सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Smriti Mandhana Leave Shoot of KBC After Her Wedding Postponed Fact Check Report

Smriti Mandhana: शादी टलने के बाद स्मृति ने छोड़ा 'केबीसी' का शूट? यहां जानिए इन दावों में कितनी है सच्चाई

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: पूनम कंडारी Updated Wed, 26 Nov 2025 04:10 PM IST
सार

Smriti Mandhana Skip KBC: खबर है कि क्रिकेटर स्मृति मंधाना, पलाश मुछाल से शादी टलने के बाद ‘केबीसी’ की शूटिंग में भी शामिल नहीं होंगी। जबकि वुमन क्रिकेट टीम से जुड़ी कई खिलाड़ी शो की शूटिंग में पहुंचेंगी। जानिए, स्मृति के ‘केबीसी’ में शामिल ना होने के दावों में कितनी सच्चाई है? 

विज्ञापन
Smriti Mandhana Leave Shoot of KBC After Her Wedding Postponed Fact Check Report
स्मृति मंधाना - फोटो : इंस्टाग्राम@smriti_mandhana
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

डायरेक्टर और म्यूजिशियन पलाश मुछाल से शादी टलने के बाद स्मृति मंधाना एक बार फिर खबरों में हैं। चर्चा है कि स्मृति ने बुधवार को शूट होने वाले 'कौन बनेगा करोड़पति' के स्पेशल एपिसोड को छोड़ने का फैसला किया है। हालांकि, इन दावों में कितनी सच्चाई है ? यहां जानिए...

Trending Videos


शो के मेकर्स ने जारी किया बयान 
भारतीय महिला किक्रेट टीम बुधवार को ‘केबीसी 17’ के लिए एक खास एपिसोड शूट करने वाली है। इस खास एपिसोड की शूटिंग के लिए स्मृति मंधाना शूटिंग में शामिल नहीं होंगी। इस बारे में केबीसी के मेकर्स ने एक प्रेस रिलीज जारी किया है। इससे यह कन्फर्म होता है कि स्मृति पहले से ही इस स्पेशल एपिसोड का हिस्सा नहीं थीं, क्योंकि उनकी शादी की डेट्स इस एपिसोड की शूटिंग डेट्स से टकरा रही थीं। उन्होंने शुरुआत से ही इस एपिसोड में शामिल न होने का फैसला लिया था। हालांकि, महिला क्रिकेट टीम के कई अन्य खिलाड़ी इस एपिसोड में शामिल होंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये खबर भी पढ़ें: 'मुश्किल दौर से गुजर रहा है पलाश..', समर्थन में उतरीं कजिन; लोगों से की अपील- उसे जज न करें 

‘केबीसी 17’ में नजर आएंगी ये वुमन क्रिकेटर्स 
‘केबीसी 17’ में अमिताभ बच्चन, इंडिया वुमन क्रिकेट टीम की कई खिलाड़ियों के साथ नजर आएंगे। वुमन क्रिकेट टीम से हरमनप्रीत कौर, हरलीन कौर देओल, ऋचा घोष, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा और इंडिया वुमन टीम के हेड कोच अमोल मजूमदार शामिल होंगे। बुधवार को यानी 26 नवंबर को इस स्पेशल एपिसोड की शूटिंग होगी। इस एपिसोड के जरिए वुमन क्रिकेट टीम की उपलब्धि को सलाम किया जाएगा। 

स्मृति की शादी टलने पर सामने आई कई अटकलें
23 नवंबर को क्रिकेटर स्मृति मंधाना और म्यूजिक कंपोजर, डायरेक्टर पलाश मुछाल की शादी होनी थी। लेकिन उसी दिन मीडिया को सूचित किया गया कि स्मृति के पिता की तबीयत खराब होने के कारण शादी टाल दी गई है। अब स्मृति के पिता को अस्पताल से छुट्टी भी मिल चुकी है। इसी बीच पलाश भी वायरल इंफेक्शन की वजह से अस्पताल में भर्ती हुए थे। उनकी बहन और सिंगर पलक को हॉस्पिटल के बाहर देखा गया। इन सब बातों के बीच एक कथित चैट भी वायरल हुईं, जिसमें पलाश किसी मैरी डिकोस्टा नाम की कोरियोग्राफर से फ्लर्ट कर रहे हैं। इस चैट को लेकर पलाश और उनके परिवार ने कोई बयान नहीं दिया है। लेकिन सोशल मीडिया पर चर्चा है कि इसी चैट के कारण शादी टाली गई है।


विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed