{"_id":"68c6cfbdb26347ee730f7847","slug":"ind-vs-pak-playing-11-squad-india-vs-pakistan-captain-vice-captain-and-players-list-news-in-hindi-2025-09-14","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IND vs PAK: भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए प्लेइंग-11 में नहीं किया बदलाव, तीन स्पिनरों को रखा बरकरार","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IND vs PAK: भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए प्लेइंग-11 में नहीं किया बदलाव, तीन स्पिनरों को रखा बरकरार
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, दुबई
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Sun, 14 Sep 2025 07:53 PM IST
विज्ञापन
सार
पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। दोनों टीमों के कप्तानों ने प्लेइंग- 11 में कोई बदलाव नहीं किया है।

भारत बनाम पाकिस्तान
- फोटो : ACC
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप मुकाबले के लिए प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है। भारत ने एक बार फिर तीन स्पिनर और एक विशेषज्ञ तेज गेंदबाज की रणनीति पर अमल किया है। भारत ने इससे पहले यूएई के खिलाफ इसी रणनीति को अपनाया था जो सफल रही थी। पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। दोनों टीमों के कप्तानों ने प्लेइंग- 11 में कोई बदलाव नहीं किया है।

Trending Videos
प्लेइंग-11 में बदलाव की उम्मीद थी कम
भारत ने यूएई के खिलाफ एशिया कप के मैच में प्लेइंग-11 में तीन स्पिनर और एक विशेषज्ञ तेज गेंदबाज को मौका दिया था। भारत उस मैच में अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव की स्पिन गेंदबाजी तिकड़ी के साथ उतरा, जबकि जसप्रीत बुमराह एकमात्र विशेषज्ञ तेज गेंदबाज थे। भारत ने यही रणनीति पाकिस्तान के खिलाफ भी बरकरार रखी है। इस बात की संभावना कम थी कि भारत इस मैच के लिए प्लेइंग-11 में किसी तरह का बदलाव करेगा।
IND vs PAK Live Score: पाकिस्तान को लगे शुरुआती झटके, भारत ने बनाया दबाव; मिली दो सफलताएं
भारत ने यूएई के खिलाफ एशिया कप के मैच में प्लेइंग-11 में तीन स्पिनर और एक विशेषज्ञ तेज गेंदबाज को मौका दिया था। भारत उस मैच में अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव की स्पिन गेंदबाजी तिकड़ी के साथ उतरा, जबकि जसप्रीत बुमराह एकमात्र विशेषज्ञ तेज गेंदबाज थे। भारत ने यही रणनीति पाकिस्तान के खिलाफ भी बरकरार रखी है। इस बात की संभावना कम थी कि भारत इस मैच के लिए प्लेइंग-11 में किसी तरह का बदलाव करेगा।
IND vs PAK Live Score: पाकिस्तान को लगे शुरुआती झटके, भारत ने बनाया दबाव; मिली दो सफलताएं
विज्ञापन
विज्ञापन
अर्शदीप को मौके का इंतजार
अर्शदीप सिंह को लगातार दूसरे मैच में प्लेइंग-11 में मौका नहीं मिला है। अर्शदीप यूएई के खिलाफ भी नहीं खेले थे और पाकिस्तान के खिलाफ भी उन्हें प्लेइंग-11 में शामिल नहीं किया गया है। दूसरी ओर, भारत ने एक बार फिर विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन पर भरोसा जताया है और जितेश शर्मा पर उन्हें तरजीह मिली है।
अर्शदीप सिंह को लगातार दूसरे मैच में प्लेइंग-11 में मौका नहीं मिला है। अर्शदीप यूएई के खिलाफ भी नहीं खेले थे और पाकिस्तान के खिलाफ भी उन्हें प्लेइंग-11 में शामिल नहीं किया गया है। दूसरी ओर, भारत ने एक बार फिर विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन पर भरोसा जताया है और जितेश शर्मा पर उन्हें तरजीह मिली है।
बल्लेबाजों पर होगा दारोमदार
भारत के लिए अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, कप्तान सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और संजू सैमसन पर बल्लेबाजी का दारोमदार होगा। पिछले मैच में कम लक्ष्य का पीछा करते हुए अभिषेक और गिल ने तेज शुरुआत दिलाकर मैच जल्द समाप्त कर दिया था। सैमसन को एक बार फिर जगह मिली है और अब देखना होगा कि वह किस स्थान पर बल्लेबाजी के लिए उतरते हैं।
भारत के लिए अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, कप्तान सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और संजू सैमसन पर बल्लेबाजी का दारोमदार होगा। पिछले मैच में कम लक्ष्य का पीछा करते हुए अभिषेक और गिल ने तेज शुरुआत दिलाकर मैच जल्द समाप्त कर दिया था। सैमसन को एक बार फिर जगह मिली है और अब देखना होगा कि वह किस स्थान पर बल्लेबाजी के लिए उतरते हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार है...
भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती।
पाकिस्तान: साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमां, सलमान आगा (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, सुफियान मुकीम, अबरार अहमद।
भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती।
पाकिस्तान: साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमां, सलमान आगा (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, सुफियान मुकीम, अबरार अहमद।