सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Stand-in India captain Rishabh Pant struggled to find words after series lost to South Africa

IND vs SA: 'क्रिकेट को हल्के में नहीं ले सकते', करारी हार के बाद पंत की प्रतिक्रिया; द.अफ्रीका को दिया श्रेय

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, गुवाहाटी Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Wed, 26 Nov 2025 04:36 PM IST
सार

पंत ने कहा कि एक टीम के रूप में सभी को बेहतर प्रदर्शन करना होगा। पंत इस मैच में नियमित कप्तान शुभमन गिल की अनुपस्थिति में कमान संभाल रहे थे।

विज्ञापन
Stand-in India captain Rishabh Pant struggled to find words after series lost to South Africa
ऋषभ पंत - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय टीम के स्टैंड-इन कप्तान ऋषभ पंत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद कहा कि क्रिकेट को हल्के में नहीं लिया जा सकता। दक्षिण अफ्रीका ने दो मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर भारत को क्लीन स्वीप किया। दोनों ही मैचों में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा जिस कारण टीम को करारी हार मिली। पंत इस मैच में नियमित कप्तान शुभमन गिल की अनुपस्थिति में कमान संभाल रहे थे। 
Trending Videos

13 महीने में गंवाई दूसरी घरेलू सीरीज
भारत को घर पर एक और शर्मनाक हार मिली है। दक्षिण अफ्रीका ने गुवाहाटी टेस्ट 408 रन से जीतकर भारत का दो मैचों की टेस्ट सीरीज में सूपड़ा साफ कर दिया। कोलकाता टेस्ट को दक्षिण अफ्रीका ने 30 रन से अपने नाम किया था। दक्षिण अफ्रीका ने 549 रन का लक्ष्य रखा था। विश्व टेस्ट चैंपियन ने भारत को दूसरी पारी में 140 रन पर समेट दिया और 408 रन से जीत दर्ज की। 13 महीने के अंदर घर पर भारत को दूसरी बार किसी टीम ने टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया है। इससे पहले अक्तूबर-नवंबर 2024 में न्यूजीलैंड ने भारत को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से हराया था।
विज्ञापन
विज्ञापन

पंत बोले- इससे सीख लेकर आगे बढ़ना होगा
पंत ने मैच के बाद कहा, यह थोड़ा निराशाजनक है। एक टीम के तौर पर हमें बेहतर प्रदर्शन करना होगा। हमें विरोधी टीम को श्रेय देना होगा। उन्होंने पूरी सीरीज में दबदबा बनाया लेकिन घरेलू धरती पर खेलने से आप क्रिकेट को हल्के से नहीं ले सकते हैं। हमें इससे सीख लेकर एक टीम के रूप में आगे बढ़ना होगा। हमें अपनी मानसिकता स्पष्ट रखनी होगी। हमें इससे सीखना होगा और बेहतर बनना होगा।

इस विकेटकीपर-बल्लेबाज ने स्वीकार किया कि दक्षिण अफ्रीका ने पूरी सीरीज में बेहतर क्रिकेट खेली। पंत ने कहा, उन्होंने बेहतर क्रिकेट खेली। हम परिस्थितियों का फायदा नहीं उठा पाए। हम इस श्रृंखला से सीख लेकर आगे की अपनी रणनीति पर ध्यान केंद्रित करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed