धर्मेंद्र के निधन पर कॉमेडियन कपिल शर्मा हुए भावुक, बोले- 'ऐसा लगा जैसे मैंने एक बार फिर अपने पिता को खो दिया'
Kapil Sharma On Dharmendra Death: दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का 24 नवंबर को लंबी बीमारी के बाद 89 साल की उम्र में निधन हो गया। इस दुख भरी खबर से पूरा बॉलीवुड सदमे में है। इसी बीच कॉमेडियन कपिल शर्मा ने धर्मेंद्र के निधन को लेकर शोक जताया है।
विस्तार
कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा ने हाल ही में बताया कि धर्मेंद्र उनके लिए पिता जैसे थे। उन्होंने बताया कि 22 साल की उम्र में उनके अपने पिता का देहांत हो गया था और उस वक्त उन्हें पापा के साथ ज्यादा वक्त बिताने का मौका नहीं मिला। धर्मेंद्र के जाने से उन्हें फिर वही दर्द महसूस हुआ। उनके निधन पर कपिल को ऐसा लगा जैसे उन्होंने अपने पिता जैसे इंसान को खो दिया हो।
कपिल ने कहा, 'धरम पाजी जैसा दिल वाला इंसान दोबारा नहीं मिलेगा। वो राजा की तरह जीते थे। उनके जाने से ऐसा लग रहा है मानो परिवार का कोई अपना चला गया हो।' कपिल ने ये भी याद किया कि जब उन्होंने 2016 में अपना शो 'द कपिल शर्मा शो' शुरू किया था, तब कोई बड़ा सितारा आने को तैयार नहीं था। कपिल ने धर्मेंद्र को फोन किया तो उन्होंने बिना एक भी सवाल पूछे हां कर दी। अपनी व्यस्तता के बावजूद उन्होंने अपनी टीम से कहा, 'ये मेरा बेटा है, इसके लिए डेट निकालो, चाहे कुछ भी हो जाए।' धर्मेंद्र, कपिल के शो के सबसे पहले गेस्ट बने थे।
VIDEO | Comedian Kapil Sharma paid a heartfelt tribute to legendary actor Dharmendra.
— Press Trust of India (@PTI_News) November 26, 2025
He says, "He was like a father to me, there's no one like Dharam paji."
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/KXJ3m53Ipo
कपिल शर्मा जल्द ही फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' में नजर आएंगे। यह फिल्म 12 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म की रिलीज से पहले इसका ट्रेलर रिलीज किया गया, जो कॉमेडी और कन्फ्यूजन से भरपूर दिखा। लोगों को ये ट्रेलर काफी पसंद आया है।
यह भी पढ़ें: रूमर्ड बॉयफ्रेंड हर्ष मेहता के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं मलाइका अरोड़ा, वायरल वीडियो से सच आया सामने..