सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Former players Anil Kumble and Venkatesh Prasad have questioned the Indian team's approach reactions

IND vs SA: वेंकटेश ने ऑलराउंडरों को प्राथमिकता देने पर उठाए सवाल, इरफान से लेकर अश्विन तक ने दी प्रतिक्रया

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Wed, 26 Nov 2025 05:09 PM IST
सार

भारतीय टीम के प्रदर्शन को लेकर पिछले कई दिनों से बहस जारी है। क्रिकेट फैंस और विशेषज्ञ टीम की हालात का जिम्मेदार मुख्य रूप से कोच गौतम गंभीर को ठहरा रहे हैं।

विज्ञापन
Former players Anil Kumble and Venkatesh Prasad have questioned the Indian team's approach reactions
वेंकटेश प्रसाद - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय टीम को घरेलू जमीन पर मिली हार के बाद पूर्व क्रिकेटरों ने हैरानी जताई है। पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने तो टेस्ट टीम में ऑलराउंडरों को अधिक प्राथमिकता देने पर सवाल खड़े किए हैं। वहीं, पूर्व इरफान पठान का कहना है कि टीम में ऐसे खिलाड़ी की जरूरत है जो स्पिन को अच्छी तरह खेल सके। दक्षिण अफ्रीका ने दूसरा टेस्ट मैच 408 रनों से जीतकर दो मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम की है। 
Trending Videos

कुंबले ने रणनीति की आलोचना की
भारतीय टीम के प्रदर्शन को लेकर पिछले कई दिनों से बहस जारी है। क्रिकेट फैंस और विशेषज्ञ टीम की हालात का जिम्मेदार मुख्य रूप से कोच गौतम गंभीर को ठहरा रहे हैं। गंभीर के कार्यकाल में टेस्ट टीम का प्रदर्शन लगातार खराब रहा है जिसके बाद वह निशाने पर आ गए हैं। पूर्व कप्तान और कोच रहे अनिल कुंबले ने भी गंभीर की रणनीति की आलोचना की है। उन्होंने टीम में लगातार बदलाव की रणनीति पर भी सवाल उठाए हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन

कुंबले ने कहा, भारतीय टीम को सोच विचार करने की जरूरत है। इन नतीजों को भूल नहीं सकते। आपको आपस में बात करनी होगी कि भारतीय टेस्ट क्रिकेट को आगे कैसे ले जाना है। पिछले छह आठ महीने में दिग्गज रिटायर हुए हैं और ऐसा होने पर आपको आत्ममंथन करना चाहिए। आप इस उम्मीद में खिलाड़ियों को टीम में नहीं ला सकते कि वे सीखेंगे और उनका विकास होगा। ऐसा नहीं होता। एक या दो खिलाड़ी ऐसे हो सकते हैं बशर्ते आपके पास आठ नौ दमदार खिलाड़ी हों, लेकिन एक दो अनुभवी बल्लेबाज या गेंदबाज टीम में रखकर बाकी को सीखने का मौका देने के लिए नहीं रखा जा सकता।

पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश ने कहा, टेस्ट क्रिकेट में भारत के रवैये से निराश हूं। ऑलराउंडरों पर इतना जोर देना समझ से परे है खासकर जब आप उनसे गेंदबाजी नहीं करा रहे। खराब रणनीति, खराब कौशल और हाव भाव से हम दो सीरीज में सूपड़ा साफ करवा चुके हैं। उम्मीद है कि यह दृष्टिकोण बदलेगा। 

अश्विन बोले- दक्षिण अफ्रीका डब्ल्यूटीसी खिताब बरकरार रखने की हकदार
पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने एक्स पर लिखा, 'भारतीय बल्लेबाजों का धैर्य और तकनीक का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। टेस्ट टीम में ऐसे खिलाड़ियों की जरूरत है जो स्पिन को बेहतर ढंग से खेल सकें।' अश्विन ने लिखा, दक्षिण अफ्रीका के लिए यह बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने साबित किया है कि क्यों वे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब बरकरार रखने के हकदार हैं। 

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने लिखा, 'टीम के सभी सदस्यों का अभूतपूर्व प्रदर्शन। बहुत खूब दक्षिण अफ्रीका। यह ऐतिहासिक पल है।' दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने लिखा, दक्षिण अफ्रीका का भारत में सीरीज जीतना एक शानदार प्रदर्शन है। बहुत बधाई तेम्बा बावुमा, शुकरी और पूरी टीम को। 

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने कहा, भारत कभी अपनी धरती पर हारता नहीं है बशर्ते कुछ बहुत अच्छे खिलाड़ी आकर कोई खास पारी नहीं खेल जाएं। पिछले कुछ साल में टेस्ट क्रिकेट में भारत को क्या हो गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed