सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kanpur News ›   UP News BLOs Struggle as Women Refuse to Open Doors During SIR Verification Details in Hindi

UP: 'तुम कल आना... पुरुष नहीं हैं घर में', महिलाएं नहीं खोलतीं दरवाजा; SIR प्रक्रिया में लगे बीएलओ परेशान

अमर उजाला नेटवर्क, कानपुर Published by: शाहरुख खान Updated Wed, 26 Nov 2025 03:29 PM IST
सार

यूपी में बीएलओ सुबह से शाम तक घर-घर जाकर प्रपत्र भरवाने में लगे हैं। इसके बावजूद फार्म भरने में विफल हो रहे है। शिक्षकों का कहना है कि मतदाता के दरवाजे पर दस्तक देने पर कई बार वह जानकारी देने से ही इन्कार कर देते हैं। दिन में पुरुषों के दफ्तर जाने और घर पर महिलाओं के मिलने से वह दरवाजा खोलने से ही इन्कार कर देती हैं। 

विज्ञापन
UP News BLOs Struggle as Women Refuse to Open Doors During SIR Verification Details in Hindi
स्कूल में वोटर लिस्ट की जानकारी लेते लोग - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कानपुर के परिषदीय विद्यालयों के अधिकांश शिक्षकों की बीएलओ ड्यूटी लगने से जहां स्कूलों की नियमित पढ़ाई लड़खड़ा गई है वहीं शिक्षकों को मतदाता प्रपत्र भरवाने में पसीने छूट रहे हैं। बीएलओ सुबह से शाम तक घर-घर जाकर प्रपत्र भरवाने में लगे हैं। इसके बावजूद फार्म भरने में विफल हो रहे है। 
Trending Videos


शिक्षकों का कहना है कि मतदाता के दरवाजे पर दस्तक देने पर कई बार वह जानकारी देने से ही इन्कार कर देते हैं। दिन में पुरुषों के दफ्तर जाने और घर पर महिलाओं के मिलने से वह दरवाजा खोलने से ही इन्कार कर देती हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन


कई बार समझाने पर आधी अधूरी जानकारी दी जाती है और अधिक जानकारी देने के लिए दूसरे दिन बुलाया जाता है। इससे समय अधिक लग रहा है। शिक्षकों के अनुसार यदि मतदाता जागरूक हो तो यह मुश्किलें कम हो सकतीं हैं।

एक घर में लगाने पड़ते चार से पांच बार चक्कर
किदवईनगर स्थित कंपोजिट विद्यालय विनगमा की शिक्षिका एवं बीएलओ रश्मि त्रिपाठी के पास 1100 मतदाताओं की गणना लक्ष्य है। इसमें से वह अब तक करीब 400 फार्म भरवा चुकी हैं। रश्मि बताती हैं कि कई मोहल्लों में महिलाएं पुरुषों के नहीं होने की बात कहकर दरवाजा ही नहीं खोलती हैं।

एक घर में चार–पांच बार जाना पड़ता है। कई लोग समझाने के बाद भी गलत विवरण दे देते हैं फिर शाम को फॉर्म दोबारा भरना पड़ता है। पूरी प्रक्रिया सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक चलती है।
 

अधिकांश मतदाता के पास नहीं 2003 का डेटा
प्राथमिक विद्यालय नौबस्ता के सहायक अध्यापक एवं बीएलओ जयंत गुप्ता बताते हैं कि उन्हें 1031 मतदाताओं की सूची पूरी करनी है। अब तक सिर्फ 430 प्रपत्र ही भर पाए हैं। अधिकतर लोगों के पास माता-पिता व दादा-दादी का 2003 का रिकॉर्ड नहीं है जिससे बीएलओ कार्य बेहद कठिन हो गया है।

समझाने पर भी मतदाता फॉर्म नहीं भर पाते। इतना ही नहीं कई घरों में लगातार चार–पांच दिनों तक जाना पड़ता है तब कहीं एक फॉर्म भरता है। अधिकांश लोगों को लगता है कि बीएलओ का घरों में चक्कर काटना ही है।

 

हाई सोसाइटी में लोग प्रपत्र भरने में नहीं दिखा रहे रुचि
कल्याणपुर स्थित कंपोजिट विद्यालय टिकरा की शिक्षिका एवं बीएलओ वंदना पुरवार के जिम्मे 930 मतदाताओं की सूची है। वह विकासनगर क्षेत्र में प्रपत्र भरवा रही हैं जहां हाई सोसाइटी उनकी सबसे बड़ी चुनौती बनी हुई है। यहां लोग प्रपत्र भरने में रुचि नहीं दिखाते।

वंदना बताती हैं कि अधिकतर मकान मालिक उच्च पदों पर रहते हुए बाहर रहते हैं। किराएदार उन्हें घर में घुसने ही नहीं देते। एक घर में काफी समझाने के दौरान प्रपत्र भरने को राजी हुए इस बीच उनकी गाड़ी का टायर पंचर कर दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed