सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Egg vendor turns out to be the mastermind behind a fake job scheme in Durg, UP police arrest him

Durg: अंडे का ठेला लगाने वाले निकले फर्जी जॉब स्कीम के मास्टरमाइंड, यूपी पुलिस ने किया गिरफ्तार

अमर उजाला नेटवर्क, दुर्ग Published by: अमन कोशले Updated Sun, 14 Sep 2025 02:33 PM IST
विज्ञापन
सार

छावनी थाना क्षेत्र के दोनों भाइयों ने ऑनलाइन जॉब का झांसे में आकर फर्जीवाड़े का शिकार हो गए। दोनों भाइयों ने मिलकर कई लोगों को ठगी के वारदात को अंजाम दिया है। यूपी पुलिस ने दोनों भाई अंडे का ठेला लगाते थे, जहां से 11 सितंबर की रात को दोनों को हिरासत लेकर अपने साथ लेकर गई।

Egg vendor turns out to be the mastermind behind a fake job scheme in Durg, UP police arrest him
पुलिस के गिरफ्त में आरोपी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के छावनी थाना क्षेत्र के दो सगे भाई ऑनलाइन जॉब के झांसे में आकर फर्जीवाड़े में फंस गए और खुद भी कई लोगों को ठगी का शिकार बना डाला। यूपी पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर आंबेडकर नगर जिले के राजे सुल्तानपुर ले गई है, जहां उनके खिलाफ धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं।
loader
Trending Videos


छावनी थाना क्षेत्र के दोनों भाइयों ने ऑनलाइन जॉब का झांसे में आकर फर्जीवाड़े का शिकार हो गए। दोनों भाइयों ने मिलकर कई लोगों को ठगी के वारदात को अंजाम दिया है। यूपी पुलिस ने दोनों भाई अंडे का ठेला लगाते थे, जहां से 11 सितंबर की रात को दोनों को हिरासत लेकर अपने साथ लेकर गई। यूपी पुलिस ने इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को नहीं थी। 
विज्ञापन
विज्ञापन


शहर में दोनों भाइयों का अपरहण की अफवाह उड़ गया। पुलिस ने आनन फानन में अपहरण का मामला दर्ज का पतासाजी में जुट गई थी, लेकिन शाम को स्थानीय पुलिस को जानकारी मिली कि दोनों भाइयों का अपहरण नहीं हुआ है। जबकि यूपी पुलिस धोखाधड़ी के मामले में  उत्तरप्रदेश जिला आंबेडकर नगर राजे सुलतानपुर लेकर गई है जहां कंपनी खिलाफ अपराध दर्ज है।

जानकारी के अनुसार पिछले 5 महीने से एक भाई बी फॉर एफ माइक्रो फाइनेंस कंपनी से जुड़े हुए थे। और यूपी में कंपनी के खिलाफ दो मामला दर्ज है। इस मामले में दोनों भाई शुभम शाह और विष्णु शाह को गिरफ्तार कर ले गई है। विष्णु शाह को फर्जी कंपनी ने छग का एचआर हेड बनाया था जिसके बाद विष्णु मोबाइल के माध्यम से जॉब के लिए इंटरव्यू लेना और रिपोर्ट बनकर कंपनी को भेजने का काम करता था जबकि पैसे का लेन देन उसके पास नहीं था। 

अरेबियन कंपनी लोगों को विदेश भेजने के नाम पर ठगी करता था। इसी मामले में यूपी पुलिस विष्णु शाह को गिरफ्तार करने पहुंची थी जिसका विरोध उसका छोटा भाई शुभम शाह ने किया तो उसे भी पकड़कर अपने साथ ले गई। विष्णु शाह बीई और शुभम शाह पॉलिटेक्निक से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुका है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed