{"_id":"6926d09161804ca61b07c84d","slug":"kapil-sharma-talk-about-shooting-at-his-canada-cafe-say-got-bigger-opening-after-every-incident-2025-11-26","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"'जब-जब हमला हुआ, हमें बड़ी ओपनिंग मिली', कनाडा कैफे पर हुई फायरिंग मामले में कपिल शर्मा का बड़ा बयान","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
'जब-जब हमला हुआ, हमें बड़ी ओपनिंग मिली', कनाडा कैफे पर हुई फायरिंग मामले में कपिल शर्मा का बड़ा बयान
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: पूनम कंडारी
Updated Wed, 26 Nov 2025 03:34 PM IST
सार
Kapil Sharma Talk About Canada Cafe Shooting Incident: बुधवार को कपिल शर्मा की फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं 2’ का ट्रेलर लॉन्च इवेंट मुंबई में हुआ। इस मौके पर कॉमेडियन ने अपने कनाडा वाले कैफ में हुई फायरिंग काे लेकर बात की।
विज्ञापन
कपिल शर्मा
- फोटो : इंस्टाग्राम@kapilsharma
विज्ञापन
विस्तार
कॉमेडियन से एक्टर बने कपिल शर्मा ने फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं 2’ के ट्रेलर लॉन्च पर करियर और पर्सनल लाइफ को लेकर कई बातें साझा की। इस मौके पर उन्होंने कनाडा में कैप्स कैफे पर हुई फायरिंग पर खुलकर बात की। फायरिंग की घटना के बाद कैसे उनका बिजनेस बढ़ गया, इस बात का भी जिक्र किया।
Trending Videos
कपिल शर्मा ने कैफे पर हुए हमले का जिक्र किया
कपिल शर्मा ने जुलाई महीने में कैप्स कैफे कनाडा में खोला था। अचानक 10 जुलाई को अनजान लोगों ने उनके कैफे पर फायरिंग की। इसके बाद 7 अगस्त और 16 अक्टूबर को दो और हमले हुए। इन घटनाओं में कोई घायल नहीं हुआ। इन्हीं हमलाें के बारे में कपिल से फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर सवाल किया गया। कपिल ने जबाव देते हुए कहा, ‘मुझे लगता है कि वहां के रूल्स और पुलिस के पास शायद ऐसी घटनाओं को कंट्रोल करने की पावर नहीं है। लेकिन जब हमारा केस हुआ, तो यह फेडरल गवर्नमेंट के पास यह मामला गया। कनाडाई पार्लियामेंट में इस पर चर्चा हुई।’
विज्ञापन
विज्ञापन
कपिल आगे कहते हैं, ‘असल में हर फायरिंग की घटना के बाद हमें कैफे में एक बड़ी ओपनिंग मिलती थी। इसलिए अगर भगवान मेरे साथ हैं तो सब ठीक है।’ कॉमेडियन ने बताया कि इन हमलों के बाद कई लोगों ने उनसे संपर्क किया।
ये खबर भी पढ़ें: रिलीज हुआ 'किस किसको प्यार करूं 2' का ट्रेलर, चार पत्नियों के चक्कर में उलझे कपिल शर्मा
कपिल बोले- मैं भारत में सुरक्षित महसूस करता हूं
कपिल शर्मा ने फिल्म के इवेंट में आगे कहा, ‘मेरा मानना है कि भगवान जो भी करते हैं, हमें उसके पीछे की कहानी नहीं पता चलती है। मुझे कनाडा से बहुत से लोगों के कॉल आए जिन्होंने मुझे बताया कि पहले भी बहुत कुछ हो रहा था। लेकिन मेरे कैफे में फायरिंग के बाद यह एक खबर बन गई। अब वहां कानून और व्यवस्था की स्थिति को सुधारने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। मैंने तो मुंबई या हमारे देश में कभी असुरक्षित महसूस नहीं किया। मुंबई जैसा कोई दूसरा शहर नहीं है।’
कब रिलीज होगी फिल्म
कपिल शर्मा की फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं 2’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, इसमें उनका किरदार चार शादी करके मुश्किल में फंस जाता है। यह फिल्म 12 दिसंबर 2025 को थिएटर में रिलीज हो रही है।'
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
विज्ञापन
विज्ञापन