Hindi News
›
Video
›
Cricket
›
Shubman Gill Record: India set a new record, Shubman Gill broke 59 year old record
{"_id":"6890bdbcd670490d230ce264","slug":"shubman-gill-record-india-set-a-new-record-shubman-gill-broke-59-year-old-record-2025-08-04","type":"video","status":"publish","title_hn":"Shubman Gill Record: भारत ने स्थापित किया नया कीर्तिमान, शुभमन गिल ने तोड़ा 59 साल पुराना रिकॉर्ड","category":{"title":"Cricket","title_hn":"क्रिकेट","slug":"cricket"}}
Shubman Gill Record: भारत ने स्थापित किया नया कीर्तिमान, शुभमन गिल ने तोड़ा 59 साल पुराना रिकॉर्ड
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: सत्यम दुबे Updated Mon, 04 Aug 2025 07:33 PM IST
भारत ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। पहली बार किसी टेस्ट सीरीज में पांच भारतीय बल्लेबाजों ने 400 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। इस ऐतिहासिक उपलब्धि में कप्तान शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा, केएल राहुल, ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल शामिल रहे। वहीं, गिल ने वेस्टइंडीज के महान सर गैरी सोबर्स का 59 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया।
टीम इंडिया 1932 से टेस्ट क्रिकेट खेल रही है और 93 साल में पहली बार एक टेस्ट सीरीज में पांच भारतीय बल्लेबाजों ने 400+ रन बनाए हैं। इस लिस्ट में सबसे आगे रहे शुभमन गिल, जिन्होंने 10 पारियों में 754 रन ठोके। उनके बाद केएल राहुल ने 10 पारियों में 532 रन, रवींद्र जडेजा ने 516 रन, ऋषभ पंत ने सिर्फ सात पारियों में 479 रन और यशस्वी जायसवाल ने 10 पारियों में 411 रन बनाए। यह आंकड़े इस बात का प्रमाण हैं कि भारतीय बल्लेबाजों की निरंतरता और सामूहिक प्रदर्शन ने टीम को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। भारत ने अपने प्रदर्शन से न सिर्फ विरोधी टीम पर दबाव बनाया, बल्कि यह दिखाया है कि भारतीय क्रिकेट का भविष्य उज्ज्वल है।
इस सीरीज से पहले किसी क्रिकेट पंडित ने टीम इंडिया को पसंदीदा नहीं बताया था और कहा था कि इंग्लैंड की टीम सीरीज जीतेगी, लेकिन भारत के युवा खिलाड़ियों ने दमखम दिखा इंग्लिश टीम को कड़ी टक्कर दी। सीरीज के दौरान कुछ गलतियां हुईं और भारत को लीड्स और लॉर्ड्स में करीबी मुकाबले गंवाने पड़े। वरना टीम इंडिया सीरीज अपने नाम कर चुकी होती। कप्तान गिल ने इस सीरीज के दौरान सामने आकर नेतृत्व किया है और बल्ले से रन उगले हैं। उन्होंने इस सीरीज में कई रिकॉर्ड्स बनाए और तोड़े।
गिल ने वेस्टइंडीज के महान सर गैरी सोबर्स का 59 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। वह इंग्लैंड की धरती पर किसी एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी कप्तान बन गए हैं। गिल के 754 रन, सोबर्स के 722 रन से ज्यादा हैं। सोबर्स ने इतने रन बतौर कप्तान 1966 में इंग्लैंड दौरे पर बनाए थे। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ का नंबर आता है। स्मिथ ने साल 2003 में इंग्लैंड दौरे पर सीरीज में बतौर कप्तान 714 रन बनाए थे।
इतना ही नहीं, गिल एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा बाउंड्रीज (चौके-छक्के) लगाने वाले भारतीय भी बन गए। उन्होंने मौजूदा इंग्लैंड दौरे पर 97 बाउंड्रीज लगाईं। इनमें 85 चौके और 12 छक्के शामिल हैं। इस मामले में गिल ने यशस्वी का रिकॉर्ड तोड़ा। यशस्वी ने पिछले साल इंग्लैंड के भारत दौरे पर 94 बाउंड्रीज लगाईं थीं। वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ 85-85 बाउंड्रीज के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।