सब्सक्राइब करें

गौहरगंज दरिंदगी: पांच दिन बाद भी सलमान फरार, सीहोर तक फैली विरोध की आग; थाने में प्रदर्शन, स्कूल-बाजार सब बंद

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रायसेन Published by: अर्पित याज्ञनिक Updated Wed, 26 Nov 2025 02:59 PM IST
सार

हाथों में तख्तियां, आंखों में आंसू और दिल में क्रोध लिए हजारों लोग सड़कों पर जमा हुए। रैली एसडीएम कार्यालय पहुंची, जहां SDM तन्मय वर्मा को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। आरोपी सलमान ने घर के बाहर खेल रही मासूम बच्ची को टॉफी दिलाने का झांसा दिया था।

विज्ञापन
Raisen News: Accused of brutality against 6-year-old innocent girl still absconding even after five days
विरोध में बंद दुकानें। - फोटो : अमर उजाला

रायसेन के गौहरगंज में 6 साल की बच्ची के साथ दरिंदगी की घटना के बाद लोगों का गुस्सा कम नहीं हो रहा है। लोग आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। घटना के पांच दिन बाद भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। वहीं बुधवार को मंडीदीप, रायसेन शहर गौहरगंज, सीहोर और आसपास के इलाकों में बाजार बंद रहे। स्कूल भी बंद रखे गए। गौहरगंज थाने के बाहर लोगों का प्रदर्शन भी जारी है। सकल हिंदू समाज के बैनर पर बड़े स्तर पर बंद किया गया है। इसके अलावा बजरंग दल और व्यापारी संगठन भी इस बंद को सहयोग कर रहे हैं। गौहरगंज और औबेदुल्लागंज के निजी स्कूल भी बंद हैं।


Trending Videos
Raisen News: Accused of brutality against 6-year-old innocent girl still absconding even after five days
सीहोर में प्रदर्शन। - फोटो : अमर उजाला

सिहोर भी रहा बंद, निकाली गई रैली
सीहोर में भी लोगों में गुस्सा देखा गया। शहर बंद रहा, रैली निकाली गई, राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी सौंपा गया। आरोपी सलमान की तुरंत गिरफ्तारी और मृत्युदंड की मांग की गई है। आक्रोशित नागरिक एक विशाल रैली के रूप में सड़कों पर उतरे। हाथों में तख्तियां, आंखों में आंसू और दिल में क्रोध लिए हजारों लोग सड़कों पर जमा हुए। रैली एसडीएम कार्यालय पहुंची, जहां SDM तन्मय वर्मा को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। सीहोर के लोगों का मानना है कि मासूम पर हुई यह दरिंदगी इंसानियत की सीमाओं से भी परे है।


 

विज्ञापन
विज्ञापन
Raisen News: Accused of brutality against 6-year-old innocent girl still absconding even after five days
मंडीदीप से गुजरने वाला हाई-वे लोगों ने किया जाम। - फोटो : अमर उजाला
सरकार का एक्शन
इस मामले में सरकार सख्त है। इसी वजह से सीएम मोहन यादव ने मंगलवार देर शाम को डीजीपी, एडीजी इंटेलिजेंस समेत कई उच्च अधिकारियों की बैठक की। सीएम ने रायसेन के एसपी पंकज पांडेय को हटा दिया था। उनको पुलिस मुख्यालय में अटैच कर दिया गया। 



 
Raisen News: Accused of brutality against 6-year-old innocent girl still absconding even after five days
मंडीदीप में बाजार बंद रहे। - फोटो : अमर उजाला
300 पुलिस वाले ढूंढ रहे आरोपी को
पुलिस के अनुसार करीब 20 टीमें इस पूरे ऑपरेशन के लिए बनाई गईं है। 300 पुलिस वाले जमीनी स्तर पर आरोपी की तलाश कर रहे हैं। सभी तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। आरोपी के ऊपर इनाम की रकम भी बढ़ाकर 30 हजार कर दी गई है।

ये भी पढ़ें- कोबरा के सिर पर लगे 80 टांके ...और बच गई जान, क्यों सांप को बचाने एकजुट हुए लोग? जानें पूरा मामला
 
विज्ञापन
Raisen News: Accused of brutality against 6-year-old innocent girl still absconding even after five days
फरार आरोपी सलमान। - फोटो : अमर उजाला
टॉफी दिलाने का झांसा दिया
रेप की घटना  शुक्रवार रात  8 बजे की है। आरोपी सलमान ने घर के बाहर खेल रही मासूम बच्ची को टॉफी दिलाने का झांसा दिया था। वो बच्ची को अपने साथ जंगल में ले गया। वहां दुष्कर्म किया फिर मौके से फरार हो गया। जब बच्ची देर तक गायब रही तो परिजनों ने उसे ढूंढना शुरू किया। वह रोती हुई जंगल में मिली।

भोपाल एम्स में चल रहा इलाज
घटना के बाद परिजन बच्ची को अबदुल्लागंज अस्पताल लेकर आए। अस्पताल में डॉक्टरों ने दुष्कर्म की पुष्टि की। इसके बाद बच्ची की हालत नाजुक बताई। बाद में उसे भोपाल के एम्स में भर्ती किया गया। एम्स भोपाल में ऑपरेशन किया गया है और उसकी हालत इस समय स्थिर बताई जा रही है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed