{"_id":"68c3aee98f5639dc0000342f","slug":"truck-full-of-17-buffaloes-caught-two-dead-and-2-injured-animal-smuggler-arrested-police-in-chhattisgarh-2025-09-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bilaspur: छत्तीसगढ़ से यूपी कत्लखाना ले जाए जा रहे 17 भैंसों से भरा ट्रक पकड़ा, 2 मृत, 2 घायल, तस्कर गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bilaspur: छत्तीसगढ़ से यूपी कत्लखाना ले जाए जा रहे 17 भैंसों से भरा ट्रक पकड़ा, 2 मृत, 2 घायल, तस्कर गिरफ्तार
अमर उजाला नेटवर्क, बिलासपुर
Published by: अमन कोशले
Updated Fri, 12 Sep 2025 10:56 AM IST
विज्ञापन
सार
बिलासपुर जिले के रतनपुर पुलिस ने 17 भैंसों से भरे ट्रक को पकड़कर पशु तस्करी के बड़े मामले का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने उत्तरप्रदेश के लिए रवाना हो रहे ट्रक को पीछा कर रोका, जिसमें दो भैंस मृत और दो गंभीर हालत में मिली।

17 भैंसों से भरा ट्रक पकड़ा, दो की मौत और 2 घायल, पशु तस्कर गिरफ्तार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बिलासपुर जिले के रतनपुर पुलिस ने 17 भैंसों से भरे ट्रक को पकड़कर पशु तस्करी के बड़े मामले का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने उत्तरप्रदेश के लिए रवाना हो रहे ट्रक को पीछा कर रोका, जिसमें दो भैंस मृत और दो गंभीर हालत में मिली। घटना के बाद पुलिस ने मौके पर मौजूद एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं वाहन चालक मौके से फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार, 10 सितंबर की रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि रायपुर-बिलासपुर राष्ट्रीय मार्ग से एक ट्रक बिना चारा-पानी दिए मवेशियों को ठूंसकर उत्तरप्रदेश के कत्लखाने की ओर ले जा रहा है। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने रतनपुर क्षेत्र में घेराबंदी कर ट्रक को रोका।
जांच में ट्रक से 17 भैंसा मिले जिसमें दो घायल और दो मृत मिले। सभी मवेशियों को बेहद अमानवीय तरीके से भरा गया था। मौके पर मौजूद आरोपी ने अपना नाम शाहरूख कुरैशी निवासी दढ़ी हसनपुर थाना चुसाना, जिला शामली, उत्तरप्रदेश बताया। जब उससे मवेशियों की खरीद-बिक्री और परिवहन से जुड़े वैध दस्तावेज मांगे गए तो वह कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाया।
पुलिस ने आरोपी का मेमोरेण्डम कथन लिया जिसमें उसने अपने साथियों के साथ मिलकर तस्करी की बात कबूल की। पुलिस ने मौके से कुल 17 मवेशी (कीमत करीब 5.95 लाख), ट्रक (कीमत 10 लाख), और दो मोबाइल फोन (कुल कीमत 14 हजार) जब्त किए। कुल ज़ब्ती की कीमत लगभग 16.09 लाख रुपये आंकी गई है। फिलहाल आरोपी पर छत्तीसगढ़ कृषक पशु परीरक्षण अधिनियम की धारा 4, 6, 10 और पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11 के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Trending Videos
जानकारी के अनुसार, 10 सितंबर की रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि रायपुर-बिलासपुर राष्ट्रीय मार्ग से एक ट्रक बिना चारा-पानी दिए मवेशियों को ठूंसकर उत्तरप्रदेश के कत्लखाने की ओर ले जा रहा है। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने रतनपुर क्षेत्र में घेराबंदी कर ट्रक को रोका।
विज्ञापन
विज्ञापन
जांच में ट्रक से 17 भैंसा मिले जिसमें दो घायल और दो मृत मिले। सभी मवेशियों को बेहद अमानवीय तरीके से भरा गया था। मौके पर मौजूद आरोपी ने अपना नाम शाहरूख कुरैशी निवासी दढ़ी हसनपुर थाना चुसाना, जिला शामली, उत्तरप्रदेश बताया। जब उससे मवेशियों की खरीद-बिक्री और परिवहन से जुड़े वैध दस्तावेज मांगे गए तो वह कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाया।
पुलिस ने आरोपी का मेमोरेण्डम कथन लिया जिसमें उसने अपने साथियों के साथ मिलकर तस्करी की बात कबूल की। पुलिस ने मौके से कुल 17 मवेशी (कीमत करीब 5.95 लाख), ट्रक (कीमत 10 लाख), और दो मोबाइल फोन (कुल कीमत 14 हजार) जब्त किए। कुल ज़ब्ती की कीमत लगभग 16.09 लाख रुपये आंकी गई है। फिलहाल आरोपी पर छत्तीसगढ़ कृषक पशु परीरक्षण अधिनियम की धारा 4, 6, 10 और पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11 के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।