{"_id":"68c64e9264be66e55e0cc9f6","slug":"a-bungalow-worth-1-25-crore-was-built-in-bilaspur-in-name-of-wife-and-female-acquaintance-using-black-money-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"गांजा तस्कर की काली कमाई का राजफाश: बिलासपुर में पत्नी और महिला परिचित के नाम पर बनाए 1.25 करोड़ के दो बंगले","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
गांजा तस्कर की काली कमाई का राजफाश: बिलासपुर में पत्नी और महिला परिचित के नाम पर बनाए 1.25 करोड़ के दो बंगले
अमर उजाला नेटवर्क, बिलासपुर
Published by: अमन कोशले
Updated Sun, 14 Sep 2025 10:41 AM IST
विज्ञापन
सार
बिलासपुर पुलिस ने जांच में पाया कि गांजा तस्कर ने नशे की काली कमाई से करीब सवा करोड़ के दो आलीशान बंगले खड़े कर दिए थे। ये बंगले उसने अपनी पत्नी और एक महिला परिचित के नाम पर बनवाए थे।

गांजा तस्कर की काली कमाई का राजफाश
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
नशे के कारोबार से अमीरी के सपने बुनने वाले गांजा तस्कर की करतूत का बड़ा खुलासा हुआ है। बिलासपुर पुलिस ने जांच में पाया कि गांजा तस्कर ने नशे की काली कमाई से करीब सवा करोड़ के दो आलीशान बंगले खड़े कर दिए थे। ये बंगले उसने अपनी पत्नी और एक महिला परिचित के नाम पर बनवाए थे। अब पुलिस ने दोनों संपत्तियों को सीज करने की कार्रवाई शुरू कर दी है और प्रकरण को मुंबई सफेमा कोर्ट भेजा गया है।
एसएसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर पूर्व में पकड़े गए NDPS मामलों के आरोपियों की संपत्ति की गुप्त जांच की जा रही थी। इसी दौरान सिविल लाइन सीएसपी निमितेश सिंह परिहार और सिरगिट्टी टीआई किशोर केवट की टीम ने गांजा तस्कर अजय चक्रवर्ती उर्फ अज्जू की संपत्तियों का ब्योरा खंगाला।
अजय चक्रवर्ती मूलतः जबलपुर का रहने वाला है और वर्तमान में सिरगिट्टी भवानी नगर में रहता है। उसके नाम पर कोई वैध आय का स्रोत नहीं मिला। बावजूद इसके उसने पत्नी और एक महिला परिचित के नाम पर सिरगिट्टी आवासपारा और भवानी नगर में दो आलीशान बंगले खड़े कर लिए। इनकी कीमत लगभग 1.25 करोड़ रुपए आंकी गई है। पुलिस ने अजय चक्रवर्ती की संपत्तियों को अवैध घोषित करते हुए केस फाइल कर मुंबई सफेमा कोर्ट भेजा है। कोर्ट से आदेश मिलते ही दोनों बंगलों को सीज कर लिया जाएगा।
एसएसपी रजनेश सिंह ने साफ शब्दों में कहा कि नशे का धंधा करने वालों को हर हाल में जड़ से खत्म करेंगे। ये समाज और युवाओं के दुश्मन हैं। इनके कारण युवा पीढ़ी नशे में फंसकर अपना भविष्य बर्बाद कर रही है और अपराध की ओर बढ़ रही है। पुलिस की एंड-टू-एंड कार्रवाई ऐसे माफियाओं को ध्वस्त करने तक जारी रहेगी।"

Trending Videos
एसएसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर पूर्व में पकड़े गए NDPS मामलों के आरोपियों की संपत्ति की गुप्त जांच की जा रही थी। इसी दौरान सिविल लाइन सीएसपी निमितेश सिंह परिहार और सिरगिट्टी टीआई किशोर केवट की टीम ने गांजा तस्कर अजय चक्रवर्ती उर्फ अज्जू की संपत्तियों का ब्योरा खंगाला।
विज्ञापन
विज्ञापन
अजय चक्रवर्ती मूलतः जबलपुर का रहने वाला है और वर्तमान में सिरगिट्टी भवानी नगर में रहता है। उसके नाम पर कोई वैध आय का स्रोत नहीं मिला। बावजूद इसके उसने पत्नी और एक महिला परिचित के नाम पर सिरगिट्टी आवासपारा और भवानी नगर में दो आलीशान बंगले खड़े कर लिए। इनकी कीमत लगभग 1.25 करोड़ रुपए आंकी गई है। पुलिस ने अजय चक्रवर्ती की संपत्तियों को अवैध घोषित करते हुए केस फाइल कर मुंबई सफेमा कोर्ट भेजा है। कोर्ट से आदेश मिलते ही दोनों बंगलों को सीज कर लिया जाएगा।
एसएसपी रजनेश सिंह ने साफ शब्दों में कहा कि नशे का धंधा करने वालों को हर हाल में जड़ से खत्म करेंगे। ये समाज और युवाओं के दुश्मन हैं। इनके कारण युवा पीढ़ी नशे में फंसकर अपना भविष्य बर्बाद कर रही है और अपराध की ओर बढ़ रही है। पुलिस की एंड-टू-एंड कार्रवाई ऐसे माफियाओं को ध्वस्त करने तक जारी रहेगी।"