{"_id":"69233aa13a8cdba43b0a83c0","slug":"innocent-child-was-raped-under-the-pretext-of-a-toffee-negligence-in-the-hospital-increased-the-trouble-of-th-2025-11-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: टॉफी का झांसा देकर किया मासूम के साथ दुष्कर्म, अस्पताल में लापरवाही ने बढ़ाई परिजनों की मुसीबत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: टॉफी का झांसा देकर किया मासूम के साथ दुष्कर्म, अस्पताल में लापरवाही ने बढ़ाई परिजनों की मुसीबत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला,रायसेन
Published by: आशुतोष प्रताप सिंह
Updated Sun, 23 Nov 2025 10:29 PM IST
सार
मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के गोहरगंज थाना क्षेत्र में 6 साल की नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म की जघन्य घटना सामने आई। आरोपी 23 वर्षीय सलमान ने बच्ची को टॉफी का बहाना देकर जंगल में ले जाकर दुष्कर्म किया और फरार हो गया।
विज्ञापन
रायसेन में मासूम के साथ दुष्कर्म
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में मानवता को शर्मसार करने वाली एक जघन्य घटना सामने आई है। गोहरगंज थाना क्षेत्र में 6 साल की एक नाबालिग बच्ची को दुष्कर्म का शिकार बनाया गया। इस घटना के बाद स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही को लेकर भी बड़ा विवाद खड़ा हो गया है।
जानकारी के अनुसार, यह दर्दनाक घटना शुक्रवार रात करीब 8 बजे की है। 23 वर्षीय आरोपी सलमान ने घर के बाहर खेल रही मासूम बच्ची को टॉफी दिलाने का झांसा दिया और उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ जंगल की ओर ले गया। जंगल में आरोपी ने बच्ची के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गया। परिजनों ने जब बच्ची की खोजबीन शुरू की, तो वह जंगल में रोती हुई मिली। इसके बाद परिजन बच्ची को लेकर तत्काल अबदुल्लागंज अस्पताल पहुंचे, जहां मेडिकल जांच में दुष्कर्म की पुष्टि हुई।
अस्पताल में दुष्कर्म की पुष्टि होने के बाद बच्ची को बेहतर इलाज के लिए भोपाल स्थित एम्स (AIIMS) रेफर किया जाना था, लेकिन यहां स्वास्थ्य सेवाओं की घोर लापरवाही सामने आई। परिजनों और मौके पर मौजूद विश्व हिंदू परिषद (VHP) तथा बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि गंभीर स्थिति के बावजूद अस्पताल में एक घंटे तक एंबुलेंस उपलब्ध नहीं हो पाई। एंबुलेंस का इंतजार करते-करते आखिरकार परिजनों को मजबूरन निजी वाहन से बच्ची को भोपाल एम्स ले जाना पड़ा।
पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपी सलमान खान के खिलाफ दुष्कर्म सहित संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई थानों की पुलिस टीम उसकी तलाश में जुटी है और पुलिस ने आरोपी पर 10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, यह दर्दनाक घटना शुक्रवार रात करीब 8 बजे की है। 23 वर्षीय आरोपी सलमान ने घर के बाहर खेल रही मासूम बच्ची को टॉफी दिलाने का झांसा दिया और उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ जंगल की ओर ले गया। जंगल में आरोपी ने बच्ची के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गया। परिजनों ने जब बच्ची की खोजबीन शुरू की, तो वह जंगल में रोती हुई मिली। इसके बाद परिजन बच्ची को लेकर तत्काल अबदुल्लागंज अस्पताल पहुंचे, जहां मेडिकल जांच में दुष्कर्म की पुष्टि हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
अस्पताल में दुष्कर्म की पुष्टि होने के बाद बच्ची को बेहतर इलाज के लिए भोपाल स्थित एम्स (AIIMS) रेफर किया जाना था, लेकिन यहां स्वास्थ्य सेवाओं की घोर लापरवाही सामने आई। परिजनों और मौके पर मौजूद विश्व हिंदू परिषद (VHP) तथा बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि गंभीर स्थिति के बावजूद अस्पताल में एक घंटे तक एंबुलेंस उपलब्ध नहीं हो पाई। एंबुलेंस का इंतजार करते-करते आखिरकार परिजनों को मजबूरन निजी वाहन से बच्ची को भोपाल एम्स ले जाना पड़ा।
ये भी पढ़ें- MP में ठंड से थोड़ी राहत, अब घने कोहरे की मार, कई शहरों में विजिबिलिटी 100 मीटर तक घटी
स्वास्थ्य प्रबंधन की इस गंभीर लापरवाही को लेकर VHP और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में जमकर विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने BMO डॉ. अमृता जीवने को निलंबित करने की मांग की। उनका आरोप है कि डॉ. जीवने मुख्यालय पर नहीं रहती हैं और भोपाल से अप-डाउन करती हैं, जिसके कारण स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई हुई है।पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपी सलमान खान के खिलाफ दुष्कर्म सहित संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई थानों की पुलिस टीम उसकी तलाश में जुटी है और पुलिस ने आरोपी पर 10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया है।