{"_id":"68c657eb410e21ec00010751","slug":"elephant-vandalised-the-village-at-night-villagers-in-panic-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Korba News: आधी रात में गांव में दंतैल हाथी ने जमकर मचाया उत्पात, दुकान-मकान तोड़े; दहशत में ग्रामीण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Korba News: आधी रात में गांव में दंतैल हाथी ने जमकर मचाया उत्पात, दुकान-मकान तोड़े; दहशत में ग्रामीण
अमर उजाला नेटवर्क, कोरबा
Published by: विजय पुंडीर
Updated Sun, 14 Sep 2025 11:21 AM IST
विज्ञापन

Korba News
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले की ग्राम पंचायत पसान बस्ती में शनिवार की रात को एक दंतैल हाथी घुस आया। जिससे वहां के निवासियों में खौफ का माहौल बन गया। हाथियों ने तीन घंटे तक बस्ती में विचरण किया और ग्रामीणों के घर, दीवार, लोहे की शटर, बाइक एवं कार को निशाना बनाया। लोग अपनी जान बचाने के लिए डरकर अपनी घरों की छतों पर चढ़ गए।

Trending Videos
पसान के वार्ड नं 08 के पंच की कार को हाथी ने क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद वही एक किसान के घर के बाहर खड़ी बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया इस घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल देखा गया और लोग रात भर जागते रहे। वहीं, हॉस्पिटल की स्टॉफ नर्स के एक आटा चक्की की दुकान का शटर तोड़कर हाथी अंदर घुसा और धान को खा गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्रमीणो ने बताया कि हाथी गांव के अंदर बस्ती में जैसे ही घुसा वैसे ही उसकी दहाड़ सुनकर कर हड़कंप मच गया। हाथी को भगाने में वन विभाग के कर्मियों के साथ प्रयास किया जा रहा था हाथी के पीछे पूरे बस्ती वाले भाग रहे थे। हाथी ने भी दहाड़ते हुए ग्रामीणों को दौड़ाया। कई बार ग्रामीण बाल-बाल बच गए। हाथी ने गांव में लोगों के घरों में नुकसान के साथ-साथ फसल को भी काफी नुकसान पहुंचाया है।
पसान के डिप्टी रेंजर ईश्वर दास मानिकपुरी ने बताया कि शनिवार की बीती रात पसान क्षेत्र में विचरण कर रहा दंतैल जो पसान बस्ती प्रवेश कर रहा था, उसे जंगल की ओर खदेड़ा गया। सिर्फ आटा चक्की के शटर को कुछ नुकसान पहुंचा। हाथी पर नजर रखी गई है।