Hindi News
›
Video
›
Cricket
›
IND vs PAK: Suryakumar Yadav dedicated India's victory to the armed forces, said a heart touching thing
{"_id":"68c72853914cc0fc43093ef8","slug":"ind-vs-pak-suryakumar-yadav-dedicated-india-s-victory-to-the-armed-forces-said-a-heart-touching-thing-2025-09-15","type":"video","status":"publish","title_hn":"IND vs PAK: भारत की जीत को सूर्यकुमार यादव ने सशस्त्र बलों को समर्पित की, कही दिल छू लेने वाली बात","category":{"title":"Cricket","title_hn":"क्रिकेट","slug":"cricket"}}
IND vs PAK: भारत की जीत को सूर्यकुमार यादव ने सशस्त्र बलों को समर्पित की, कही दिल छू लेने वाली बात
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: सत्यम दुबे Updated Mon, 15 Sep 2025 02:10 AM IST
Link Copied
भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की है। सूर्यरकुमार यादव ने नाबाद 47 रनों की पारी खेल टीम इंडिया की जीत दिलाई। भारतीय टीम की जीत को कप्तान सूर्या ने भारतीय सेना को समर्पित किया है। मैच के बाद सूर्यकुमार यादव ने कहा कि टीम पहगलाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों के परिजनो के साथ है। आपको बता दें कि भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से हराकर एशिया कप में लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। इस मुकाबले से पहले काफी विवाद हो रहा था और देश में इस मैच का बहिष्कार करने की मांग हो रही थी। लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने मुकाबला खेला और उसको करारी शिकस्त दी।
मैच के बाद सूर्यकुमार ने कहा कि मैं कुछ कहना चाहता हूं और यह मौका भी सही है। हम पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों के परिवार के साथ हैं और इनके साथ अपनी एकजुटता व्यक्त करते हैं। मैं यह जीत (पाकिस्तान के खिलाफ) मिली जीत को, हमारे सभी सशस्त्र बलों को समर्पित करता हूं जिन्होंने काफी बहादुरी दिखाई है। उम्मीद है कि वे आगे भी हमें प्रेरित करते रहेंगे और जब भी हमें उन्हें खुशी देने का मौका मिलेगा, हम उनके चेहरे पर हंसी लाते रहेंगे।
आपको बता दें कि सूर्यकुमार ने इस मैच में कप्तानी पारी खेली और 37 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के की मदद 47 रन बनाकर नाबाद लौटे। सबसे खास बात यह है कि सूर्या का 14 सितंबर को जन्मदिन था और दुबई स्टेडियम में दर्शक लगातार उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे थे। सूर्यकुमार ने कहा, शानदार अहसास और भारत के लिए एक बेहतरीन रिटर्न गिफ्ट है। इंसानी फितरत है कि जब आप इसके बारे में सोचते हैं तो यह आपके दिमाग में घूमता रहता है। आप जीतना जरूर चाहते हैं और जब आप जीत जाते हैं, तो आपके पास यह तैयार होता है। मैं हमेशा अंत तक टिके रहना चाहता था। पूरी टीम के लिए यह एक अन्य मुकाबले की तरह ही था। हमने सभी विपक्षी टीमों के लिए एक समान तैयारी की है। ऐसा ही कुछ महीने पहले भी हुआ था। टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर लय तय की। मैं हमेशा से ही स्पिनरों का फैन रहा हूं क्योंकि वे मध्य ओवर में खेल को नियंत्रित करते हैं।
मुकाबले की बात करें तो भारत ने एकतरफा अंदाज में पाकिस्तान को पटखनी दी और सात विकेट से मैच जीता। भारत ने पाकिस्तान को 25 गेंदों के शेष रहते हराकर टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 127 रन बनाए। जवाब में भारत ने 15.5 ओवर में तीन विकेट पर 131 रन बनाए और मैच अपने नाम कर लिया। भारतीय गेंदबाजों के बाद बल्लेबाजों ने भी निराश नहीं किया और आसानी टीम इंडिया को शानदार जीत दिलाई।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।