{"_id":"6926dcb73a67f5cde0087f4f","slug":"namrata-soni-journey-threats-support-supreme-court-bollywood-women-makeup-artist-story-2025-2025-11-26","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"मेकअप आर्टिस्ट को इंडस्ट्री में मिलीं धमकियां, सुप्रीम कोर्ट तक लड़ी लड़ाई; बोलीं- शाहरुख-सलमान ने दिया साथ","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
मेकअप आर्टिस्ट को इंडस्ट्री में मिलीं धमकियां, सुप्रीम कोर्ट तक लड़ी लड़ाई; बोलीं- शाहरुख-सलमान ने दिया साथ
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: हिमांशु सोनी
Updated Wed, 26 Nov 2025 04:28 PM IST
सार
Namrata Soni Recalls Getting Threats In The Industry: सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट नम्रता सोनी ने हाल ही में एनआईए से बातचीत में बताया है कि उन्हें बॉलीवुड में कई बार धमकियां दी गई हैं।
विज्ञापन
नम्रता सोनी
- फोटो : एक्स
विज्ञापन
विस्तार
बॉलीवुड की जानी-मानी मेकअप आर्टिस्ट नम्रता सोनी ने हाल ही में खुलासा किया है कि इंडस्ट्री में शुरुआती दिनों के दौरान उन्हें गंभीर धमकियों और भेदभाव का सामना करना पड़ा। उन दिनों में उनके साथ कई सेलेब्स भी खड़े रहे। चलिए आपको बताते हैं नम्रता सोनी ने क्या कुछ कहा है।
वैनिटी वैन में छिपकर करती थीं काम
नम्रता सोनी ने ANI से बात करते हुए बताया कि उन्हें पुरुष प्रधान मेकअप यूनियन के विरोध के बीच वैनिटी वैन में छिपकर काम करना पड़ता था। नम्रता ने बताया कि उन्हें सेट पर काम करने से रोकने की कोशिश की गई और प्रोड्यूसर्स को जुर्माने की धमकी दी जाती थी। उन्होंने कहा कि उस समय इंडस्ट्री में मेकअप का काम ज्यादातर पुरुषों द्वारा और हेयरड्रेसिंग का काम महिलाओं द्वारा किया जाता था, इसलिए एक महिला मेकअप आर्टिस्ट का होना कई लोगों को स्वीकार्य नहीं था।
उनके अनुसार स्थिति इतनी खराब हो गई थी कि उनके घर पर फोन कर धमकी दी जाती थी कि अगर उन्होंने काम नहीं छोड़ा तो रास्ते में हमला किया जाएगा। इसके बाद उन्होंने इस मामले में कानूनी लड़ाई लड़ी, जो सुप्रीम कोर्ट तक पहुंची और महिलाओं के लिए मेकअप आर्टिस्ट के रूप में रास्ता खोलने में निर्णायक साबित हुई।
यह खबर भी पढ़ें: Smriti Mandhana: शादी टलने के बाद स्मृति ने छोड़ा 'केबीसी' का शूट? यहां जानिए इन दावों में कितनी है सच्चाई
बॉलीवुड के कई सितारों ने दिया समर्थन
नम्रता सोनी ने बताया कि संघर्ष के इस दौर में कई बड़े कलाकार उनके समर्थन में सामने आए। शाहरुख खान, सलमान खान, सोनम कपूर, प्रीति जिंटा, समीरा रेड्डी और करण जौहर जैसे सितारों ने न केवल उनके काम की सराहना की बल्कि उन्हें लगातार प्रोत्साहन भी दिया। नम्रता के मुताबिक, एक बड़े अभिनेता ने तो यूनियन को सीधे फोन करके महिलाओं को सेट पर काम करने देने की बात स्पष्ट रूप से कही।
फरान खान ने बदली जिंदगी
नम्रता ने बताया कि फिल्म 'ओम शांति ओम' के दौरान किसी ने उनकी जगह किसी और को लाने की कोशिश की थी। इस पर निर्देशक फराह खान ने कड़ा रुख अपनाया और स्पष्ट किया कि अगर कोई कलाकार उनके स्तर का काम नहीं कर सकता, तो बदलाव नहीं होगा। इस समर्थन को नम्रता ने अपने करियर का महत्वपूर्ण मोड़ बताया।
दादासाहेब फाल्के और IIFA सम्मान से नवाजी गईं
करीब दो दशक लंबे करियर में नम्रता सोनी ने रेड कार्पेट से लेकर बड़े बजट की फिल्मों तक कई स्टार्स के साथ काम किया। शाहरुख खान के ओम शांति ओम लुक के लिए उन्हें IIFA अवॉर्ड मिला। इसके अलावा मेकअप आर्टिस्ट्री में योगदान के लिए उन्हें दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड भी दिया गया।
Trending Videos
वैनिटी वैन में छिपकर करती थीं काम
नम्रता सोनी ने ANI से बात करते हुए बताया कि उन्हें पुरुष प्रधान मेकअप यूनियन के विरोध के बीच वैनिटी वैन में छिपकर काम करना पड़ता था। नम्रता ने बताया कि उन्हें सेट पर काम करने से रोकने की कोशिश की गई और प्रोड्यूसर्स को जुर्माने की धमकी दी जाती थी। उन्होंने कहा कि उस समय इंडस्ट्री में मेकअप का काम ज्यादातर पुरुषों द्वारा और हेयरड्रेसिंग का काम महिलाओं द्वारा किया जाता था, इसलिए एक महिला मेकअप आर्टिस्ट का होना कई लोगों को स्वीकार्य नहीं था।
विज्ञापन
विज्ञापन
उनके अनुसार स्थिति इतनी खराब हो गई थी कि उनके घर पर फोन कर धमकी दी जाती थी कि अगर उन्होंने काम नहीं छोड़ा तो रास्ते में हमला किया जाएगा। इसके बाद उन्होंने इस मामले में कानूनी लड़ाई लड़ी, जो सुप्रीम कोर्ट तक पहुंची और महिलाओं के लिए मेकअप आर्टिस्ट के रूप में रास्ता खोलने में निर्णायक साबित हुई।
यह खबर भी पढ़ें: Smriti Mandhana: शादी टलने के बाद स्मृति ने छोड़ा 'केबीसी' का शूट? यहां जानिए इन दावों में कितनी है सच्चाई
बॉलीवुड के कई सितारों ने दिया समर्थन
नम्रता सोनी ने बताया कि संघर्ष के इस दौर में कई बड़े कलाकार उनके समर्थन में सामने आए। शाहरुख खान, सलमान खान, सोनम कपूर, प्रीति जिंटा, समीरा रेड्डी और करण जौहर जैसे सितारों ने न केवल उनके काम की सराहना की बल्कि उन्हें लगातार प्रोत्साहन भी दिया। नम्रता के मुताबिक, एक बड़े अभिनेता ने तो यूनियन को सीधे फोन करके महिलाओं को सेट पर काम करने देने की बात स्पष्ट रूप से कही।
फरान खान ने बदली जिंदगी
नम्रता ने बताया कि फिल्म 'ओम शांति ओम' के दौरान किसी ने उनकी जगह किसी और को लाने की कोशिश की थी। इस पर निर्देशक फराह खान ने कड़ा रुख अपनाया और स्पष्ट किया कि अगर कोई कलाकार उनके स्तर का काम नहीं कर सकता, तो बदलाव नहीं होगा। इस समर्थन को नम्रता ने अपने करियर का महत्वपूर्ण मोड़ बताया।
दादासाहेब फाल्के और IIFA सम्मान से नवाजी गईं
करीब दो दशक लंबे करियर में नम्रता सोनी ने रेड कार्पेट से लेकर बड़े बजट की फिल्मों तक कई स्टार्स के साथ काम किया। शाहरुख खान के ओम शांति ओम लुक के लिए उन्हें IIFA अवॉर्ड मिला। इसके अलावा मेकअप आर्टिस्ट्री में योगदान के लिए उन्हें दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड भी दिया गया।