह पहुंच गए। एक दिन पहले ही रोहित शर्मा को आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया था।
जेएससीए उपाध्यक्ष संजय पांडे के मुताबिक, रोहित शर्मा बुधवार शाम तक रांची पहुंचेंगे। टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ी गुरुवार और शुक्रवार को पहुंचेंगे। सात दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी, जिनमें क्विंटन डिकॉक भी शामिल हैं, आज सुबह पहुंच गए। एक दिन पहले ही रोहित शर्मा को आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया था।
वनडे सीरीज का शेड्यूल और टीम अपडेट
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 30 नवंबर से रांची में शुरू होगी। इस सीरीज में केएल राहुल कप्तानी करेंगे। शुभमन गिल गर्दन की चोट की वजह से बाहर हो चुके हैं। जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या भी उपलब्ध नहीं रहेंगे।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 30 नवंबर से रांची में शुरू होगी। इस सीरीज में केएल राहुल कप्तानी करेंगे। शुभमन गिल गर्दन की चोट की वजह से बाहर हो चुके हैं। जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या भी उपलब्ध नहीं रहेंगे।