सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Taliban Leader Anas Haqqani Requests Virat Kohli To Play Till 50, Reacts To His Test Retirement

Virat Kohli: 'कोहली 50 साल तक खेलें', इस तालिबान नेता की खास अपील, रोहित के टेस्ट से संन्यास को सही ठहराया

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, दुबई Published by: स्वप्निल शशांक Updated Sun, 14 Sep 2025 11:14 AM IST
विज्ञापन
सार

तालिबान नेता ने कहा कि शायद भारतीय मीडिया ने कोहली को परेशान कर दिया हो जिसकी वजह से उन्होंने टेस्ट से संन्यास का फैसला लिया।

Taliban Leader Anas Haqqani Requests Virat Kohli To Play Till 50, Reacts To His Test Retirement
रोहित और विराट - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय क्रिकेट के दिग्गज विराट कोहली के टेस्ट से संन्यास की निराशा सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि पड़ोसी देशों तक भी पहुंच चुकी है। अफगानिस्तान के तालिबान नेता और इस्लामिक अमीरात के प्रमुख नेताओं में से एक अनस हक्कानी ने कोहली के फैसले पर हैरानी जताई है और उनसे एक खास अपील की है। हालांकि, उनका रोहित के टेस्ट से संन्यास को लेकर दिया गया बयान हैरान करने वाला रहा।

loader
Trending Videos

'कोहली 50 साल तक खेलें'
अनस हक्कानी ने एक इंटरव्यू में कहा, 'रोहित का टेस्ट से संन्यास लेना सही था, लेकिन मुझे कोहली के रिटायरमेंट की वजह समझ नहीं आई। दुनिया में बहुत कम खिलाड़ी इतने खास होते हैं। मेरी इच्छा है कि वह कोशिश करें और 50 साल तक खेलें।' उन्होंने आगे कहा कि शायद भारतीय मीडिया ने कोहली को परेशान कर दिया हो जिसकी वजह से उन्होंने यह फैसला लिया। हक्कानी ने कहा, 'शायद वह भारतीय मीडिया से परेशान हो गए थे। उनके पास अभी समय था। आप जो रूट को देखिए, वह सचिन तेंदुलकर के टेस्ट रन के रिकॉर्ड के पीछे भाग रहे हैं।'
विज्ञापन
विज्ञापन

कोहली-रोहित ने मई में लिया था संन्यास
विराट कोहली ने 12 मई 2025 को टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा था। वह 10,000 टेस्ट रन पूरे करने से महज 770 रन दूर थे। इससे पहले, रोहित शर्मा ने सात मई को टेस्ट संन्यास की घोषणा की थी। कोहली और रोहित के संन्यास के बाद टीम इंडिया की टेस्ट कप्तानी 26 वर्षीय शुभमन गिल को सौंपी गई। गिल की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराई।

अब सिर्फ वनडे में सक्रिय हैं दोनों खिलाड़ी
विराट कोहली और रोहित शर्मा अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट में खेलते नजर आएंगे। उम्मीद है कि दोनों अक्तूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में वापसी करेंगे। फिलहाल टीम इंडिया एशिया कप 2025 में खेल रही है और अपने पहले मुकाबले में यूएई को करारी शिकस्त दी है। अगर भारत और अफगानिस्तान दोनों सुपर-फोर में पहुंचते हैं, तो फैंस को दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed