सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Damoh News ›   MP News: Two BLO teachers died in Raisen and Damoh

MP News: रायसेन और दमोह में दो BLO शिक्षकों की मौत, परिजनों का आरोप- SIR सर्वे के दबाव ने ले ली जान

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दमोह/रायसेन Published by: अर्पित याज्ञनिक Updated Sat, 22 Nov 2025 04:47 PM IST
सार

रायसेन का एक BLO नारायण दास सोनी पिछले छह दिनों से लापता हैं। प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं और नियम अनुसार सहायता और संवेदनशील नियुक्ति देने की बात कही है। शिक्षक संगठनों ने BLOs के लिए सुरक्षित कार्य वातावरण और मानवीय व्यवहार की मांग उठाई है।

विज्ञापन
MP News: Two BLO teachers died in Raisen and Damoh
SIR सर्वे। (सांकेतिक तस्वीर) - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Trending Videos

मध्य प्रदेश के रायसेन और दमोह जिलों में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (SIR) के दौरान मतदाता सूची सर्वे का काम कर रहे दो शिक्षक-(BLO) की शुक्रवार देर रात मौत हो गई। दोनों मामलों में अधिकारियों ने मौत की वजह बीमारी को बताया, लेकिन परिजनों और सहयोगियों का आरोप है कि काम के दबाव ने उनकी जान ले ली है। वहीं, रायसेन में एक BLO पिछले छह दिन से लापता है और उसकी तलाश की जा रही है। मृतकों की पहचान रायसेन जिले के रमाकांत पांडे और दमोह जिले के सीताराम गोंड (50) के रूप में हुई है।

SDO एवं निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी चंद्रशेखर श्रीवास्तव ने बताया कि रमाकांत पांडे, सतलापुर क्षेत्र के शिक्षक, मंडीदीप में वोटर लिस्ट रिवीजन का कार्य कर रहे थे। शुक्रवार देर रात बीमारी के कारण उनकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।

विज्ञापन
विज्ञापन

परिजनों का आरोप है कि पांडे पर सर्वे का भारी दबाव बनया जा रहा था। पत्नी रेखा पांडे ने बताया कि उनके पति लगातार चार दिन से नहीं सोए थे। रोजाना देर रात तक ऑनलाइन मीटिंग और फोन पर लगे रहते थे। इस दबाव में वो ऑनलाइन मीटिंग जॉइन करने के बाद बेहोश होकर गिर पड़े थे। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।


ये भी पढ़ें- पलाश- स्मृति मंधाना का रिसेप्शन इंदौर में नहीं होगा, सांगली पहुंचे रिश्तेदार

वहीं, दमोह में BLO सीताराम गोंड गुरुवार शाम मतदाता सूची भरते समय अचानक बीमार पड़े। DEO एसके नेमा ने बताया कि उन्हें दमोह जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां से गंभीर हालत में जबलपुर रेफर कर दिया गया। शुक्रवार रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

एक BLO छह दिन से लापता
रायसेन जिले में BLO नारायण दास सोनी छह दिन से लापता हैं। वे बिना बताए घर से निकले थे। पुलिस और परिवार उनकी तलाश में जुटे हैं।

प्रशासन ने कही जांच की बात
रायसेन और दमोह प्रशासन ने मामलों की जांच की बात कही है। अधिकारियों ने परिजन को नियमों के अनुसार सहायता और सहानुभूति नियुक्ति देने की बात कही है। वहीं, शिक्षक संगठनों ने BLOs के लिए सुरक्षित कार्य वातावरण, समयबद्ध लक्ष्य और उचित मानवीय व्यवहार की मांग उठाई है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed